Meaning In Hindi

  • Full Form »
  • Ph.D full form: (पीएचडी क्या...... »

Ph.D full form: (पीएचडी क्या है, कैसे करें, योग्यता, प्रक्रिया) PHD full form in Hindi

अपने नाम में Dr (Doctor) लगाने वाला हर व्यक्ति रोगों का इलाज करने वाला चिकित्सक यानी डॉक्टर नहीं हो सकता है बल्कि Ph.D किया हुवा व्यक्ति भी अपने नाम में Dr. लगा सकते हैं और लगाते भी हैं। Ph.D किसी विषय में दिए जाने वाली उच्चतम सबसे प्रचलित डिग्री है। यह डिग्री किसी विषय के अध्ययन के निश्चित पाठ्यक्रम के बाद प्रदान की जाती है। चूंकि Ph.D एक अर्जित research डिग्री है, इसलिए छात्रों को original research करना चाहिए जो ज्ञान की सीमाओं को विस्तृत कर सके।

PHD full form in Hindi

दरअसल Ph.D एक अकादमिक डिग्री है जो धारक को अपने चुने हुए विषय को विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाने की योग्यता प्रदान करती है।  एक Ph.D धारक doctorate उपाधि का प्रयोग करता है, यानी वह अपने नाम के आगे ‘Dr.’ लगाता है। 

Ph.D क्याहै , Ph.D का फुल फॉर्म ( Ph.D full form in Hindi ) क्या है, इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है, Ph.D की डिग्री पाने पर आपके लिए करियर के कौन से रास्ते खुल जाते हैं – इन विषयों के बारे में जानने के लिए इस article को अंत तक पढ़ते रहिये।  

Ph.D full form: What is Ph.D? (Ph.D क्या है) | PHD ka full form

English में Ph.D का full form है: Doctor of Philosophy

Hindi में Ph.D का full form है: डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी 

Ph.D के नाम में Philosophy शब्द ज़रूर आता है पर Ph.D का विषय सिर्फ Philosophy तक ही सीमित नहीं है। एक छात्र किसी भी अकादमिक विषय में यह डिग्री हासिल कर सकता है। यहाँ Philosophy शब्द यूनानी शब्द ‘Philosophia’ से लिया गया है जिसका शाब्दिक अर्थ ‘love of wisdom ’ है।  

आशान शब्दों में कहूँ तो Ph.D विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सबसे उच्चतम शैक्षणिक डिग्री है जिसे प्राप्त कर कोई भी क्षात्र कॉलेज प्रोफेसर या शोधकर्ता के रूप में कैरियर बना सकता है।

परन्तु जैसा की मैंने बताया यह सबसे उच्चतम डिग्री है इसलिए इसे प्राप्त करना भी काफी कठिन है यानि काफी परिश्रम की आवश्यकता होती है।

Ph.D करने के लिए क्षात्र को किसी एक चुने हुवे विषय को पढना होता है, उसमे एक्सपर्ट बनना पड़ता है या यू कहिये की उस विषय में महारत हासिल करनी होती है।

  • पढ़ें : UPSC full form in Hindi

How does one get a Ph.D in India? (भारत में कोई Ph.D कैसे प्राप्त कर सकता है?)

Ph.D की डिग्री हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में master’s degree लेनी होगी। MA, MCom, MSc,  MBA, MPhil, PGDM, PGPM  – चाहे कोई भी master’s degree हो, पर इसके बिना आप भारत में Ph.D के लिए apply नहीं कर पाएंगे। आप अपने विशेषज्ञता क्षेत्र (specialized field) में Ph.D  कर सकते हैं, यानी जिस क्षेत्र में आपने master’s degree की है।

इससे पहले की हम Ph.D में भर्ती होने की प्रक्रिया पर बात करें, आइए कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों पर एक नज़र डालते हैं जो Ph.D की डिग्री प्रदान करते हैं। 

  • University of Calcutta
  • Jadavpur University, Kolkata
  • University of Delhi 
  • IGNOU Delhi
  • SRM University Chennai 
  • AIIMS Delhi 
  • Christ University, Bangalore
  • Indian Institute of Management (IIM)
  • Indian Institutes of Information Technology (IIIT)
  • Indian Institute of Technology (IIT)
  • IISc Bangalore 
  • ICT Mumbai 

भारत में और भी कई कॉलेज और विश्वविद्यालय  हैं जो Ph.D प्रदान करते हैं। 

  • पढ़ें : SSC full form in Hindi

Qualifications to apply for Ph.D (Ph.D के लिए आवेदन करने की योग्यता):

  • उम्मीदवारों के लिए full time स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। 
  • उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से full-time master’s degree (MA, MCom, MSc,  MBA, MPhil, PGDM, PGPM) हासिल करनी होगी। आम तौर से correspondence पर master’s degree करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाती है। 
  • Master’s degree में कम से कम 55% अंक प्राप्त करना या समकक्ष grade points प्राप्त करना आवश्यक है। SC/ST/OBC को marks में छूट मिलती है। 
  • उम्मीदवार को SLET/NET/JRF परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। National Testing Agency (NTA) NET/JRF परीक्षा का संचालन करती है, जो एक भारतीय विश्वविद्यालय में Ph.D कार्यक्रम में नामांकन के लिए छात्र की योग्यता निर्धारित करती है।
  • कभी-कभी उम्मीदवारों को Ph.D कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय / कॉलेज द्वारा अनिवार्य Ph.D entrance examination उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।
  • कुछ भारतीय विश्वविद्यालयों/कॉलेजों को प्रासंगिक कार्य अनुभव (relevant work experience) की आवश्यकता होती है।

Ph.D. admission procedure (Ph.D की प्रवेश प्रक्रिया):

  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन  तरीके से  आवेदन कर सकते हैं ।
  • विश्वविद्यालय/कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन Ph.D admission form भरें। भरने से पहले, विश्वविद्यालय/कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर eligibility criteria की अच्छे से जांच कर लें। यदि आप eligibility criteria को fulfil नहीं करते हैं तो आपका admission form reject हो जाएगा। 
  • ऑनलाइन admission form को पूरा भरने के बाद, सभी आवश्यक दस्तावेजों को भेज दें। 
  • इन सब औपचारिकताओं के बाद आपको कॉलेज/विश्वविद्यालय के entrance test में हिस्सा लेना होगा। 
  • Entrance test में पास होने पर आपको interview के लिए बुलाया जायेगा। आपका Ph.D admissionआपके entrance test और interview, दोनों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। 
  • सभी राउंड पास कर लेने पर आपको विश्वविद्यालय/कॉलेज में आपके चुने हुए विषय पर एक पद दिया जाएगा। 

Some of the Ph.D entrance tests in India are named below (भारत में कुछ Ph.D प्रवेश परीक्षाओं के नाम नीचे दिए गए हैं):

  • AIIMS Ph.D Entrance Exam
  • BHU Research Entrance Test
  • IISc Ph.D Entrance Exam

ऐसे अनेक प्रवेश परीक्षाएं हैं जिनके द्वारा Ph.D उम्मीदवारों की विश्वविद्यालय/कॉलेज में भर्ती की जाती है। 

Career options after earning a Ph.D. (Ph.D. अर्जित करने के बाद करियर options):

विश्वविद्यालय में पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करने के साथ-साथ एक Ph.D. धारक medical research centers; public sector and science communication; chemical research centers and laboratories; accountancy, data science or consultancy; construction, environmental protection, mineral surveying; pharmaceuticals, genomics or clinical care; management consultancy, finance or aeronautics जैसे विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ें:

  • MSP full form in Hindi
  • GDP full form in Hindi

Ph.D full form ni Hindi: Conclusion

मानता हूँ की पीएचडी करने में टाइम और मेहनत दोनों लगता है पर यह एक सर्वोच्च डिग्री है इस बात को आपको भूलना नहीं चाहिए। आप अपने चुनिंदे विषय में अच्छे से जानकारी प्राप्त करके Ph.D की डिग्री ले सकते हैं। परन्तु Ph.D करने के लिए आपको इसके बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी होनी ही चाहिए।

इस लेख में मैंने आपको Ph.D की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस किया है जैसे  Ph.D kya hai ,  Ph.D ka full form  ( Ph.D full form in Hindi ),  Ph.D कैसे करें, पीएचडी करने के लिए योग्यता, प्रक्रिया की जानकारी आदि।

अंत में मैं आप से यही कहना चाहूँगा की अगर आपको  Ph.D full form ,   what is Ph.D in Hindi  वाली यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करें। अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

cisf full form

Leave a Comment जवाब रद्द करें

Focusonlearn

PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे

Whatsapp Group
Telegram channel

शिक्षा के क्षेत्र में महानता हासिल करना अपने आप में एक अनोखा काबिलियत है, PhD एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शिक्षण शैली में महानता प्राप्त करने का अवसर मिलता है. शिक्षा के महान दर्शनिक को PHD कि डिग्री से नवाजा जाता है.

यह उपाधि ऐसे उम्मीदवार को दी जाती है जिसमें विशेष गुण निहित होता है. इस डिग्री को प्राप्त करने के कई अवसर मिलते हैं,  कभी-कभी महान उद्देश्य को पूरा करने के बाद इस डिग्री से उम्मीदवार को नवाजा जाता है और कोर्स के माध्यम से भी किसी विशेष क्षेत्र में PhD की डिग्री प्राप्त किया जा सकता है.

करियर के दृष्टिकोण से PhD सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है क्योंकि इस उपाधि से सम्मानित उम्मीदवार किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता हासिल किए होते हैं इसलिए किसी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करना उनकी प्राथमिकता होती है.

Table of Contents

PHD क्या है पूरी जानकारी

पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पूरा करने की पुर्णतः कोशिश करते है.

पीएचडी की डिग्री सभी विषयों में उपलब्ध हैं और आम तौर पर एक व्यक्ति को प्राप्त होने वाली सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री का उच्चतम स्तर है.  PhD कोर्स आमतौर पर तीन साल की अवधि का होता है जो उम्मीदवारों को अधिकतम पांच से छह वर्ष के अंतराल में कोर्स पूरा करना होता है.

  • BCA क्या है और कैसे करे
  • MBA कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी

हालांकि, Ph.D कोर्स की अवधि एक संस्थान से दूसरे में भिन्न हो सकती है जो पूरी तरह इंस्टीट्यूट के सिलेबस और प्राथमिकता पर निर्भर करता है.

PHD डिग्री मुख्यतः उन लोगों के लिए है जो अपने विशेषज्ञता को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक बनाना चाहते हैं. 

डॉक्टरेट एक विशेष योग्यता है जो डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करता है. यह उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको उन्नत कार्य करने की आवश्यकता होती है जो आपके चुने हुए विशेष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है. संभवतः ऐसा करने से आपको ‘डॉक्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया जाता है

Doctor of Philosophy Course Highlights

PhD Full FormDoctor of Philosophy
PhD Duration4-6 वर्ष
PhD Degree Requirementscoursework
presentation
submission of progress reports
defence of thesis
PhD AdmissionDirect Admission Or
entrance exams
PhD CoursesPhD in Physics
PhD computer science
Phd in Psychology
PhD in History
PhD in Business Administration
PhD in engineering
Phd in Economics
PhD in Nursing 
Online PhD ProgramIGNOU
IISc Bangalore
Dr. BR Ambedkar Open University Hyderabad
Madhya Pradesh Bhoj Open University
Fully Funded PhD ProgramsStudents need to clear UGC NET exam to get funded by the government
PhD in IndiaIITs, IISc, Jadavpur University, Delhi University, JNU

Ph.D. किसे करना चाहिए?

  • अपने विषय/वस्तु में रिसर्च करने की आदि व्यक्ति
  • अपने रिजल्ट एकत्र करने में माहिर व्यक्ति
  • थीसिस लिखने और रिसर्च करने वाला 
  • प्रोफेसर बनाने के इच्छुक व्यक्ति  

Ph.D के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को पीएचडी करने के योग्य होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ मास्टर डिग्री की भी आवश्यकता होती है. 

पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को एक विषय में गहन अध्ययन के साथ-साथ Smart Study करने की आवश्यकता होती है, इसलिए उम्मीदवारों को पीएचडी का पढ़ाई करते समय बेहद कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ आवश्यक कौशल और समर्पण की आवश्यकता होती है.

  • 12th और ग्रेजुएशन अनिवार्य
  • पोस्टग्रेजुएट यानि मास्टर डिग्री 55% के साथ अनिवार्य
  • अच्छी लेखन क्षमता
  • रिसर्च में इक्छुक व्यक्ति
  • अंग्रेजी स्किल
  • हार्ड वोर्किंग

आवश्यक स्किल्स:

  • Inquisitive
  • Good at research
  • Hard-working
  • Good writing capacity
  • Self-motivated
  • Keen observer

Ph.D का फुल फॉर्म

पीएचडी एक लैटिन शब्द है जिस का संक्षिप्त रूप पीएचडी होता है एवं अंग्रेजी में फुल फॉर्म (डॉक्टर आफ फिलासफी) “Doctor of Philosophy” होता है जो “ दर्शन शब्द ” अपने मूल ग्रीक अर्थ को दर्शाता है

Ph.D में एडमिशन प्रक्रिया 

उम्मीदवार Ph.D कोर्स करने के लिए तभी योग्य होते है यदि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री एक समान कोर्स / क्षेत्र / स्ट्रीम में पूरी की है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं

कुछ कॉलेज यह भी निर्देश करते हैं कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा पेशकश की गई पीएचडी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए एक एमफिल (MPhil) पूरा करना होगा. 

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET, GATE, JEST की प्रवेश परीक्षा को क्लियर किए है, उन्हें आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने के दौरान फ़ेलोशिप की पेशकश की जाती है.  इसके अलावा, इग्नू और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय भी अपने साथ पीएचडी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं. 

महत्वपूर्ण Ph.D की एंट्रेंस एग्जाम 

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • JNU PhD Entrance
  • NIPER PhD Entrance Exam
  • AIIMS PhD Entrance Exam

Ph.D कोर्स फ़ीस

पीएचडी कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट एवं संस्थान के अनुरूप अलग अलग होता है,  सरकारी संस्थान की फ़ीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में कम होता है. पीएचडी कोर्स मुख्यतः 3 वर्ष का होता है जो  6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. 

 कॉलेज, इंस्टीट्यूट इस कोर्स की फीस समेस्टर या  वार्षिक अवधी का अनुशार मांग करते हैं. प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीएचडी कोर्स की  न्यूनतम फ़ीस 20000 से 30000 के करीब तथा अधिकतम फ़ीस 30000 से 50000 के बीच होता है.

जबकी सरकारी संस्थान में न्यूनतम फ़ीस 15000 से 25000 के बीच तथा अधिकतम फ़ीस 40000 तक होता है.

Institute TypeMinimum FeeMaximum Fee
Private CollegeNIR 7,500NIR 7 lakh
Public CollegeNIR 3,500NIR 3 lakh

अवश्य पढ़े, B.Ed कैसे करे योग्यता एवं करियर

Ph.D सुब्जेस्ट्स

पीएचडी की डिग्री निम्नलिखित विषय में हासिल किया जा सकता है वर्तमान समय में नीचे दिए गए विषय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, लोकप्रियता की वजह से ही नहीं बल्कि समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  इसलिए निम्न विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की अवसर आसानी पा सकते हैं.

  • Ph.D. in English
  • Ph.D. in Social Sciences
  • Ph.D. in Public and Economic Policy
  • Ph.D in Humanities & Social Sciences
  • Ph.D in Humanities and Life Sciences
  • Ph.D in Psychology
  • Ph.D in Arts
  • Ph.D in International Relations and Politics
  • Ph.D in Physiology
  • Ph.D in Public Policy
  • Ph.D in Literature
  • Ph.D in Chemistry
  • Ph.D in Clinical Research
  • Ph.D in Science
  • PhD in Bioscience
  • PhD in Bioinformatics
  • PhD Biotechnology
  • PhD in Mathematical and Computational Sciences
  • PhD in Environmental Science and Engineering
  • PhD in Applied Chemistry & Polymer Technology
  • PhD in Applied Sciences
  • PhD Zoology
  • PhD in Physics
  • PhD in Basic and Applied Sciences
  • Phd in Mathematics
  • PhD in Zoology
  • PhD in Commerce Management
  • PhD in Accounting and Financial Management

सामान्य प्रश्न: FAQs

पीएचडी एक  स्नातकोत्तर डॉक्टरेट डिग्री है, इस डिग्री को वैसे स्टूडेंट को प्रदान किया जाता है, जो किसी एक सब्जेक्ट में अध्ययन करते है. इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन में सकता है.

पीएचडी में बहुत सारे विषय होते है, क्योंकि इस कोर्स में किसी एक विषय पर अध्ययन किया जाता है. अर्थात, आप किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ पीएचडी कर सकते है.

सरकारी कॉलेजों में पीएचडी की फीस लगभग 15-20 या 30 हज़ार रुपए तक होता है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों में पीएचडी की फीस 5 – 6 लाख रुपए तक हो सकता है.

1 thought on “PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे”

Thanks you.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

PhD Full Form Meaning in Hindi

PhD Kya Hota Hai? पीएचडी कैसे करें? Ph.D Full Form Meaning in Hindi

आपने कई लोगों को आपने नाम के पहले Dr (डॉक्टर) लिखते हुए देखा होगा, और असल में वे डॉक्टर होते भी नहीं है। सामान्यतः डॉक्टर का मतलब हम चिकित्सक समझते हैं, जो मेडिकल डॉक्टर होता है। और जो लोग बिना डॉक्टरी किए Dr का प्रयोग करते हैं तो वो doctorate degree होता है, जो PhD करने के बाद आपको मिलती है। आइए जानते हैं कि PhD Kya Hota Hai? PhD Kaise Kare?

Table of Contents

PhD Full Form in Hindi

PhD का full form होता है Doctor of Philosophy जिसे संक्षेप में D.Phil भी कहा जाता है।

Ph.D Kya Hota Hai?

PhD एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसमें आपको किसी एक विषय में संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है यानी आप उस विषय में गहन अध्ययन करते हैं। इस doctorate degree कोर्स को करने के बाद आप किसी एक विषय में expert बन सकते हैं। इसको पूरा करने में 3-5 साल का समय लगता है।

Ph.D करने के लिए आपने जिस भी विषय में Master Degree प्राप्त किया है उसी विषय में आप PhD करें ताकि आपको आगे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसकी परीक्षा को UGC NET  द्वारा आयोजित किया जाता है।

Educational Qualification for PhD   Course

पीएचडी करने के लिए स्नातक या मास्टर की डिग्री होना जरूरी है जिसमें कम से कम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है। सभी कॉलेजों में अलग – अलग मार्क्स माँगे जाते हैं। तथा College और University के द्वारा आयोजित की जानेवाले प्रवेश-परीक्षा को पास करना होगा।

PhD में Admission कैसे लें?

PhD कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए College तथा University के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है। अगर आपको PhD में नामांकन करवाना है तो आपको इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको Online Apply करना है। परीक्षा में भाग लेने के बाद आपके नंबर के अनुसार आपको College दिया जाएगा। यदि आपको सरकारी College में नामांकन करवाना है तो आपको प्रवेश परीक्षा में आच्छे नंबर से पास होना पड़ेगा।

Ph.D Course List 

StreamsPhD course
Science
Arts
Medical
Engineering
Management )
Pharmacy
Commerce
Agriculture
Law
Mass communications
Architecture
Education
Veterinary sciences
Paramedical
Dental )
Design
Computer applicationsPhD ( )
Hotel managementPhD (Hospitality)

PhD ki Fees Kitni Hai?

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो लगभग 50 – 70 हजार रुपये के बीच में लग सकती हैं लेकिन यदि हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग कोर्स कर अनुसार लिया जाता है लेकिन एक अनुमानित औसत के अनुसार Private College की फीस लगभग 2-3 लाख रुपये है।

Career Options after PhD

PhD करने के बाद आपके सामने करियर बनाने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद सबसे ज्यादा माँग प्रोफेसर की जॉब में होती है। इसके साथ रिसर्च सेंटर में भी नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी पद पर सलाहकार विभाग में भी कम कर सकते हैं।

PhD Karne ke Phayde

  • PhD करने के बाद आप किसी एक विषय में expert बन सकते हैं।
  • Ph.D एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है जिससे आपको समाज में काफी सम्मान मिलता है।
  • पीएचडी की डिग्री आपको किसी ख़ास विषय में गहन अध्ययन करने के बाद मिलती है, तो इस प्रकार आप उस विषय में माहिर बन जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: JNU me Admission Kaise Milta Hai?

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

पीएचडी क्या है क्यों और कैसे करे | What Is Phd Full Form In Hindi

What Is Phd Full Form In Hindi | पीएचडी क्या है क्यों और कैसे करे :  जीवन में हर कोई बड़ा बनना चाहता है अपने नाम को ऊपर उठाना चाहता है. अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाना हर किसी को अच्छा लगता होगा.

मगर यह थोड़ा कठिन भी हैं, क्योंकि इसके लिए आपके पास Doctoral Degree अर्थात पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए, तभी आप ऐसा करने में कामयाब हो पाएगे,

यदि आपकों नही पता कि phd ki full form क्या होती है PhD information की तलाश कर रहे है तो आप सभी जगह पर है हम आपको यहाँ phd in hindi में इस कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

पीएचडी क्या है क्यों और कैसे करे | What Is Phd Full Form In Hindi

पीएचडी क्या है पूरी जानकारी (What is Phd information in hindi):  भारत में पीएचडी बेहद प्रसिद्ध कोर्सेज़ में गिना जाता है जिसके लिए न केवल गहन अध्ययन की जरूरत होती है बल्कि आपको बहुत सा समय भी देना पड़ता हैं. इतना सब कुछ करने के बाद लोग अपने नाम के साथ डॉ (Dr) का तमगा लगा पाते हैं. 

Full Form of Ph.D, How to do Ph.D,  Ph.D In india, Eligibility Criteria for Ph.d ये बहुत से सवाल है जो PhD Course information से जुड़े हुए है.

यानि पीएचडी क्या है, पीएचडी कैसे करे, पीएचडी की फीस, पीएचडी में कितना समय लगता है, पीएचडी के बाद क्या बनते है इन तमाम सवालों के जवाब आपकों इस लेख के जरिये देने का प्रयास किया गया हैं.

पीएचडी की फुल फॉर्म phd long form पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of Ph.D)

पीएचडी (PhD) की फुल फॉर्म है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) जिन्हें हम phd या P.HD भी कहते है. यह डिग्री स्कूली तथा कॉलेज शिक्षा पूरी होने के बाद ही की जाती है.

यह एक विषय क्षेत्र में पढ़ाई के लिहाज से आखिरी पड़ाव है जहाँ पहुचकर आप सम्बन्धित विषय के ज्ञाता बन जाते है तथा आपके नाम के आगे डॉक्टर जुड़ जाता है.

कॉलेज या स्कूल के व्याख्याता बनने के लिए पीएचडी की डिग्री पास करनी होती है, यह तीन साल का कोर्स होता है.

मगर इसमें एंट्री करना तथा इसे पार करना बेहद कठिन है मगर असम्भव जैसी कोई बात नहीं है हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स इसे प्राप्त करते हैं. यदि आप बाहरवी में है

अथवा स्नातक कर रहे है तो आपकों ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप जिस विषय में रूचि रखते है उसी में ही मास्टर डिग्री करे तथा इसे अच्छे मार्क्स के साथ क्लियर करे जिससे आगे जाकर आपके लिए पीएचडी की राह आसान हो सके.

अब तक आप Phd Full Form और कोर्स के बारे में बेसिक जानकारी पा चुके होंगे, अब आपकों इस कोर्स के बारे में विस्तार से चरणवार बताते है कि कोई व्यक्ति यदि पीएचडी करना चाहता है तो उन्हें किन किन चरणों से होकर गुजरना पड़ता हैं.

पीएचडी के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Ph.d Degree Course)

कुछ साधारण व कुछ असाधारण योग्यताएं भी है जो आपके पास पीएचडी के एंट्रेस एग्जाम देने से पूर्व होनी चाहिए,

इसमें पहली कड़ी यह है कि आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते है माना कि आप इतिहास में पीएचडी करना चाहते है इसके लिए बाहरवीं में आपके इतिहास होनी.

चाहिए इसके बाद बीए और एमए भी इतिहास विषय में ही होना चाहिए, विषय चुनते समय अपनी रूचि का भी ख्याल रखे जो आपके लिए आगे जाकर मददगार साबित होगा.

आपकी ग्रेजुएशन क्लियर होनी चाहिए, साथ ही सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए, इसके अलावा पीएचडी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में निर्धारित मापदंडों के अनुसार अंक अर्जित होने चाहिए,

कई बार यह 55 से 65 प्रतिशत के मध्य ही रहता हैं. अब हम आगे जानेगे कि आपकों पीएचडी क्यों करनी चाहिए इसके फायदे क्या है.

पीएचडी क्यों करनी चाहिए इसके फायदे क्या है. (Advantage of Phd Course in hindi)

अपने नाम के साथ डॉ (Dr) का शीर्षक लगाना है तो इसके लिए आपकों पीएचडी करनी चाहिए, यदि आप उच्च रोजगार वाले शिक्षा के क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहते है तो इसका रास्ता पीएचडी ही हैं.

यदि आप शिक्षा के शिखर को चूमना चाहते हैं यानि जहाँ तक पढ़ाई होती है वहां तो पढना है तो आपकों पीएचडी करनी चाहिए, शिक्षा के क्षेत्र में यह सबसे ऊँची डिग्री हैं.

स्कूल या कॉलेज व्याख्याता बनना चाहए हैं तथा एक विषय के पूर्ण जानकार बनना है अथवा प्रोफेसर के रूप में पढाने का सपना है तो आपकों पीएचडी करनी चाहिए, यदि आप खोज, सर्वेक्षण, एनालिसिस करना चाहते है तो आपकों पीएचडी की डिग्री हासिल करनी होगी,

अब तक आप पीएचडी क्या है, पीएचडी की फुल फॉर्म, पीएचडी के फायदे व योग्यताओं के बारे में भली भांति परिचित हो गये होंगे. अब आपकों उन पांच चरणों के बारे में बता रहे हैं. जहाँ से आप पीएचडी कोर्स कर सकते हैं.

पीएचडी कैसे करे या पीएचडी करने के लिए क्या करे (phd kaise kare in hindi)

  • प्रथम चरण- हम यह मानकर चलते है कि आपकों पीएचडी की डिग्री करनी है तो आप जब बाहरवी क्लाश में हो तब आपकों इसके बारे में सोच लेना चाहिए. क्योंकि इसका पहला चरण यही से शुरू हो जाता है यदि आप किसी के दवाब में किसी अन्य फिल्ड में जाते है आगे आपकों उसी विषय में पीएचडी करनी होगी, जो आपने 11 वी तथा बाहरवी में चुना है. यानि आप कला वर्ग से बाहरवीं उतीर्ण करते है तो आपकों आगे भी इसी में PHD करनी होती है. साथ ही बाहरवीं में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने का प्रयत्न करे.
  • PHD करने का दूसरा स्टेप ग्रेजुएशन है, आप कला वर्ग के विद्यार्थी है तो उन्ही तीन विषयों में ग्रेजुएशन करे जो आपकों पसंद है तथा जिनमें आप करियर बनाना चाहते है. अपने पसंदीदा विषय में अधिकतम अंक लाने का प्रयत्न करे.
  • पीएचडी करने का तीसरा स्टेज है मास्टर डिग्री, यानि कला वर्ग के लिए एमए. यहाँ आपकों एक ही विषय में मास्टर डिग्री करते वक्त ध्यान देना होगा, उस विषय में आपके बाहरवीं तथा ग्रेजुएशन में अच्छे प्राप्तांक आए हो. साथ ही कोशिश करे कि आप सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री भी ६० या इससे अधिक अंकों से क्लियर करे.
  • phd करने का चौथा चरण आपके ज्ञान की परख के साथ शुरू होता है. UGC NET टेस्ट वो पायदान है जो जिसके आगे पीएचडी करने की राह कुछ आसान हो जाती हैं. आपकों UGC NET टेस्ट न सिर्फ क्लियर करना पड़ता है बल्कि अच्छे अंक भी लाने होते है. इसका स्तर भी कुछ उच्च स्तर का होता है. इसके यहाँ आपकों स्वयं को साबित करने की शुरुआत होती है.
  • PhD के लिए एंट्रेंस परीक्षा यह पांचवा चरण है. यहाँ आपकों जिस विश्वविद्यालय या संस्था से पीएचडी करनी है उसकी प्रवेश परीक्षा को उतीर्ण करना होगा. यह एक अनिवार्य प्रोसेस है जो आपकों आगे बढने से पूर्व क्लियर करना होता हैं. देश के कई ख्याति प्राप्त विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षाए आयोजित करवाते हैं.

PhD के लिए एंट्रेंस परीक्षा आपने पार कर ली तो आप सम्बन्धित युनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए योग्य हो जाते हो.

भारत में phd fees in india की बात करे तो यह उन विश्वविद्यालयों का मामला है जो इन्हें करवाते है इसकी शुरुआत दस हजार से लेकर 2 लाख तक है.

सरकारी कॉलेज से पीएचडी करना प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बेहद सस्ता पड़ता है. कई सारे संस्थान 20 से 25 रूपये में तीन वर्षों का यह कोर्स सम्पन्न करवा देते हैं. 

पीएचडी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं.

अपनी रूचि और पसंद के सब्जेक्ट के चुनाव आप कर सकते हैं. किन बड़े विषयों में आप डॉक्टर की उपाधि ले सकते है उनकी लिस्ट यह हैं.

हिन्दीअंग्रेजी
एग्रीकल्चरइतिहास
होम साइंसललित कला
सर्जरीभूगोल
जीव विज्ञानएकाउंटिंग
केमेस्ट्रीफार्मेसी
राजनीति विज्ञानअर्थशास्त्र

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें?

अपने जीवन में सफ़ल होना हर किसी का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसे एक अच्छी और ईमानदारी वाली जॉब मिले। इसके लिए आपको अच्छे से अच्छे कोर्स करने होते हैं। इन्हीं कोर्स में एक कोर्स है पीएचडी कोर्स। आज हम यहां पर पीएचडी क्या है (PhD Kya Hai) इसके बारे में पूरी तरह से बताने जा रहे हैं।

यदि आप कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। ये कोर्स क्या है? इसे करने से क्या फायदा होगा, इसे किस प्रकार किया जाता है और इसकी फीस क्या है? इन सबके बारे में जानकारी होना जरूर है।

phd-kya-hai

आज हम एक पॉपुलर कोर्स के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है PhD Course . इस पोस्ट में हम आपको PhD Kya hai और PhD Course Details की पूरी जानकारी आसान से शब्दों में बतायेंगे। आपको यहां पर हम PhD ki Jankari की वो सभी जानकारी बतायेंगे जो आपको जाननी जरूरी है और आप जानना चाहते हैं जैसे –

  • पीएचडी क्या है (PhD Information in Hindi)
  • पीएचडी फुल फॉर्म नाम
  • पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Kare)
  • पीएचडी कब कर सकते हैं?
  • पीएचडी के लिए योग्यता
  • पीएचडी कोर्स डिटेल्स (PhD in Hindi)
  • पीएचडी प्रक्रिया (PhD Process)
  • पीएचडी एडमिशन (PhD Admission)
  • पीएचडी कितने ईयर की होती (PhD Kitne Year ki Hoti Hai)
  • पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai)
  • पीएचडी के विषय

तो आइये जानते हैं पीएचडी के बारे में नॉलेज इन आसान से स्टेप्स में।

पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी – PhD Kya hai

पीएचडी कोर्स क्या है.

पीएचडी की फुल फॉर्म होती है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor Of Philosophy) । आपने देखा होगा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि Medical Doctor नहीं होते हैं फिर भी उनके नाम के आगे डॉक्टर लगा होता है। असली में उन्होंने PhD का कोर्स कर रखा होता है। इस कारण उनके नाम के आगे Dr. लगा होता है।

पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री (Doctoral Degree) है, यह एक उच्च स्तर की डिग्री है। पीएचडी करना आसान काम नहीं है। यदि आपको PhD Course Krna Hai तो आप PhD Admission सीधे तरीके से नहीं ले सकते हैं। आपको सबसे पहले स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी होती है। इतना करने के बाद ही आप पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आप किसी University या College में प्रोफेसर बनना चाहते हैं या फिर आगे रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको पीएचडी का कोर्स करना जरूरी होता है। पीएचडी की डिग्री में आपको एक विशेष विषय पर अध्ययन करना होता है। फिर जब आपको उस विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और आप उस विषय में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपको PhD Degree दी जाती है। फिर आप भी अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं।

पीएचडी की डिग्री करने के लिए आपके पास जिस सब्जेक्ट में आपकी रूची है, उस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। यदि आपके उस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स होंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। आपको आसानी के लिए बता दें कि आपका जिस सब्जेक्ट में Interest हो, उस सब्जेक्ट में ही आप 12th और Graduation पूरी करें। इससे आपको आगे Ph D करने में बहुत आसानी होगी। यदि आप सफ़लता पूर्वक अपनी पीएचडी की डिग्री कर लेते हैं तो आपको सार्वजनिक क्षेत्र में कई सारे फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे।

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि पीएचडी कितने साल का कोर्स है (PhD Kitne Saal ki Hai) । आपको बता दें कि PhD ka Course तीन साल का होता है। यह कोर्स एक उच्च स्तर का कोर्स है जो करना आसान काम नहीं है। इस कोर्स को Ph.D या फिर PhD भी कह सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद हम अपने नाम के आगे डॉ. की उपाधी जोड़ सकते हैं।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai)

पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों का 3 साल लग सकता है अर्थात हमारे कहने का मतलब यह है कि पीएचडी करने के लिए आपका 3 साल का समय लगेगा।

पीएचडी करते समय यह सुविधा भी दी जाती है कि हम अपने इस 3 साल के कोर्स को 6 साल तक भी खत्म कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में हमें हर टॉपिक के विषय में डिटेल में रिसर्च करने को मिलता है, जिससे हमारा जड़ बहुत ही मजबूत हो जाता है और बड़ी ही आसानी से किसी भी टॉपिक को सॉल्व करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।

  • ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) कैसे बनें?
  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?

पीएचडी के लिए योग्यता (PhD ke Liye Qualification in Hindi)

आपके पास पीएचडी के लिए योग्यता होनी चाहिए जो कि निम्न प्रकार से है:

  • आपके पास पीएचडी करने के लिए स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
  • स्नातक की डिग्री होने के साथ-साथ मास्टर डिग्री भी होना बहुत जरूरी है वो भी 55% या 60% अंक के साथ। ये प्रतिशत अलग-अलग विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
  • पीएचडी प्रवेश के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास अच्छे अंको के साथ करना होता है।

पीएचडी के लिए योग्यता के ये सभी स्टेप्स यदि आप क्लियर कर लेते हैं तो आप पीएचडी के योग्य बन जाते हैं।

पीएचडी करने के फायदे (PhD Karne Ke Fayde)

  • पीएचडी करने के बाद आपके नाम आगे डॉक्टर का नाम लग जाता है। इससे आपकी Personality और भी बढ़ जाती है।
  • पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हो जायेंगे।
  • यदि आपके पास पीएचडी की डिग्री होगी तो आप आसानी से किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हो सकते हैं और आपके जॉब लगने के संभावना और भी बढ़ जाती हैं।
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र में सही या गलत का निर्णय खुद ले सकते हैं।
  • यदि आप PhD कर लेते हैं तो आप जानकारी का निर्माता (Creator of information) भी कहलायेंगे।
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • PhD के बाद आप अपने विषय पर रिसर्च और एनालिसिस कर सकते हैं।

पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Ki Jati Hai)

phd-degree

आपको किसी भी तरह की डिग्री करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। इसके लिए आप जब 10th पास कर लेते हैं तो उसके बाद से आपको वहीं सब्जेक्ट को चुनना चाहिए, जिस सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी करना चाहते है, आपको अपने इन सब्जेक्टस में 11th और 12th में अच्छे से पढ़ाई करनी है और हो सके जितने अच्छे अंकों के साथ पास होना है। आपके जितने मार्क्स ज्यादा होंगे उतनी ही आपको आगे पीएचडी करने में आसानी होगी और मदद मिलेगी।

जब आप अपनी 12th पूरी कर लेते हैं। फिर आपको जिस सब्जेक्ट में रूची हो उस सब्जेक्ट के लिए प्रवेश परीक्षा दें और इस एंट्रेंस एग्जाम को पूरा करें। फिर इसके बाद अपनी स्नातक पूरी करें। आपको जिनता हो सके अच्छे अंकों के साथ पास होना है। जिनते अंक ज्यादा होंगे आपके लिए पीएचडी के लिए रास्ते उतने ही आसान बनते रहेंगे।

जब आपकी स्नातक पूरी हो जाती है तब फिर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करना है। आपने जिस सब्जेक्ट में स्नातक की है, यदि आप उस सब्जेक्ट में ही अपनी मास्टर डिग्री करते हैं तो आपके लिए आसानी रहेगी। ध्यान रहे कि आपको अपनी स्नातक और मास्टर डिग्री में कम से कम 60% तक अंक लाने है ताकि आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई समस्या न हो।

पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है तो आपको अब UGC Net Test देना होता है और आपको इसे क्लियर करना बहुत ही जरूरी होता है। इस एग्जाम के लिए आप कोचिंग भी ले सकते हैं। ये प्रवेश परीक्षा थोड़ी कठिन होती है। UGC Net Exam पहले नहीं होता था। लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इसे क्लियर करना अनिवार्य कर दिया गया है।

आप इस एग्जाम को क्लियर कर देते हैं तो आप पीएचडी के योग्य हो जाते हैं। अब आपको जिस कॉलेज या विश्वविद्यालय में पीएचडी करनी है, उस विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं।

पीएचडी की फीस कितनी है?

पीएचडी की जानकारी जानने के बाद आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai) । हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है। पीएचडी करने में 3 साल का समय लगता है। ये कोर्स समेस्टर में होता है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) और Theory Exam होते हैं।

पीएचडी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

हम यहां पर कुछ Popular PhD Subjects बता रहे हैं। ज्यादातर लोग इन सब्जेक्टस में पीएचडी करना पसंद करते हैं।

  • Phd in Physics
  • Phd in Engineering
  • Phd in Mathematics
  • Phd in Finance & Economics
  • Phd in Psychology
  • PhD In Management

इनके अलावा आप हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी में भी पीएचडी कर सकते हैं।

आसानी से किया जा सकता है इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी

जी हां, दोस्तों आप सभी लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यदि आप भी इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से पीएचडी कर सकते हैं। परंतु पीएचडी करने के लिए आपको काफी तेज दिमाग वाला होना चाहिए। क्योंकि पीएचडी करना कोई आसान काम नहीं है, पीएचडी करने के लिए तेज दिमाग और एकाग्र होना पड़ता है।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट भी अन्य सब्जेक्ट की तरह ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यह कौन सी सब्जेक्ट के माध्यम से ही बैंकों के लिए पढ़ाई की जाती है और यदि आपके अकाउंट में सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो बैंकों में नौकरी के चांसेस बढ़ जाते हैं।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिन के विषय में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है। आइए जानते हैं:

  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के नौकरी के चांसेस सरकारी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी काफी बढ़ जाएंगे।
  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोग कई फाइनेंसियल कंपनी के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी कर के आप सभी लोग आईएएस अधिकारी भी बन सकते हैं।
  • बाद में सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के चांसेस बैंक से नौकरी संबंधित कार्यों और बैंकों में काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद यदि आप एक अर्थशास्त्री के बनते हैं तो आपको ₹30000 से लेकर लाखों रुपए तक वेतन दिया जाता है।

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे

यदि आप सभी लोग हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो आपको बहुत से सरकारी और प्राइवेट जॉब्स में सिलेक्शन का चांस बढ़ जाता है और पीएचडी करने के बाद आप सभी लोग अन्य लोगों के मुकाबले काफी जल्दी से सेल सेलेक्ट भी किए जाते हैं।

दोस्तों पीएचडी करने का सिर्फ यही फायदा नहीं है, बल्कि पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिनके विषय में जानकारी नीचे निम्नलिखित बताई गई है।

  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से बी ए और एम ए के बाद पीएचडी करने से आप सभी लोगों के प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब दोनों ही क्षेत्रों में सिलेक्शन के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद सूचना प्रसारण, मंत्रालय आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इत्यादि सरकारी जॉब मिल सकते हैं।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद प्राइवेट कंपनी के तरफ से आपको बहुत से जॉब्स के ऑफर मिलेंगे जैसे कि टीचिंग, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, सोसाइटी, आर्काइव्स, म्यूजियम, पत्रकारिता, लाइब्रेरी, क्यूरेटर इत्यादि।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से बीए या फिर जमा करने के बाद एचडी करके आप सभी लोग जब भी गवर्नमेंट टीचर के लिए अप्लाई करेंगे तो आप के सेलेक्शन के चांसेस लगभग 20% तक बढ़ जाता है और आप अन्य लोगों के मुकाबले 20% इनक्रीसड चांस समझ सकते हैं।
  • यदि आप हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बेझिझक करें क्योंकि हिस्ट्री सब्जेक्ट में यदि आप सच्ची निष्ठा के साथ महारत हासिल कर लेते हैं तो किसी भी हिस्ट्री से संबंधित सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में आप सभी लोग काफी जल्दी चयनित हो जाएंगे।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट वालों के लिए भी भारत में प्रत्येक वर्ष समय-समय पर कई वैकेंसी निकाली जाती हैं और इसके साथ साथ आप सभी लोग प्राचीन लिपि और प्राचीन सिक्कों में हिस्ट्री सब्जेक्ट में पीएचडी करने के बाद स्पेशलाइजेशन भी करा सकते हैं।
  • आप सभी लोग हिस्ट्री सालों से पीएचडी करने के बाद इतिहासकार अर्थात इतिहास का अध्ययन रिसर्च और लेखा-जोखा रखने वाले भी चयनित किए जा सकते हैं।

पीएचडी की तैयारी कैसे करें (PhD ki Taiyari Kaise Kare)

PhD Kya Hai अब आपको ये तो पता लग ही गया होगा। अब आपको Phd की तैयारी करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा। इससे आपको पीएचडी करने में काफी मदद मिलेगी।

  • आप सभी पहले के पेपर खरीदें और उन पेपर्स का Analysis करें। जिससे आपको पीएचडी पेपर पैटर्न का पता चल जायेगा और पता लग जायेगा कि पीएचडी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
  • आप उनकी सहायता लें जो पहले पीएचडी कर चुके हैं और हमेशा उनके सम्पर्क में रहे।
  • यदि आपका सब्जेक्ट Current Affairs से संबंधित है तो आपको अखबार की मदद लेनी चाहिए और हमेशा Current Affairs पढ़ना चाहिए।
  • अपने पीएचडी के विषय के बारे में हमेशा जानने की इच्छा रखें।

पीएचडी के बाद क्या करें (Phd Hindi)

यदि आप पीएचडी का कोर्स कर लेते हैं तो आपके भविष्य में कई सारे जॉब और काम करने के रास्ते खुल जाते हैं। आपको कहीं पर भी जॉब मिल सकती हैं।

  • आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
  • आप मेडीकल रिसर्च में काम कार सकते हैं।
  • यदि आप रसायन विज्ञान में पीएचडी करते हैं तो आप रासायनिक अनुसंधान केंद्र में काम कर सकते हैं।
  • यदि आप PhD in Nutrition करते हैं तो आपको Scientific Advisor में काम मिल सकता है।
  • इनके अलावा भी आप अपने विषय से सम्बंधित क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

पीएचडी फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है।

भौतिकी, इंजीनियरिंग, गणित, वित्त और अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, प्रबंधन, हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी आदि सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी कर सकते हैं।

पीएचडी को हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते हैं।

पीएचडी 3 साल का कोर्स है।

हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है।

पीएचडी करने के लिए आपके पास स्नातक और मास्टर डिग्री (55% या 60% अंक के साथ) होना जरूरी है और इसके बाद पीएचडी प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना होता है।

आपके ग्रेजुएशन का परसेंटेज स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में ही 55% से ऊपर होना चाहिए। अन्यथा आपका सिलेक्शन पीएचडी के लिए नहीं हो पाएगा।

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए पीएचडी में आप सभी लोगों को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तहत पीएचडी करनी चाहिए और आपको यही सब्जेक्ट यूज भी करना चाहिए।

जी हां। आप सभी लोग पीएचडी के लिए अप्लाई तो कर सकते हैं। परंतु पीएचडी के लिए स्कूल मिलना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि पीएचडी करने के लिए नेट क्वालिफाइड छात्रों को सबसे पहले चयनित किया जाता है। ऐसे में यदि सीट बची है तो ही आपको सिलेक्ट किया जा सकता है।

बिना नेट क्लियर किए आप सभी लोग पीएचडी में एडमिशन तो हो सकता है। परंतु एडमिशन होने की गारंटी कोई भी नहीं लेगा। क्योंकि जब नेट क्लियर किए छात्रों का पी एच डी में सिर्फ फुल होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाता तो बिना नेट क्लियर किए लोगों का पीएचडी में एडमिशन तो बहुत ही मुश्किल है। यदि आप वाकई में पीएचडी करना चाहते हैं तो नेट क्लियर करना पड़ेगा। अन्यथा जब तक आपका एडमिशन ना हो जाए आप तब तक वेट करें।

जी नहीं। यदि आप का फाइनल रिजल्ट नहीं है तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। क्योंकि पीएचडी के लिए अप्लाई करते समय आपका फाइनल रिजल्ट आपसे मांगा जाएगा और यदि आपके पास रिजल्ट ही नहीं होगा तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई ही नहीं कर पाएंगे।

जी नहीं। यदि आपका b.a. में 50% से कम मार्क है तो आप पीएचडी नहीं कर सकते। पीएचडी करने के लिए आपका b.a. में 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों को साइकोलॉजि सब्जेक्ट भी मिल जाएगा आप साइकॉलजी सब्जेक्ट से भी पीएचडी कर सकते हैं।

जी हां आप सभी लोग पीएचडी कर सकते हैं, क्योंकि पीएचडी में प्रतिशतता 55% की होती है और आपकी केवल बीकॉम या एमकॉम की ही प्रतिशतता नहीं बल्कि आपके हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम में भी 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

जी हां बिल्कुल आप सभी लोग किसी भी लैंग्वेज से पीएचडी कर सकते हैं, परंतु पीएचडी करते समय आपको याद रहे कि गुजराती के साथ-साथ आपको हिंदी लैंग्वेज में भी चयनित सब्जेक्ट में ज्ञान होना चाहिए, यदि आप इंट्रेंस एग्जाम में ही डिसक्वालीफाई हो जाएंगे, तो पीएचडी नहीं कर पाएंगे।

आप सभी लोग यदि अपने बोर्ड एग्जाम अर्थात इंटर हाई स्कूल और इसके बाद के अपर लेवल एग्जाम में 55% अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आप इकोनामी सब्जेक्ट या फिर मैनेजमेंट सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करके पीएचडी कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह ‘पीएचडी क्या हैं पूरी जानकारी – PhD Kya hai’ जानकारी पसंद आएगी। PhD Kya Hai इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • B.Ed Course कैसे करें? क्या है, इसकी योग्यताएं
  • GNM और ANM क्या होती है, पूरी जानकारी
  • SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
  • SDM क्या होता है और कैसे बने SDM Officer

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (46).

Thanku so much sir dil se sukriya itni jaankari provide karne ke liye

Hello .my age is 35 my .M.A is clear 50% mark .hum age kon sa course ya exam ki tayari Kare jise humri govt lag jaye

Very useful information

Sir mere pg mai 64% hai mai PhD kar sakata hu

BA me 55% hai or MA Mai 65 to phd kr skte h Plzz tell me

एमएससी केमिस्ट्री में 75% आए हैं सर अब मै कया करू जी विदेश मे नौकरी करने कि इच्छा है कुछ मदद किजिए.

Sir mene 2015 me b.com + com. Se graduation kiya or pgdca bhi ho gaya fir meri personal reasons ki bajeh se padhai chhot gai ab me fir se karna chahti ho or mujhe phd karna hai to me mastar degree karo ya pgdca se ke baad bhi phd kar sakti ho agar nhi to me ab me MA kar lo ya mujhe m.com karna padega phd ke liye

very useful information

Sir, Mujhe aapki ek advice chaiye mujhe PHD economic se krni chahiye ya psychology se

जिसमें आपकी अधिक रूचि है उसमें पीएचडी करना आपके लिए सही रहेगा।

BA में 52% है…. MA अभी चल रही है… यदि मैं MA अच्छे नंबरों से पास कर लूं तो क्या मैं PhD के पात्र हो जाऊंगा…??

sir kya yah jaroori hain ki apki graduation mein 55% marks ho, kya isse kam ya 50%marks ke saath aage phd nahin kar sakate ho, yes bhale hi post graduation mein 60% marks manya hain lekin gradution yah jaroori thori hain, pls reply me…..

Thank you very much sir for very important information. Sir I want to know the answers of some questions(1) what is the educational qualification for doing PHD in mathematics according to new education policy. sir I have passed bachelor of engineering in electrons and communication in 2005 and MBA in IT and marketing in 2009 and B.Ed in 2012 so can I do PhD in mathematics? (According to NEP 2020-21) please reply me I will be thankful to you Thank you very much sir

Good Afternoon Sir, Mai MA Pre.(Political Science) ki student hu. Mera favourite subject Public Administration hai. Kya m es Subject se in future PhD kr skti hu. Please reply me.

ha kyo nahi bilkul kr skti ho

sir kya hm mca kae bad phd kr kste hai ya nhi

Sir, hum history se UG kiya hai Aur PG sociology se kar rahi hu. Kya main ph. d k liye apply kar sakti hu???

Shampa Gorai जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Hello sir क्या मैं शिक्षाशास्त्र से ph.D कर सकती हूँ ?

Sir mene b.com me 55% or m.com me 60% laye he mene aapni study 2016 me complete ki he Gujarat se abhi meri sadi uttar pradesh me hui he mene aapni study Gujarati language me ki he yha Hindi language me kya me Account subject pr PhD kr sakti hu.

Purnima Verma जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mere toh 63% hai UG me aur .PG chal raha hai abhi toh kosis karungi ki 65% se upar ho PG % mujhe PHD karni hai sir manegement subject se Economic se en dono me kisi ek ko

Sangeeta जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

History sub je bare ne bataiye sir uske benifit kya hai kis area me ha sakte hai

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

स्नातक में भी 55% से ज्यादा चाहिए क्या या ओनली स्नातकोत्तर में

Sir astronaut banna Ka liya PhD ma kon sa subject la

Anjali जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Mnto ugc nat kiliyr nhi kiya h kya m phd k liy applay kr skti hu kya or mr fainl m 48/ hi bni h or m a ka rejlt nhi aaya h to m kr skti hu kya

Seeta jat जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Economic subject se p.hd kar sakte h ,is subject se p.hd karne se kya fayde mil sakte h please lell me

Saloni yadav जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir jii net clear kiye bina P.hd me admission nhi ho payega kya

Mamta जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mere BA me 50% se km h or MA me 60% h to me Phd ke liye apply kr skti hu kya…

Pooja जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mene bsc ki but abhi ma hindi se kar rhe hu to me phd kar skti hu kya

Aap phd ke liye apply nahi kar sakte kyoki aapke UG me 50% se kam hai isliye

Very nice and deeply information about We are greatly information as thanks ful

Very nice information sir We are thankful to you

NYC information

Jaankari milke mujhe bahut aacha apne man me mahsus huwa

Good information sir

Leave a Comment जवाब रद्द करें

phd doctor meaning in hindi

PhD का फुल फॉर्म क्या है? PhD Full Form in Hindi पीएचडी फीस, योग्यता, सैलरी, फायदे क्या है।

इस लेख में, हम पीएचडी के रहस्यों को उजागर करेंगे। हम इसके पूर्ण रूप, अर्थ, शैक्षणिक सीढ़ी में इसकी स्थिति, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक कौशल और बहुत कुछ के बारे में जानेंगे। तो, अपना शैक्षणिक उत्साह जगाएं और शीर्ष तक चढ़ने की यात्रा पर चलें!

पीएचडी दो अलग-अलग पूर्ण रूपों के साथ अपना शीर्षक साझा करता है:

  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy): यह सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत है और दर्शनशास्त्र तक ही सीमित नहीं है। यह किसी भी विषय में स्वतंत्र और मौलिक अनुसंधान के उच्चतम स्तर का प्रतिनिधित्व करता है।
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन... (Doctor of Philosophy in...): यह विशिष्ट विषय क्षेत्र को निर्दिष्ट करता है, जैसे पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस या पीएचडी इन लिटरेचर।

पीएचडी का सार क्या है?

पीएचडी ज्ञान की अनंत सीमा में गहराई से गोता लगाने का एक साहसिक कार्य है। यह एक विशिष्ट अनुसंधान परियोजना के माध्यम से मौजूदा ज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान देने के बारे में है। यह मूल रचनात्मकता, स्वतंत्र सोच, गहन विश्लेषण और समस्या-समाधान कौशल की मांग करता है।

पीएचडी की शैक्षणिक सीढ़ी में स्थिति:

पीएचडी शैक्षणिक सीढ़ी का शिखर है। यह मास्टर डिग्री के ऊपर स्थित है और स्नातक की डिग्री से भी काफी आगे है। पीएचडी धारक को अक्सर "डॉक्टर" सम्मानित किया जाता है और विशेषज्ञता के अपने क्षेत्र में एक सम्मानित प्राधिकारी के रूप में माना जाता है।

पीएचडी कैसे करें?

पीएचडी की यात्रा कठिन है, लेकिन अथाह रूप से पुरस्कृत भी है। आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर निम्नलिखित चरणों का पालन करती है:

  • विषय क्षेत्र का चयन: अपने जुनून का पालन करें और अपने हितों के अनुरूप एक क्षेत्र चुनें।
  • मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि: मास्टर डिग्री स्तर की उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है।
  • प्रवेश परीक्षाएं: कुछ कार्यक्रम विशिष्ट प्रवेश परीक्षाओं की आवश्यकता रखते हैं।
  • अनुसंधान प्रस्ताव तैयार करना: यह आपकी परियोजना का रोडमैप है और आपके अनुसंधान कौशल का मूल्यांकन करता है।
  • सुपरवाइजर ढूंढना: पीएचडी यात्रा में आपका मार्गदर्शन करने के लिए एक अनुभवी प्रोफेसर की तलाश करें।
  • फंडिंग सुरक्षित करना: अनुसंधान और ट्यूशन फीस को कवर करने के लिए छात्रवृत्ति या अन्य वित्तीय सहायता विकल्पों की जांच करें।

पीएचडी के लिए आवश्यक कौशल:

एक सफल पीएचडी के लिए आपको निम्नलिखित कौशलों की आवश्यकता होगी:

  • मजबूत अनुसंधान कौशल: डेटा विश्लेषण, प्रयोग डिजाइन, स्वतंत्र अध्ययन और महत्वपूर्ण सोच महत्वपूर्ण हैं।
  • ** उत्कृष्ट लेखन और संचार कौशल:** अपने शोध निष्कर्षों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • समय प्रबंधन और संगठन: बड़े प्रोजेक्ट के विभिन्न चरणों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करें।
  • आत्म-प्रेरणा और दृढ़ता: यह एक लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा है, इसलिए धैर्य और लगन महत्वपूर्ण हैं।

पीएचडी: कैरियर के अवसर और भविष्य

पीएचडी सिर्फ एक मानद उपाधि नहीं, बल्कि आपके जुनून को एक सफल कैरियर में बदलने का जरिया है। इसके दरवाजे विभिन्न क्षेत्रों में खुलते हैं, प्रत्येक अपने अनूठ अनुभव और संभावनाएं प्रदान करता है। यहाँ कुछ प्रमुख रास्ते देखें:

  • विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शोध संस्थानों में प्रोफेसर, लेक्चुरर या रिसर्च फेलो के रूप में ज्ञान बांटना और अगली पीढ़ी को आकार देना।
  • पाठ्यक्रम विकास, शैक्षणिक सामग्री निर्माण और शैक्षिक अनुसंधान में विशेषज्ञता हासिल करना।
  • ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से ज्ञान का प्रसार करना और वैश्विक पहुंच बनाना।

2. अनुसंधान और विकास (R&D):

  • निजी कंपनियों, सरकारी एजेंसियों या स्वतंत्र अनुसंधान संस्थानों में विधायी अनुसंधान परियोजनाओं का नेतृत्व करना और नवाचार में योगदान देना।
  • उत्पाद विकास, नई तकनीकों के आविष्कार और वैज्ञानिक breakthroughs में अग्रणी भूमिका निभाना।
  • उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और ज्ञान हस्तांतरण में पुल का काम करना।
  • पीएचडी अनुसंधान से जन्मे विचारों को व्यावसायिक उद्यमों में बदलना और अपनी खुद की कंपनी स्थापित करना।
  • विशेषज्ञता के अपने क्षेत्र में सलाहकार के रूप में काम करना और उद्यमियों को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना।
  • इनक्यूबेटरों और उद्यम पूंजी फर्मों के साथ मिलकर नवोदित तकनीकी उद्यमों का समर्थन करना।

4. नीति और प्रशासन:

  • सरकारी निकायों में नीति निर्माण, विनियमन और सार्वजनिक हित के मुद्दों पर गहन शोध के जरिए समाधान ढूंढना।
  • अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ भागीदारी कर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और विकास कार्यक्रमों में योगदान देना।
  • सार्वजनिक नीति अनुसंधान संस्थानों में स्वतंत्र शोध करना और नीति निर्माताओं को सूचित करना।

भविष्य की संभावनाएं:

पीएचडी डिग्री धारकों की मांग भविष्य में और बढ़ने की उम्मीद है, खासकर तकनीकी नवाचार, जैव चिकित्सा और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों में। इंटरनेट ऑफ थिंग्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में पीएचडी अनुसंधान विशेष रूप से मूल्यवान साबित होगा।

इसके अलावा, वैश्वीकरण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ने से विदेशी विश्वविद्यालयों और कंपनियों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पीएचडी धारक बहुसांस्कृतिक वातावरण में काम करने और जटिल वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए भी अच्छी तरह से सुसज्जित हैं।

पीएचडी न सिर्फ एक डिग्री, बल्कि एक यात्रा है जो आपको सीखने, खोज करने और विकास की असीम संभावनाओं तक ले जाती है। यह गहन ज्ञान, विशेषज्ञता और प्रासंगिक कौशल प्रदान करता है जो आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाता है। चाहे शिक्षा, अनुसंधान, उद्यमिता या नीति हो, पीएचडी कैरियर के अवसरों का एक विविध स्पेक्ट्रम खोलता है और एक उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।

phd doctor meaning in hindi

PhD का फुल फॉर्म क्या है?

Photo of author

PhD का Full form ‘ Doctor of Philosophy ‘ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है। क्या आप जानते हैं की PHD का Full Form क्या है ? शायद आप लोगों ने भी सुना होगा की PhD एक उच्चस्तरीय कोर्स होता है।

बहुत से लोग मेडिकल डॉक्टर नहीं होते हैं लेकिन उनके नाम के आगे डॉक्टर लिखा होता है, ये वही लोग होते हैं जिन्होंने की PhD की degree हासिल कर रखी है. आप यदि PhD करना चाहते हैं या फिर PhD बारे में सुन रखा है तो आप भी जानना चाहते होंगे कि PhD क्या होता है, PhD का Full form क्या होता है, PhD कैंसे करे एवं इसकी तैयारी कैंसे करें।

PhD एक बहुत ही सम्मानजनक डिग्री है जिसको कर लेने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर विकल्प मौजूद होते हैं. यदि आप किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का पद पाना चाहते हैं तो आपका PhD होना आवश्यक होता है. हालांकि PhD करना आसान काम नहीं है।

इसके लिए आपको पहले से तैयारी करना होता है और इसके लिए कठिन परिश्रम और गहन अध्ययन की जरूरत होती है. यदि आप किसी विशेष विषय में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो उस विषय में PhD करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. तो फिर बिना देरी किये चलिए जानते हैं की PhD Full Form in Hindi ।

पीएचडी क्या है?

PhD एक उच्च डिग्री कोर्स है । PhD कर लेने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है जो कि बहुत गर्व की बात है. PhD कोर्स के मास्टर डिग्री का होना आवश्यक रहता है. मान लो कि आपने PhD कर लिया तो आपको उस विषय का ज्ञाता माना जायेगा आपने जिस विषय से PhD किया है।

अधिकांश देशों में PhD को सर्वोच्च डिग्री माना जाता है. वर्तमान में किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर या शोधकर्ता के पद के लिये PhD डिग्री होना अनिवार्य है।

phd ka full form kya hai hindi

  • सीओ का फुल फॉर्म क्या है
  • आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है
  • आईएएस का फुल फॉर्म क्या है

यह एक डॉक्टरल डिग्री है. PhD डिग्री धारक को संबंधित विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और वो उस विषय में परिपक्व हो जाता है. PhD कर लेने के बाद चाहें तो रिसर्चर या फिर एनालिसिस भी बन सकते हैं।

पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of PHD in Hindi

PhD का Full form ‘ Doctor of Philosophy ‘ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है. इसे DPhil भी कहा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है।

PhD Full Form हिंदी में होता है “ डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी “. PhD एक चार से पांच वर्षों वाला course होता है जिसे में अंत में Doctorate की degree हासिल होती है।

PhD के लिए क्या योग्यताएं होना आवश्यक है?

PhD करने के लिए मास्टर डिग्री होना आवश्यक है अर्थात PhD करने के लिए स्नातक के बाद स्नातकोत्तर करना भी अनिवार्य है. स्नातकोत्तर में 55% अंक होना आवश्यक है. हालांकि अंकों की योग्यता सभी विश्वविद्यालयों में अलग अलग होती है।

PhD करने के लिए कितनी फीस लगती है?

PhD की फीस विश्वविद्यालयों के हिसाब से अलग अलग होती है. सरकारी विश्वविद्यालय में प्राइवेट विश्वविद्यालय के मुकाबले काफी कम फीस रहती है. संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप फीस का पता लगा सकते हैं या फिर आप विश्वविद्यालय में जाकर संपर्क कर पता कर सकते हैं।

पीएचडी करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

पीएचडी करने के बाद  लगभग 6,00,000 से 12,00,000 रुपए प्रति साल  सैलरी  हो सकती हैं।  सैलरी  इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस विषय में  पीएचडी  किया है। Education के दौरान  पीएचडी  student द्वारा प्राप्त की जा सकने वाली डिग्री का सबसे ऊंचा स्तर होता है।

पीएचडी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं. अपनी रूचि और पसंद के सब्जेक्ट के चुनाव आप कर सकते हैं. किन बड़े विषयों में आप डॉक्टर की उपाधि ले सकते है उनकी लिस्ट यह हैं।

हिन्दीअंग्रेजी
एग्रीकल्चरइतिहास
होम साइंसललित कला
सर्जरीभूगोल
जीव विज्ञानएकाउंटिंग
केमेस्ट्रीफार्मेसी
राजनीति विज्ञानअर्थशास्त्र

पीएचडी कैसे करें?

यदि आप PhD करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर क्रमशः तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आगे जाकर मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा।

1. 12वी कक्षा उत्तीर्ण करें

आपको 12वी कक्षा में वही विषय चुनना होगा जिससे संबंधित विषय से आप PhD करना चाहते हैं और ये ध्यान रहे कि उस विषय में आपकी रुचि भी हो क्योंकि PhD करने के लिए काफी लंबे समय तक आपको उस विषय का अध्ययन करना होगा।

अच्छे तरीके से 12वी की पढ़ाई करें और आपकी कोशिश यही होना चाहिए कि आपको 12वी कक्षा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना है।

2. स्नातक उत्तीर्ण करें

12वी कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आपको स्नातक में भी सम्बंधित विषय ही चुनना होगा. स्नातक आप 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने की कोशिश करें।

स्नातक आपको मन लगाकर करना है क्योंकि यदि आप पहले से अच्छी तैयारी करके चलते हैं तो आपका आधार मजबूत होगा और आपको आगे चलकर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

3. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करें

स्नातक करने के बाद आपको मास्टर डिग्री अर्थात स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करना है. इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे क्योंकि PhD के लिए योग्यता 55 प्रतिशत रहती है।

स्नातकोत्तर में आपको अच्छे से अध्ययन करना होगा क्योंकि आप PhD के लिए योग्यताओं पर खरे नहीं उतरते तो आप वंचित रह जाएंगे।

4. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करें

स्नातकोत्तर करने के बाद आपको यूजीसी नेट परिक्षा के लिए आवेदन करना होगा और पास करना होगा. आपके यदि स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हैं तो हीं आप यूजीसी नेट परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जिसे वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है और PhD प्रवेश परीक्षा के लिए इसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही आप PhD प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यदि आप PhD के लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं तो आप इस परीक्षा को एक ही बार में उत्तीर्ण कर लेंगे।

5. PhD प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें

PhD प्रवेश परीक्षा सभी विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर से अपने नियमों के साथ आयोजित करते हैं. आपको जिस विश्वविद्यालय से PhD करना है आप वहां जाकर इसकी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।

आपने जहां आवेदन किया है उस विश्वविद्यालय के अनुसार आपको उत्तीर्ण होने के लिए अंक प्राप्त करने होंगे. यदि आप अच्छे अंकों से PhD प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको उस विश्वविद्यालय में PhD करने के लिए दाखिला मिल जाएगा।

पीएचडी की तैयारी कैसे करे?

यदि आप PhD करना चाहते हैं तो आप यह 11वी में पहुंचने से पहले तय कर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा और आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय से PhD करें और 11वी में भी वही विषय चुनकर आपको 11वी और 12वी करना है. इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर में भी वही विषय लेकर पढ़ाई करें।

11वी से लेकर स्नातकोत्तर पूर्ण करने में आपको लगभग 8 से 9 वर्षों का समय लग जायेगा. इस पढ़ाई के बीच में आपको जब भी समय मिले तो आप उस बीच अपने विषय के बारे में और भी जानकारी ग्रहण करने की कोशिश करें. हो सके तो पिछले 3 से 4 वर्षों पूर्व के यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्नपत्रों का जुगाड़ करें और उससे पढ़ाई करें।

आजकल इंटरनेट में भी बहुत सी ई बुक्स, पीडीएफ उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं. आप यदि ये सब खुद से नहीं कर पा रहें हैं तो प्रारम्भ में आप कोचिंग कर सकते हैं।

पीएचडी की सैलरी कितनी है?

पीएचडी  करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना  सैलरी  से शुरुआत कर सकते हैं।

पीएचडी का मतलब क्या होता है हिंदी में?

यह एक doctoral degree है। इसको doctorate of philosophy भी कहा जाता है। यह विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त एक उच्च शैक्षिक डिग्री है।  Phd  Ka Full Form – Doctor of Philosophy  होता  है जिसे doctorate of philosophy के नाम से भी जाना जाता है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को PhD Full Form in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Masked Aadhaar Card: क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और कैसे करें डाउनलोड

एसी में पानी कैसे बनता है: जानिए इसके पीछे का कारण, aadhar card virtual id क्या है और कब से लागू होगा.

T-Series का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है?

सबसे बड़ा देश कौन सा है?

Leave a Comment Cancel reply

Comments (9).

यदि आप 12वीं में तैयारी नहीं कर पाए स्नातकोत्तर करने के बाद आप पीएचडी करना चाहते हैं तो कैसे मुमकिन है

net jrf kya hai iska mahtw phd main kya hai

नमस्कार सर, मैंने आज लगभग जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं और आपके दी गई जानकारी से संतुष्ट भी हैं

P.H.D. Kai liye konsa from bhare sir

Hello Sir, I want to learn blogging. Can you please teach me. I have seen your video on YouTube as well.

PhD. me research kaise karte hain….

My goal is to get my PhD right now when I pass the twelfth

Do hard work and you will be successful.

HindiMe.net

Hindi Me Jankari ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, गाइड, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, SEO और ब्लॉग्गिंग की जानकारी मिलती है।

QUICK LINKS

WIKI । ABOUT । CONTACT । PRIVACY

Copyright © 2016 - 2024  HindiMe , All Rights Reserved.

Hinkhoj

  • Hindi to English
  • English to Hindi
  • Spell Checker

Phd मीनिंग : Meaning of Phd in Hindi - Definition and Translation

Hinkhoj

  • हिन्दी से अंग्रेजी
  • Spell Check
  • phd Meaning
  • Similar words
  • Opposite words
  • Sentence Usages

PHD MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES

sound icon

Definition of Phd

  • an American doctorate usually based on at least 3 years graduate study and a dissertation; the highest degree awarded by a graduate school

RELATED SIMILAR WORDS (Synonyms):

Information provided about phd:.

Phd meaning in Hindi : Get meaning and translation of Phd in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj. Know answer of question : what is meaning of Phd in Hindi? Phd ka matalab hindi me kya hai (Phd का हिंदी में मतलब ). Phd meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is पी एच डी.English definition of Phd : an American doctorate usually based on at least 3 years graduate study and a dissertation; the highest degree awarded by a graduate school

Explore ShabdKhoj

ShabdKhoj Type

Advertisements

Meaning summary.

Synonym/Similar Words : ph.d.

👇 SHARE MEANING 👇

phd doctor meaning in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

phd doctor meaning in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

phd doctor meaning in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

phd doctor meaning in hindi

  • General Knowledge /

Phd Full Form in Hindi जानिए पीएचडी फुल फॉर्म के बारे में कुछ खास बातें 

phd doctor meaning in hindi

  • Updated on  
  • जनवरी 9, 2024

Phd Full Form in Hindi

Phd Full Form in Hindi : पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है। पीएचडी को कुछ देशों में पीएचडी या डिफिल के नाम से भी जाना जाता है। पीएचडी कंप्लीट होने के बाद कैंडिडेट अपने नाम के साथ ‘डॉ.’ का प्रयोग कर सकते हैं। पीएचडी कोर्स किसी विभाग में सबसे अधिक प्रशिक्षण करने वालों के दी जाती है। भारत में पीएचडी करने के लिए किसी एक टॉपिक पर रिसर्च करनी होती है।

Phd Full Form in Hindi

Phd Full Form in Hindiडॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) 

Phd के बारे में

Phd का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है। पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) अकादमिक फोकस के साथ एक डॉक्टरेट डिग्री है। पीएचडी करने में किसी कैंडिडेट को तीन साल तक का समय दिया जाता है और उम्मीदवार इसे 5 से 6 साल तक पूरा कर सकते हैं। पीएचडी करने के लिए किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी जारूरी है। उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम का हो वो अपनी स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले विषयों से पीएचडी कर सकता है। इस कोर्स के दौरान कैंडिडेट को एक सब्जेक्ट या टॉपिक को चुनना होता है। चुने गए टॉपिक पर रिसर्च करनी होती है। 

पीएचडी कोर्स के उद्देश्य

  • पीएचडी किसी भी संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले मानकों और सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक डिग्रियों में से एक है।
  • डॉक्टरेट डिग्री का प्राथमिक लक्ष्य अग्रणी शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों की अगली पीढ़ी को शिक्षित करना है।

यह एक अंतरराष्ट्रीय पटल पर मान्यता प्राप्त कोर्स है। इसके लिए वर्षों गहन रिसर्च की आवश्यकता होती है। इसलिए किसी को पीएचडी करने के बाद अपने किए गये वर्क को प्रकाशित करने का भी अधिकार होता है। पीएचडी करने के लिए उसी विषय में निपुण मार्गदर्शक की भी आवश्यकता होती है, जो सही गाइड करता है।

संबंधित आर्टिकल

उम्मीद है, Phd Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

सीखने का नया ठिकाना स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म Leverage Eud. जया त्रिपाठी, Leverage Eud हिंदी में एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। 2016 से मैंने अपनी पत्रकारिता का सफर अमर उजाला डॉट कॉम के साथ शुरू किया। प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 6 -7 सालों का अनुभव है। एजुकेशन, एस्ट्रोलॉजी और अन्य विषयों पर लेखन में रुचि है। अपनी पत्रकारिता के अनुभव के साथ, मैं टॉपर इंटरव्यू पर काम करती जा रही हूँ। खबरों के अलावा फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और घूमना काफी पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

phd doctor meaning in hindi

Resend OTP in

phd doctor meaning in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

phd doctor meaning in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

PhD Kaise Kare – PhD से जुड़ी पूरी जानकारी!

PhD-Kya-Hai-Kaise-Kare

PhD का फुल फॉर्म (Ph.D. – “Doctor Of Philosophy”) होता है यह एक डॉक्टरेट की डिग्री है जो शिक्षाविदों (academics) और अनुसंधान (research) पर केंद्रित है। अगर आप किसी विषय के बारे में ज्यादा गहराई से जानने में रूचि रखते है तो आपको उस विषय में पीएचडी करना चाहिए। इससे आप उस विषय में महारत हासिल कर सकते है। पर बहुत से लोगों को PhD क्या होता है, पीएचडी कितने साल का होता है एवं PhD Kaise Kare इस बारे में कम जानकारी होती है।

पीएचडी करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. (डॉ.) शब्द जुड़ जाता है जिसका मतलब होता है आप उस विषय में निपुण हो चुके है। यह डिग्री हासिल करने के बाद आपको उस विषय में जिसमें आपने Phd की है उसमें अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त हो जाता है। और साथ आपको यह संतुष्टि भी रहती है कि आपने उस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली। अगर आप भी यह कोर्स या डिग्री करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं कि पीएचडी कैसे करें? तो आईये आपको बताते है आपको इसके बारे में विस्तार से।

Table of Contents

Phd kya hai, पीएचडी कितने साल का होता है, phd kaise kare, पीएचडी के लिए योग्यता (eligibility), phd के लिए विषय, phd एंट्रेंस एग्जाम, टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़.

पीएचडी (PhD) या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी एक विशिष्ट विषय के बारे में उन्नत शोध से संबंधित है। पीएचडी पाठ्यक्रम 3 फॉर्मेट Full Time, Part Time और Online में उपलब्ध है। इस कोर्स की अवधि 3 साल है जो विषय के आधार पर 5-6 साल तक बढ़ सकती है। अगर आप किसी विषय में पीएचडी डिग्री हासिल कर लेते है तो आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन सकते है।

phd Full Form In Hindi

PhD का फुल फॉर्म हिंदी में (PhD Full Form in Hindi) –

पीएचडी का फुल फॉर्म “Doctor Of Philosophy” होता है जिसे हिंदी में “डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी” के नाम से जाना जाता है।
PHD का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy
PhD का Full Form Hindi में डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी
कोर्स का स्तर डॉक्टरेट
कोर्स की अवधि 3-6 साल
फीस ₹50000 से ₹1 Lac. प्रति वर्ष
प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं CSIR UGC NET, UGC Net Exam, JGEEBILS, IIT JAM
पीएचडी धारक की एवरेज सैलरी ₹4.3- ₹10 LPA

यह भी पढ़े:-  ANM Course Details In Hindi – एएनएम क्या है और कैसे करें।

PhD एक डॉक्टरेट डिग्री है। जिसे कोई भी छात्र सामान्य तौर पर, 3 वर्ष की अवधि में पूरा कर सकता है हालाँकि विषय के आधार पर इसे पूरा करने में अधिकतम 5-6 वर्षों लग सकता है।

  • PhD करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना होगी।
  • पीएचडी उच्चतम शैक्षणिक डिग्री है जो बहुत क्वालिफिकेशन डिग्री होती है।
  • PhD डिग्री करने के लिए आवश्यकता न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या MPhil होना है।
  • यह डिग्री पूरी करने में आपको 3 से 6 वर्ष का समय लगता है।
  • पीएचडी प्रवेश 2023 एक राष्ट्रीय या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर होता है।
  • PhD प्रवेश (Admission) UGC NET/CSIR UGC NET, GATE, IIT JAM आदि प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।
  • पीएचडी में आपको चुने गए विषय के बारे में गहराई से अध्ययन करना होता है।
  • PhD की डिग्री प्राप्त करके के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनकर अच्छा पैकेज प्राप्त कर सकते है।

PhD (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) का अध्ययन करने के लिए छात्रों के पास कुछ कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए, जो आपको आगे बताई गयी है –

  • पीएचडी का कोर्स करने के लिए छात्रों के पास मास्टर्स या PG (पोस्ट ग्रेजुएशन) डिग्री होनी चाहिए।
  • छात्र के पास उस पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में कम से कम 50 – 55% अंक होना चाहिए, जिसमें वह डॉक्टरेक्ट डिग्री हासिल करना चाहता है।
  • अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को अत्यधिक प्राथमिकता दी जाती है।

यह भी पढ़े:-  SSC Kya hai? SSC की तैयारी कैसे करे – संपूर्ण जानकारी

छात्रों के पास अपनी पसंद के अनुसार PhD (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) करने का विकल्प है। हालाँकि आपको वही विषय चुनना चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो, इससे आप उस विषय में विशेषज्ञता हासिल कर सकते है।

PhD विभिन्न धाराओं और विषयों में उपलब्ध है, फिर भी हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ विषय दिए है जिनमें आप पीएचडी कर सकते है।

  • अंग्रेजी में पीएचडी
  • मनोविज्ञान में
  • सामाजिक कार्य में पीएचडी
  • रसायन विज्ञान में पीएचडी
  • भौतिकी में पीएचडी
  • बायोसाइंस में पीएचडी
  • वाणिज्य प्रबंधन में पीएचडी
  • पीएचडी व्यवसाय प्रशासन
  • कानून में पीएचडी
  • मैनेजमेंट में पीएचडी
  • फार्मेसी में पीएचडी
  • एग्रीकल्चर में पीएचडी

पीएचडी करने के लिए आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • CSIR – UGC NET
  • JNU Entrance Examination
  • AIIMS PhD Entrance Exam

भारत में पीएचडी करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • JNU, दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • डॉ बी.आर.आंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल साइंस
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज़
  • महाऋषि दयानन्द यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • एडम्स यूनिवर्सिटी
  • अलाहबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • बनस्थली विद्यापीठ

यह भी पढ़े:-  Income Certificate In Hindi – इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाएं।

PhD किसी विषय में की जाने वाली सबसे उच्चतम डिग्री होती है जिसे करने में काफी समय एवं मेहनत लगती है। अगर आप यह कोर्स कर लेते है तो इससे आपकी नौकरी के कई रास्ते खुल जाते है। वर्तमान में विभिन्न कॉलेजेस एवं विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की मांग रहती है आप किसी भी प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर बनकर अपनी सेवाएं दे सकते है। हमने इस लेख के माध्यम से आपको PhD कोर्स से जुड़ी लगभग सभी महत्वपूर्ण बातों को बता दिया है फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

phd doctor meaning in hindi

Arvind Yadav

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Class Topper Logo

Ph.D. Full Form in Hindi – Ph.D. के बारे में संपूर्ण जानकारी

' src=

Ph.D.   Full Form Doctor of Philosophy  होता है।  Ph.D.  शिक्षा का प्रमुख है। अगर आप शिक्षा के शीर्ष पद पर पहुंचना चाहते हैं तो आपके लिए  Ph.D.  करना बेहद जरूरी होगा। इस पोस्ट में हम आपको  Ph.D.  फुल फॉर्म और पीएचडी से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत कराएंगे।अगर आप  Ph.D.  करना चाहते हैं तो आपको  Master’s Degree  पूरी करनी होगी। अगर आपने  Master’s Degree Course  पूरा कर लिया है तो आप  Ph.D.  कोर्स में शामिल हो सकते हैं।जिस विषय से आपने अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है उसी विषय को यहां शोध करने का अवसर मिलेगा। आप इन सभी विषयों की छोटी-छोटी बातों पर शोध कर सकेंगे। जिसे आप एक शोधकर्ता के रूप में मानेंगे। इसके साथ ही आपके नाम के आगे एक Dr जोड़ा जाता है । तो आपको किसी भी विषय का डॉक्टर मानेंगे।

Ph.D. का फुल फॉर्म

Table of Contents

Ph.D. के बारे में कुछ अतिरिक्त विवरण

Ph.D. Full-FormDoctor of Philosophy
DurationPh.D. Course Duration 3 Years
Fees85,000 par Year
QualificationMaster’s Degree
Minimum %Minimum 60% Need
AgeNo limit age
Average Salary340,000 par Year (Glassdoor)

Ph.D. Full Form क्या है?

PhD का फुल फॉर्म है Doctor of Philosophy । पहले यूरोपीय विश्व विद्यालय में चार संखाओ में शिक्षण का आयोग किया गया था। और ये चारों संको है ।

  • कला के बुनियादि शंकुओ
  • धर्म शास्त्र
  • चिकित्सा
  • कानून

इन सभी को स्नातक डिग्री के रूप में इंटरमीडिएट डिग्री प्रदान किआ गया और बाद मैं इसको  Master Degree या Doctor of Philosophy  रूप मे माना गया. और ये  PhD  या  Doctor of Philosophy  लैटिन शब्द फिलॉसोफिए डॉक्टर से आया है .और नाम का फलसफा भाग ग्रीक शब्द  Philosophy  ज्ञान और प्यार से आया है.

Top Ph.d Entrance Exams

  • BITS Pilani PhD Entrance Examination
  • Osmania University PhD Entrance Exam
  • AIIMS Ph..D Entrance Exam
  • JNU PhD Entrance Exam
  • Kurukshetra University PhD Entrance Exam
  • IISC PhD Entrance Exam
  • Symbiosis PhD Entrance Exam
  • NIPER PhD Entrance Exam
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University Delhi PhD Admission Test
  • GITAM University Visakhapatnam PhD Admissions Test
  • Jamia Hamdard New Delhi PhD Admission Test
  • PhD Entrance Exam of NMIMS University Mumbai
  • ISM Dhanbad PhD Admission Test

Top Programmes and Different Streams of Ph.D.

Medical doctor Philosophy CoursesPh.D. in Physiotherapy
Doctorate of Medicine (MD) in BiochemistryPh.D. in Physiology
Doctorate of Medicine Forensic MedicinePh.D. in Pathology
Doctorate of Medicine in CardiologyPh.D. in Medicine
Doctorate of Medicine in HomoeopathyPh.D. in Psychiatry
Ph.D. in Hospital AdministrationPh.D. in Radiology
Ph.D. courses in humanities and social sciencePh.D. in Paramedical Sciences
Ph.D. in Public and Economic PolicyPh.D. in Neurosciences
Ph.D. in Humanities and Life SciencesPh.D. in Medical Physics
Ph.D. in Humanities and Social SciencesPh.D. in Immunology
Ph.D. in International Relations and PoliticsPh.D. courses in low
Ph.D. in Law and GovernancePh.D. in Legal Studies
Ph.D. in Computer Science EngineeringPh.D. in Constitutional Law
Ph.D. in Electronics and Communication EngineeringPh.D. in Psychology
Ph.D. in Chemical EngineeringPh.D. in Humanities
Ph.D. in ProductionPh.D. in English
Ph.D. Program in Quantitative TechniquesPh.D. in Physiology
Ph.D. in Information TechnologyPh.D. Geography
Ph.D. in Mathematical and Computational SciencesPh.D. in Arts
Ph.D. in Logistics and Supply Chain ManagementPh.D. in Public Policy
Ph.D. in Accounting and Financial ManagementPh.D. in Economics
Ph.D. in Commerce and ManagementPh.D. in Social Sciences
Ph.D. courses in commercePh.D. in Literature
Ph.D. Courses in business and managementPh.D. in Social Work
Ph.D. courses in sciencePh.D. courses in engineering
Ph.D. in Disaster ManagementPh.D. in Engineering
Ph.D. in Aeronautical and Automobile EngineeringPh.D. in Marine Biotechnology
Ph.D. in Ceramic EngineeringPh.D. in Civil Engineering
Ph.D. in Engineering and Technologyin Commerce
Ph.D. in Electronics and Communication EngineeringPh.D. in Physics
Ph.D. in Mechanical EngineeringPh.D. in Bioinformatics
Ph.D. in Applied Chemistry and Polymer TechnologyPh.D. Zoology
Ph.D. in Environmental Science and EngineeringPh.D. in Science
Ph.D. in Banking and FinancePh.D. in Zoology
Ph.D. in Business EconomicsPh.D in Biology
Ph.D. in Genetic Engineeringin Bioscience
Ph.D. in Commerce ManagementPh.D. in Mathematics
Ph.D. in Business AdministrationPh.D. in Statistics
Ph.D. in Human Resource ManagementPh.D. in Marketing
Ph.D. in Aviation ManagementPh.D. in Accountancy
Ph.D. in Renewable EnergyPh.D. in Management
Ph.D. in Basic and Applied SciencesPh.D. in Chemistry
Ph.D. in Operation ManagementPh.D. in Clinical Research
Ph.D. in Applied Sciences

Check Out – Visa Full Form in Hindi

Eligibility of Ph.D (Doctor of Philosophy)

  • Ph.D  करने के लिए बहत सारे चुनातिया है जो आपको पूरा करना है
  • पहले कुछ कॉलेजों मे पीएचडी करने के लिए  M.phill  डिग्री को हासिल करना होता है .
  • Ph.D  के लिए चुने गए विषय से संबंधित विषय या स्ट्रीम इनमे तो ख़ास तोर पर  Master Degree  होनी चाहिए.
  • बहत सारे कॉलेजो मे  UGC NET Pass  करना भी बहत ज़रूरी बन जाता है .
  • इंजीनियरिंग  मे पीएचडी के लिए  GET Exam  को पास करना होगा .

Admissions process of Ph.D and Fees

भारत देश मे एक अच्छे  College  मे सीट हासिल करने के लिए निम्लिखित चारण को प्राप्त करना होगा . Ph.D .   डिग्री प्राप्त करने वालों के लिए पहले कॉलेज या बिस्वबिद्यालय के Website  पर जाना होगा . कुछ  विश्वविद्यालयों को भी छात्रों को आवेदन पत्र के साथ साथ अपने शोध प्रस्ताव जमा करने की आवश्यकता  है . आबेदन करने का प्रक्रिया जब जब पूरी हो जाता है संसथान अपने शोध प्रस्ताब और आबेदन पत्र की जाँच करता है . बाद में शॉर्टलिस्ट के लिए एक सूची जारी करती है . अबेदनकरी को एक प्रबेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के दौरे पर उपस्तित होना ज़रूरी है . जब अबेदनकरी ने इन सारे दौरे मे सफल हो जाते है ,तभी ही इनको  Ph.D  के लिए चयन किआ जाता है .

Ph.D College Course Fees

Institute TypeMinimum FeesMaximum Fees
Private College FeesINR 6,000 to 10,000INR 6 to 8 Laksh
Public College FeesINR 3,000 to 6,000INR 2 to 3 Laksh

Check Out – RT-PCR Full Form in Hindi

FAQ about Ph.D.

Ph.D डिग्री क्या है?

अध्ययन के कई क्षेत्रों में, आप Doctor of Philosophy (Ph.D) डिग्री और professional doctoral degree के बीच चयन कर सकते हैं। व्यावसायिक डॉक्टरेट डिग्री में Doctor of Business Administration, Doctor of Education, Doctor of Nursing Practice, और Doctor of Public Health शामिल हैं।

इसे Ph.D क्यों कहा जाता है?

अधिकांश कॉलेज के प्रोफेसरों के पास Ph.D है। डिग्री का नाम लैटिन शब्द Philosophiae Doctor से आया है, और नाम का “Philosophy” भाग ग्रीक शब्द Philosophia, “ज्ञान का प्यार” से आया है।

Ph.D करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होना चाहिए?

General / OBC छात्रों के लिए मास्टर डिग्री के लिए Master Degree और (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के छात्र B.E.D/B.Tech। या समकक्ष 70% अंक या 10 point scale, पर 7.00 CGPA।

Ph.D कितने साल का होता है?

एक Ph.D. को पूरा होने में आठ साल तक लग सकते हैं। डॉक्टरेट की डिग्री को पूरा होने में आमतौर पर चार से छह साल लगते हैं – हालाँकि, यह समय कार्यक्रम के उपर निर्वेर कर्ता हे।

क्या मैं 12वीं के बाद Ph.D कर सकता हूं?

12वीं के बाद Ph.D करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा और उसके बाद आपको अपना Masters course पूरा करना होगा। यदि आप NET परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो मास्टर्स कोर्स के बाद आप Ph.D के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या Ph.D करने से सैलरी बढ़ती है?

अगर आप Ph.D करते हैं तो अपनी डॉक्टरेट प्राप्त करने से आपको केवल मास्टर डिग्री वाले किसी व्यक्ति की तुलना में अधिक वेतन अर्जित करने की अधिक संभावना होगी। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के एक अध्ययन के अनुसार, सबसे हालिया व्यापक राष्ट्रीय जनगणना के डेटा का उपयोग करते हुए, पीएचडी डिग्री वाले वयस्क केवल मास्टर डिग्री वाले लोगों की तुलना में अधिक कमाते हैं।

Ph.D करने के लिए सबसे आसान क्या है?

सबसे आसान Ph.D कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑन-कैंपस आमतौर पर, education, humanities, and the social sciences are को डिग्री हासिल करने के लिए सबसे आसान क्षेत्र माना जाता है।

कौन सा Ph.D सबसे कठिन है?

बोर्डेड मेडिकल डॉक्टर: अपनी पहली डिग्री हासिल करने के लिए लगभग आठ साल बिताने के बाद, आपको तीन से छह साल के निवास का सामना करना पड़ता है। यह शिक्षा का सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है जिसका अर्थ है कि आपको यह प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही कठोर प्रक्रिया से गुजरना होगा।

भारत में Ph.D कब तक है?

सामान्य तौर पर, Ph.D पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष है और एक छात्र इसे अधिकतम 5 वर्ष की अवधि के भीतर पूरा कर सकता है। भारत में 257 से अधिक पीएचडी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। पीएचडी के लिए मूल पात्रता मानदंड न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या एमफिल होना है।

क्या मैं नौकरी के साथ Ph.D कर सकता हूँ?

थोड़े समय के प्रबंधन और संगठन के साथ, अंशकालिक Ph.D को पूर्णकालिक नौकरी के साथ जोड़ना असंभव नहीं है। एक उपयोगी युक्ति यह है कि आप कार्यालय में अपने काम के घंटों के अंत में अपना कुछ शोध करने का प्रयास करें, न कि जब आप घर पहुंचें, जब आप पहले से ही बहुत थक चुके हों।

अन्य पोस्ट देखें –  Short Essay  /  10 Lines Essay .

नीचे टिप्पणी अनुभाग में किसी भी संबंधित प्रश्न या सुझाव को बेझिझक छोड़ें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है! यदि आपको यह जानकारी दिलचस्प लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने में संकोच न करें, जो इसे पढ़ने का आनंद भी ले सकते हैं। साझा करना देखभाल है!

References Links:

  • https://en.wikiversity.org/wiki/Doctor_of_Philosophy
  • https://www.wikidata.org/wiki/Q752297
  • https://en.wikipedia.org/wiki/Doctor_of_Philosophy

One Comment

thank you so much for this awesome internet site me and my household admired this content and perceptivity

Comments are closed.

You must be logged in to post a comment.

PHD Full Form in Hindi

PHD Full Form in Hindi: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करें? – पूरी जानकारी

Hi दोस्तों, क्या आपको पता है PHD Full Form क्या होता है ? पीएचडी एक प्रतिष्ठा और उच्च स्तरीय कोर्स है! आज के इस हिंदी लेख में हम PHD Kya hai और PHD Kaise Kare पीएचडी कैसे करे? साथ ही पीएचडी के बारे में बहुत कुछ जानकारी जानने वाले है!

दरअसल कुछ लोगो के नाम के शुरुआत में डॉक्टर surname लगा होता है! जबकि वे कोई मेडिकल डॉक्टर या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े नहीं होते है! 

आपके बता दे PHD की डिग्री प्राप्त करने के बाद व्यक्ति को डॉक्टर (Doctor) की उपाधि प्रदान की जाती है! एक बार व्यक्ति किसी भी विषय में PHD की डिग्री प्राप्त कर ले उसके बाद उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है!

यदि आप अपने किसी एक पसंदीदा विषय की पढ़ाई करने की रूचि रखते है और आप इस विषय में लगातार अध्यन करके विशेष ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो आप इस विषय में PHD का कोर्स कर सकते है!

तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है और PHD के बारे में विस्तार से जानते है की जैसे PHD Full Form क्या है? PHD Kya Hai, PHD Kaise Kare और इस कोर्स को करने के लिये क्या योग्यता की आवश्यकता होती है?

Full Form of PHD in Hindi

[ PHD Kaise Kare – PHD Full Form ]

पीएचडी कोर्स में एडमिशन और इंडिया में पीएचडी कोर्स के Top Collages कौन से है? PHD एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से आप अपने किसी विशेष विषय के बारे में गहनता से अध्ययन करते है!

विषय - सूची

पीएचडी का फुल फॉर्म – PHD Full Form in Hindi

PHD Full Form in English: PHD का English में full Form डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) होता है! जो लैटिन भाषा के  Doctor Philosophiae से लिया गया है!

  • CA क्या है? CA कोर्स कैसे करें?

PHD Full Form in Hindi: पीएचडी का हिंदी में पूरा नाम दर्शनशास्त्र का डॉक्टर  होता है जिसे Doctoral degree के नाम से भी जाना जाता है!

इसके अलावा कई Countries में पीएचडी को रीसर्च डिग्री के नाम से भी जाना जाता है!

पीएचडी कोर्स क्या है? – PHD Kya hai

PHD Kya Hai: पीएचडी एक प्रोफेशनल  Postgraduate Doctorate Degree है! यह एक उच्च स्तर की अकादमिक डिग्री और Research Based प्रोग्राम होता है!

इस कोर्स के अंतर्गत एक विशेष विषय जैसे Computer Science, Organic Chemistry, Physics, Mathematics, Pharmacology, Electrical Engineering, Biotechnology आदि में अध्ययन और रिसर्च करने के बाद कैंडिडेट्स को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया जाता है!

असल में, आप कोई भी विशेष विषय में पीएचडी कर सकते है। लेकिन यह जरुर ध्यान रहे की आपने ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री जिस विषय से पूरी की हुवी है! यह बेहतर होगा की आप उस विषय में पीएचडी करें!

इससे आपको को आगे जाकर एक विशेष विषय में अध्ययन करने में आसान होगा। पीएचडी अपने करियर को उज्वल बनाने का एक बेस्ट ऑप्शन है। 

पीएचडी के लिए शैक्षिक योग्यता – Eligibility Criteria for doing PHD

पीएचडी कोर्स में प्रवेश करने हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:

  • कैंडिडेट्स द्वारा किसी भी भारतीय या विदेशी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल की Master degree or M.Phil.(Master of Philosophy) प्राप्त की होनी चाहिए!
  • मास्टर डिग्री में 50 – 60% मार्क्स प्राप्त किया हो। इसके अलावा यह मार्क्स कुछ यूनिवर्सिटी में अलग – अलग निर्धारत होते है!
  • कैंडिडेट्स द्वारा पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए Entrance exam पास किया होना चाहिए!

पीएचडी कोर्स के लोकप्रिय प्रकार – Types of PHD Course in Hindi

PHD कोर्स निम्न प्रकार के होते है जो भिन्न भिन्न क्षेत्र से संबंधित होते है आपको स्ट्रीम के आधार पर कोर्स को निर्धारित करना होता है!

  • MCA क्या है? MCA कोर्स कैसे करें?

पीएचडी कोर्स करने के बाद आप पूर्णतया एक विशेष विषय के Expert कहलाते है। 

  • इंजीनियरिंग में पीएचडी (PhD in Engineering)
  • गणित में पीएचडी (PhD in Mathematics)
  • कला में पीएचडी (PhD in Arts)
  • वाणिज्य में पीएचडी (PhD in Commerce)
  • मानविकी में पीएचडी (PhD in Humanities)
  • विज्ञान में पीएचडी (PhD in Science)
  • कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी (PhD in Computer Science)
  • मनोविज्ञान में पीएचडी (PhD in Psychology)
  • जैव प्रौद्योगिकी में पीएचडी (PhD in Biotechnology)
  • जैव विज्ञान में पीएचडी (PhD in Bio-Science)

पीएचडी कोर्स का पाठ्यक्रम – PHD Course Syllabus in Hindi

Entrance Exam Clear करने के बाद जब आप पीएचडी कोर्स में Admission लेते है तो आपको यह बात का जरूर ध्यान रखना है की अपनी रूचि के अनुसार ही streams को चुनना है! 

इस कोर्स में आपको कई Subjects के Option दिए जाते है जो अलग अलग प्रकार के Stream से संबंधित होते है जैसे Science, Art, Engineering और Humanities इत्यादि!

स्ट्रीम्स के आधार पर PHD Course के Subjects इस प्रकार निम्नलिखित है:

पीएचडी कोर्स इंजीनियरिंग में विषय – PhD Course Subjects in Engineering

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering) मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering) सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology) इलेक्ट्रानिक्स (Electronics) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार पाठ्यक्रम (Electronics & Communication Course) एरोनॉटिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Aeronautical and Automobile Engineering) केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) मात्रात्मक तकनीकों में कार्यक्रम (Program in Quantitative Techniques) सिरेमिक इंजीनियरिंग (Ceramic Engineering) जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी (Genetic Engineering)

विज्ञान में पीएचडी कोर्स विषय – PhD Course Subjects in Science

  • clinical research
  • Biotechnology 
  • Mathematics
  • Bio-science
  • Environmental science
  • Bioinformatics
  • Applied Chemistry & Polymer Technology
  • Basic and Applied Sciences
  • Mathematical and Computational Sciences

कला में पीएचडी कोर्स विषय – PhD Course Subjects in Art

  • Home science
  • Indian History
  • Political history
  • Development of Human Behavior
  • Literature in the Twentieth Century 
  • International Economics: Theories and Policies
  • Political science

पीएचडी वाणिज्य में पाठ्यक्रम विषय – PHD Course Subjects in Commerce

  • Accountancy
  • Financial marketing
  • Banking & finance
  • Business economics
  • Information management
  • Entrepreneurship 
  • Business management

पीएचडी कैसे करें – PHD Kaise Kare

PHD Kaise Kare: पीएचडी Course एक उच्च स्तरीय शिक्षा है! पीएचडी की डिग्री ग्रहण करने के बाद आप एक समानजनक उपाधि प्राप्त कर सकते है! यह डिग्री करने का विचार आपके करियर के लिए बेस्ट हो सकता है और आप अपने भविष्य को सुनहरा बनाने का अवसर प्राप्त कर सकते है! 

पीएचडी कोर्स करने के लिए आपको कौन कौन से Educational requirement को पूर्ण करना होता है आइये जाने लेते है! इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना 12वी की पढाई पूरी करनी होती है और उसके बाद अपना ग्रेजुएशन Complete करना होता है!

  • ग्रेजुएशनपूरा करने के बाद आपको अपने पसंदीदा विषय में मास्टर करना जरुरी है! फिर उसके बाद आप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले entrance exams को पास करके पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है! 
  • पीएचडी कोर्स करने का मतलब यह होता है की आप किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते है! इसलिये पीएचडी में आपको आपके विषय में रिसर्च करना होता है! 

पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने विषय के विशेषयज्ञ बन जाते है और रिसर्च डिग्री हासिल कर लेते है!

आपको बता दें पीएचडी प्रवेश परीक्षा अलग अलग स्ट्रीम के लिए अलग अलग होते है! जैसे –

  • UGC Net Exam सभी प्रकार के स्ट्रीम के लिए organize किया जाता है!
  • इसके अलावा यदि आप साइंस स्ट्रीम से है तो तभी आप CSIR-UGC NET exam के लिये आवेदन कर सकते है!
  • ऐसे ही टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग फील्ड में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश करने हेतु आपको गेट (Graduate aptitude test) परीक्षा पास करना आवश्यक होता है। 
  • पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स का पीएचडी प्रोग्राम के लिए Interview लिया जाता है! Interview क्लियर करने के बाद course work थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से पीएचडी कोर्स में अध्ययन किया जाता है। 

हिंदी दूरस्थ शिक्षा में पीएचडी – PhD in hindi distance education

PhD in Hindi distance education: रेगुलर यूनिवर्सिटी के अलावा आप डिस्टेंस लर्निंग से पीएचडी कोर्स कर सकते है चलिए जान लेते है हिंदी दूरस्थ शिक्षा में पीएचडी कैसे की जाती है!

दूरस्थ शिक्षा यानि की IGNOU(India Gandhi national open university) जो स्नातक, पूर्वस्नातक, डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स उपलब्ध कराता है! जो छात्र distance mode के माध्यम से पीएचडी कोर्स करने के लिए इच्छुक हो उनके लिए इग्नू एक बेस्ट यूनिवर्सिटी है!

इग्नू में डॉक्टरेट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया को 2018 में शुरू किया गया! पीएचडी में इग्नू से एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! इसके लिए IGNOU ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कैडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है!

इसके बाद कैंडिडेट्स को IGNOU Ph.D. entrance exams के लिए अप्लाई करना होता है और यह एग्जाम क्लियर करना होता है! तब उमीदवार हिंदी दूरस्थ शिक्षा पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है!

शीर्ष पीएचडी प्रवेश परीक्षा – Top PhD Entrance Exams in Hindi

पीएचडी डिग्री में प्रवेश के लिए इंडिया में University wise कई प्रवेश परीक्षाओ को आयोजित किया जाता है! आपको कोई एक Entrance exam को क्लियर करना होता है और आप पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है।

आइये जान लेते है कुछ Top PHD entrance exams के बारे में जो निम्न लिखित है:

1. UGC Net Exam

इसमें UGC का पूरा नाम  University Grants Commission और NET का पूरा नाम National Eligibility Test है! यह प्रवेश परीक्षा UGC Net को NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा पीएचडी कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित किया जाता है!

UGC NET परीक्षा एक साल में 2 बार (जून और दिसम्बर) में आयोजित की जाती है! यह एग्जाम लगभग सभी स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स के लिए Organize कीया जाता है! 

2. CSIR-UGC NET exam

यह एक नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा है! इसमें CSIR का पूरा नाम Council of Scientific and Industrial Research है!

CSIR – UGC net exam पीएचडी कोर्स में केवल साइंस स्ट्रीम सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित की जाती है। यह एग्जाम NTA द्वारा संचालित किया जाता है। 

3. GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)

Gate एक राष्ट्रीय स्तर का Exam है! यह Computer-based standardized test होता है जिसे क्लियर करने के बाद प्रतिष्ठित संस्थानों में PHD कोर्स, एमटेक और M.E. courses में एडमिशन प्राप्त कर सकते है! GATE परीक्षा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस द्वारा आयोजित किया जाता है। 

4. DBT JRF Biotech Entrance Test

यह परीक्षा को Department of Biotechnology (जैव प्रद्यौगिकी विभाग) द्वारा संचालित किया जाता है।!अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन को पूर्ण करने के बाद आप DBT JRF Biotech Entrance Test को दे सकते है।

यदि आप जैव प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान कार्यक्रमों में रूचि रखते है तो आप यह प्रवेश परीक्षा को देकर जैव प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में अध्ययन और रिसर्च कर सकते है। 

पीएचडी कोर्स समयकाल – PHD Kitne Saal Ka hota Hai

PHD Kitne Saal Ka hota Hai: पीएचडी कोर्स का समय 3 साल का होता है! लेकिन आप चाहो तो 5 से 6 साल में पीएचडी को पूरा कर सकते है! लेकिन पीएचडी के लिए इससे अधिक समय नहीं मिलता है!

इस समयांतराल में पीएचडी डिग्री कोर्स को पूरा करने पर आपको डॉक्टर की उपाधि मिल जाती है!

पीएचडी कोर्स फीस – PHD Course Fees in Hindi

आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने में एक साल के फीस 20 से 50 हजार तक होती है! आपको बता दें सभी यूनिवर्सिटी में कोर्स फीस एक समान नहीं होती है!

सरकारी संस्थानों में आपको निजी संस्थानों की तुलना में कम फीस जमा करनी होती है!

  • B.Tech क्या है? B.Tech कोर्स कैसे करें?

विशेषज्ञता के अनुसार पीएचडी के बाद वेतन

पीएचडी पूरी करने के बाद वेतन अध्ययन के क्षेत्र, विशेषज्ञता और नौकरी की स्थिति के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। यहाँ क्षेत्र द्वारा वेतन के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो की इस प्रकार है;

  • विज्ञान और इंजीनियरिंग: इन क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक के विशेषज्ञता, स्थिति और अनुभव के स्तर के आधार पर वेतन 1 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञता में कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, गणित और इंजीनियरिंग शामिल हैं।
  • हेल्थकेयर: चिकित्सा, दंत चिकित्सा और पशु चिकित्सा जैसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर 1 लाख से लेकर 30 लाख  प्रति वर्ष तक का वेतन अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं।
  • व्यवसाय और प्रबंधन: वित्त, विपणन और प्रबंधन जैसे व्यवसाय और प्रबंधन क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर सैलरी प्रति वर्ष 2 लाख से 40 लाख तक हो सकती है।
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान: मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और इतिहास जैसे मानविकी और सामाजिक विज्ञान क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर 1 लाख से लेकर 35 लाख प्रति वर्ष तक का वेतन अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं।

पीएचडी के बाद Job Opportunities

सह – प्राध्यापक (Associate professor) वरिष्ठ व्याख्याता (Senior lecturer) इंजीनियर (Engineer) विश्लेषक (Analyst) तकनीशियन (Technician) शोधकर्ता (Researcher) सलाहकार (Advisor) स्पेशलिस्ट (SPECIALIST) अनुसंधान निदेशक (Research Director) सरकारी कर्मचारी (Government Employee) यांत्रिक इंजीनियर (Mechanical engineer) कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) बिजनेस मैन (Business man)

PHD करने के फायदे – Advantages of doing PhD

पीएचडी डिग्री हासिल करने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • एक क्षेत्र में विशेषज्ञता: एक पीएचडी कार्यक्रम पूरा करने के बाद एक विशिष्ट विषय क्षेत्र की गहन समझ हो जाती है, जिससे व्यक्ति अपने चुने हुए क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकते हैं। जो एक बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता है। 
  • करियर में Progress: पीएचडी की डिग्री होने से करियर के नए अवसर खुल सकते हैं और शिक्षा, उद्योग और सरकार में उच्च वेतन वाली नौकरियां मिल सकती हैं। 
  • व्यक्तिगत विकास: एक पीएचडी कार्यक्रम व्यक्तियों को गंभीर रूप से सोचने, नए विचारों को विकसित करने और जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता और चुनौती देता है, जिससे व्यक्तिगत और बौद्धिक विकास होता है।
  • नेटवर्किंग के अवसर: पीएचडी कार्यक्रम नए सहयोग और साझेदारी बनाने, क्षेत्र में साथी शोधकर्ताओं और पेशेवरों के साथ नेटवर्क के अवसर प्रदान करते हैं।
  • प्रतिष्ठा और मान्यता: एक पीएचडी डिग्री एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और शिक्षा और अन्य उद्योगों में अत्यधिक मूल्यवान है, जिससे मान्यता और प्रतिष्ठा बढ़ती है।
  • ज्ञान में योगदान: अपने शोध के माध्यम से, पीएचडी स्नातक अपने क्षेत्र में ज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, कला की स्थिति को आगे बढ़ा सकते हैं और समाज में सुधार कर सकते हैं।

पीएचडी के बाद नौकरी के क्षेत्र – Job Areas After PHD

कॉलेज और विश्वविद्यालय (Collage & university) रासायनिक अनुसंधान केंद्र और लैब (Chemical research centres & Lab) चिकित्सा अनुसंधान और विकास केंद्र (Medical research & Development centre) उद्योग और कंपनी (Industry & Company) सार्वजनिक क्षेत्रों (Public Sectors) भूवैज्ञानिक केंद्र (Geological Centre) सरकारी क्षेत्र (Government Sectors) विपणन (Marketing) विनिर्माण उद्योग (Manufacturing industries)

भारत में शीर्ष PHD विश्वविद्यालय – Top PHD University in India

  • Indian Institute Of Management Ahmedabad ( IIMA), Ahmedabad
  • Indian Institute of Technology, Bombay
  • National Law School Of India University ( NLSIU), Bangalore
  • Loyola College, Chennai
  • Indian Institue of Technology, Delhi
  • Indian Institue of Technology, Madras
  • Indian Institue of Technology, Kanpur
  • Indian Institue of Technology, Roorkee
  • National Institute of Management, Banglore
  • National Law institute university, Bhopal
  • Polytechnic क्या है? Polytechnic Diploma कोर्स कैसे करें?
  • ANM क्या है? ANM कोर्स कैसे करें?
  • Radiation Therapy क्या है? कैंसर के लिये रेडिएशन थेरेपी कैसे होती है?

FAQ – PHD Full form in Hindi

Q1. पीएचडी कोर्स क्या है.

Ans. एक पीएचडी पाठ्यक्रम एक स्नातकोत्तर कार्यक्रम है जो छात्रों को अध्ययन के एक विशिष्ट क्षेत्र में गहनता से अध्ययन और शोध करने और डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित करने की अनुमति देता है। कार्यक्रम को पूरा करने में आमतौर पर 3-5 साल लगते हैं।

Q2. पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद क्या स्कोप है?

Ans. पीएचडी कोर्स पूरा करने से शिक्षा, अनुसंधान, उद्योग और सरकार में करियर के हजारो अवसर खुल सकते हैं। पीएचडी स्नातक विभिन्न क्षेत्रों में प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और विश्लेषकों के रूप में कार्य कर सकते है। 

Q3. पीएचडी डिग्री का क्या महत्व है?

Ans . एक पीएचडी डिग्री एक मान्यता प्राप्त उपलब्धि है जो अध्ययन के क्षेत्र में उच्च स्तर की विशेषज्ञता और विशेष ज्ञान का प्रदर्शन करती है। यह कैरियर के अवसरों को बढ़ा सकता है, अनुसंधान और प्रकाशन के अवसर प्रदान कर सकता है और क्षेत्र में ज्ञान की उन्नति में योगदान कर सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

I Hope, इस हिंदी लेख को पूरा पढने से आप जान गए होंगे की PHD Full Form क्या होता है, PHD Kya Hai , पीएचडी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए? और PHD kitne saal ka hota hai.

उम्मीद करते है आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे। आशा करते है आज का यह टॉपिक पूर्ण रूप से Informational बने। 

यदि आपके पास पीएचडी कोर्स से संबंधित कोई भी डॉब्टस, विचार हो तो कमंट सेक्शन में लिखकर हमारे साथ साँझा करने का कष्ट करें। 

यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

1 thought on “PHD Full Form in Hindi: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करें? – पूरी जानकारी”

  • Pingback: NEET Full Form: नीट क्या है? और NEET Exam की तैयारी कैसे करें?

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Recent Posts

essay-on-ganesh-chaturthi-in-hindi-2024-100-150-200-250-300-1500

गणेश चतुर्थी पर निबंध | Essay on Ganesh Chaturthi 2024 in Hindi (100, 150, 200, 250, 300, 1500 शब्द)

CTET Full Form

CTET परीक्षा क्या है? तैयारी कैसे करें? CTET Exam Syllabus in Hindi 2024

UPSC Full Form Kya hai

UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करे? UPSC Exam Syllabus in Hindi

neet ka full form

NEET क्या है? और NEET Exam की तैयारी कैसे करें?

phd doctor meaning in hindi

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024 |मोबाइल से पैसे कैसे कमायें 2024 [Updated]

best remote jobs in india in Hindi

Best Remote Jobs in 2024: अब घर बैठे कमाओं लाखों, तीसरी जॉब ग़ज़ब की है..

cred app se paise kaise kamaye

Paisa Kamane Wala CRED App 2024: पैसा कमाना CRED app हुआ आसान, कैसे register करें?

Paisa kamane wala app download

[Update] 50+ पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड 2024 Paisa Kamane Wala App

© UseHindi.com | All rights reserved

Privacy Policy | Disclaimer | About Us | Contact Us

ONETECHGURUKUL

PhD कैसे करे? क्या PhD करना सही है या गलत? PhD Kaise Kare in Hindi

Phd course क्या है.

PhD (Doctor of Philosophy) एक उच्चतम स्तर की शिक्षा है जो विशेष विषयों में research का काम करने के लिए होती है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है, जिसमें छात्रों को उनके चुने गए क्षेत्र में गहन अध्ययन और research करने का मौका मिलता है।

PhD कोर्स की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें छात्र अपने research प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और नई जानकारी और गहरा ज्ञान पैदा करने का प्रयास करते हैं।

वे अपने research के लिए नवाचारी गैर-स्ट्रक्चर्ड और सूचना संसाधनों का उपयोग करते हैं और अपने क्षेत्र की विशेष ज्ञान की गहरी अध्ययन करते हैं।

PhD कोर्स की अवधि विशेष क्षेत्र और शिक्षा प्रदाता के निर्देशानुसार भिन्न हो सकती है, लेकिन सामान्यत: यह 3 से 5 साल की अवधि का होता है और छात्रों को अपने research का कार्य करने के लिए अधिकतम आजीवन शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति देता है।

PhD कोर्स की प्राप्ति के बाद, छात्र अकेडेमिक अनुसंधान, शिक्षा, और उच्चतम शिक्षा के कई करियर विकल्पों के लिए योग्य होते हैं, और वे अपने विशेषज्ञ क्षेत्र में नेतृत्व भी कर सकते हैं।

PhD Kitne Saal ka Hota Hai

PhD करना क्यों है?

PhD करने के कई मोटिवेशनल और करियर संबंधित लाभ हो सकते हैं, लेकिन इसका कारण व्यक्ति के उद्देश्यों, रुचियों, और करियर लक्ष्यों पर निर्भर करता है।

PhD विद्यार्थी अपने क्षेत्र में नए और महत्वपूर्ण रिसर्च करने का मौका प्राप्त करते हैं, जो नॉलेज के फील्ड को आगे बढ़ाता है और समाज को लाभ पहुंचाता है।

कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर या शिक्षक बनने का सपना देखते हैं और उन्हें एक PhD डिग्री की आवश्यकता होती है ताकि वे उच्चतम शिक्षा प्रदान कर सकें।

PhD करने से आप अपने चयनित क्षेत्र में एक विशेषज्ञ बनते हैं और विशाल ज्ञान और सूक्ष्म विवेक का विकास करते हैं।

PhD करने से आप अध्ययन करने और नए विचारों को समझने की स्किल को विकसित करते हैं, जिससे आपकी सोचने की क्षमता में सुधार होता है।

कुछ करियरों में, एक PhD डिग्री नौकरी पाने के लिए आवश्यक हो सकती है, जैसे कि विश्वविद्यालय शिक्षक, रिसर्च वैज्ञानिक, और सरकारी नौकरियां।

PhD करने से आपका धैर्य और समय प्रबंधन कौशल विकसित होता है, जो आपके करियर के बाद भी उपयोगी हो सकते हैं।

कुछ शास्त्रीय क्षेत्रों में, खासतर सरकारी या शैक्षिक क्षेत्र में, PhD होने पर आवेदकों को बेहतर रोजगार की संभावना होती है।

Bca क्या होता है? योग्यता, सैलरी, करियर, फीस ।

PhD कैसे करे?

PhD करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करना होता है:

विषय का चयन

सबसे पहला कदम एक विषय का चयन करना होता है। यह विषय वह क्षेत्र होता है जिसमें आप अपना रिसर्च करना चाहते हैं। यह विषय आपके रुचि और उद्देश्यों के साथ मेल खाना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

PhD के लिए आपको मास्टर्स डिग्री या किसी और डिग्री में पास करना होता है। कुछ स्थानों पर आपके मास्टर्स डिग्री में न्यूनतम अंक (जैसे GRE, TOEFL, या IELTS) की आवश्यकता हो सकती है।

रिसर्च इंट्रोडक्शन

अपने PhD रिसर्च की इंट्रोडक्शन(research proposal) तैयार करें, जिसमें आपके रिसर्च के उद्देश्य, मुख्य सवाल, और रिसर्च की मेटोडोलॉजी शामिल होती है।

प्रमुख जागरूकता

PhD के लिए आपको अपने विषय के ताजगी और नवाचार की जागरूकता रखनी चाहिए। आपको अपने क्षेत्र के अद्वितीय योगदान के बारे में ज्ञान प्राप्त करना होगा।

PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन करें और अपने research proposal के साथ आवेदन पत्र जमा करें।

विश्वविद्यालय का चयन

आपके आवेदन को स्वीकृत करने वाले विश्वविद्यालय का चयन करें और उनकी प्रक्रिया के अनुसार उनके साथ संपर्क साधें।

वित्तीय सहायता

आपको अपने PhD के दौरान वित्तीय सहायता की तलाश करनी हो सकती है, जैसे कि स्कॉलरशिप या अन्य वित्तीय योजनाएं।

रिसर्च प्रारंभ करे

एक बार जब आपका PhD प्रोग्राम शुरू होता है, तो आपको अपने रिसर्च काम का प्रारंभ करना होता है, और अपने जन्मदिन के बराबर के विचार और ज्ञान का निर्माण करना होता है।

थीसिस या डिसर्टेशन तैयार करें

आपके अनुसंधान के पूरा होने के बाद, एक थीसिस या डिसर्टेशन तैयार करें और उसे अपने विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करें।

अपने रिसर्च कार्य के पूरा होने के बाद, आपको PhD डिग्री प्राप्त होती है और आप एक डॉक्टर के रूप में स्वागत होते हैं।

याद रखें कि हर विश्वविद्यालय और विशेषज्ञता क्षेत्र के लिए अलग-अलग आवश्यकताओं और प्रक्रियाओं का पालन करता है, इसलिए आपको अपने चयनित विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संपर्क करना चाहिए और उनकी निर्देशों का पालन करना चाहिए।

Bcom के साथ कौन सा कोर्स करे?

पीएचडी करने के बाद कौन सी Job मिलती है?

पीएचडी (PhD) करने के बाद, आपको कई विभिन्न प्रकार की नौकरियां और करियर विकल्प मिल सकते हैं, जो आपके शिक्षा, अनुसंधान, और विशेषज्ञता क्षेत्र पर निर्भर करते हैं।

  • विश्वविद्यालय शिक्षक
  • अनुसंधान वैज्ञानिक
  • सरकारी नौकरियां
  • आईटी और तकनीकी क्षेत्र
  • बैंकिंग और वित्त
  • स्वास्थ्य और मेडिकल विज्ञान
  • व्यापार और प्रबंधन
  • लेखन और मीडिया
  • शिक्षा प्रशासन

FAQ-PhD Kaise Kare in Hindi

Q1.पीएचडी कितने साल की रहती है?

PhD की पढ़ाई 3 से 6 Years तक की होती है।

Q2.पीएचडी करने की उम्र क्या है?

पीएचडी (PhD) करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमाएँ विभिन्न विश्वविद्यालयों और क्षेत्रों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं, और यह आपके बच्चों के पाठ्यक्रम, विशेषज्ञता, और आवश्यकताओं पर भी निर्भर कर सकती है।

Q3.दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री आमतौर पर “डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी” (Doctor of Philosophy) या आमतौर पर “PhD” कही जाती है। इस डिग्री को विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त किया जा सकता है, और यह उच्चतम शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई करने का संकेत करती है।

Q4.सबसे छोटी डिग्री कौन सी है?

सबसे छोटी डिग्री आमतौर पर “सर्टिफिकेट” या “डिप्लोमा” कहलाती है। यह डिग्री अकेले डिग्री की तरह नहीं होती है, बल्कि यह किसी विशेष स्किल को प्राप्त करने के लिए authorizes करती है और छोटे अवधि के कोर्स का हिस्सा हो सकती है।

Q5.क्या मैं 40 पर पीएचडी कर सकता हूं?

हां, आप 40 के उम्र में भी पीएचडी (PhD) कर सकते हैं। अगर आपके पास आवश्यक शैक्षिक योग्यता, रुचि और प्रयास की भावना है और आपके रिसर्च या शिक्षा क्षेत्र में अध्ययन करने की इच्छा है, तो आपके लिए पीएचडी का अवसर हो सकता है।

Q6.क्या मैं 35 पर पीएचडी कर सकता हूं?

हां, आप 35 की उम्र पर भी पीएचडी (PhD) कर सकते हैं। बहुत से विश्वविद्यालय और संस्थान उम्र में कोई सीमा नहीं लगाते हैं .

Q7.क्या हम 2 साल में पीएचडी कर सकते हैं?

पीएचडी (PhD) कार्यक्रम आमतौर पर बहुत लंबा होता है और इसकी पूरी करने में 2 साल से कहीं ज्यादा समय लग सकता है।

Related Posts

MA Ke Baad PHD Kaise Kare : MA के बाद पीएचडी कैसे करे? पीएचडी और MA में क्या अंतर है?

MA Ke Baad PHD Kaise Kare : MA के बाद पीएचडी कैसे करे? पीएचडी और MA में क्या अंतर है?

ba ke baad mba kaise kare

BA Ke Baad MA Kaise Kare : BA के बाद MA कैसे करें? Ma में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

BA के बाद पीएचडी कैसे करें? पीएचडी कौन से सब्जेक्ट में कर सकते हैं? ba ke baad phd kaise kare

BA के बाद पीएचडी कैसे करें? पीएचडी कौन से सब्जेक्ट में कर सकते हैं?

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

comscore_image

BANKING PARTNER

पीएच. डी. को हिंदी में क्या कहते हैं 99 फीसदी लोगों को नहीं होगा पता, शायद ही जानते हों फुल फॉर्म तक ....

Ph.D. को हिंदी में क्या कहा जाता है? (Credit- Canva)

अगर किसी को उसकी डिग्रियों के बल पर आंका जाना हो, तो पीएच.डी. (What Ph.D. called in Hindi) की डिग्री अपने आपमें काफी मा ...अधिक पढ़ें

  • News18 हिंदी
  • Last Updated : October 22, 2023, 08:17 IST
  • Join our Channel

Editor picture

आपने दुनिया में ऐसी तमाम तरह की चीज़ें सुनी होंगी, जिनका अर्थ जानने में शायद ही आप आसानी से दिलचस्पी रखते होंगे. कभी ये कोई चीज़ होती है तो कभी कोई ऐसा टर्म, जो इस्तेमाल रोज़ाना होता है लेकिन मतलब कम ही लोगों को पता होता है. एक ऐसा ही एजुकेशनल टर्म है -पीएच.डी, जो किसी भी विषय की सबसे उच्च शिक्षा मानी जाती है.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर कुछ लोगों ने इसे लेकर सवाल पूछा. एक यूज़र ने पूछा कि आखिर पीएचडी को हिंदी में क्या कहा जाता है? आप भी ये सवाल सुनकर सिर खुजाने लगेंगे क्योंकि लोगों को बामुश्किल इसका फुल फॉर्म पता होता है, फिर हिंदी अर्थ जानने की किसे पड़ी है. आज हम आपको इसी टर्म के बारे में बताएंगे.

हिंदी में क्या कहते हैं Ph.D. को? हमारे देश में आज भी हिंदीभाषी लोगों की आबादी काफी ज्यादा है. शहरों में भले ही लोग अंग्रेज़ी मीडियम स्कूलों में पढ़कर इंग्लिश लैंग्वेज का अच्छा ज्ञान हासिल कर चुके हैं लेकिन हिंदी भाषा को बोलने वालों की कमी नहीं है. वो बात अलग है कि हिंदी बोलने वालों को भी पूरी हिंदी का ज्ञान नहीं है. पीएच.डी. की हिंदी जब किसी ने पूछी तो कुछ यूज़र्स ने इसका सटीक जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पीएच. डी. को हिंदी में विद्यावाचस्पति की उपाधि कहा जाता है. यहां विद्या से ज्ञान और वाचस्पति से विद्वान का अर्थ निकलता है.

क्या है Ph.D.का फुल फॉर्म? हिंदी में तो हम Ph.D.का अर्थ समझ गए लेकिन बहुत से लोगों को इस डिग्री का अंग्रेज़ी में भी सही अर्थ नहीं पता होगा. Ph.D. दरअसल दो शब्दों से मिलकर बना है. इसका पूरा नाम है – डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी. यूं तो फिलॉसोफी का मतलब दर्शनशास्त्र होता है लेकिन यहां इसे गहन विज्ञान से लिया गया है. तो क्या आपको इसकी जानकारी थी?

Tags: Ajab Gajab , Amazing facts , Viral news

Logo

PHD Full Form – Doctor of Philosophy in Hindi & English

The PHD Full Form is Doctor of Philosophy. Check out all the information about PHD Full Form such as eligibility criteria, admission process and how to get in PhD course in India in article below.

PHD Full Form - Doctor of Philosophy

Table of Contents

A Ph.D. stands for “Doctor of Philosophy,” which might seem misleading as it encompasses various academic disciplines beyond philosophy. It is the highest level of academic achievement, indicating expertise and original contributions to a specific field of study. Pursuing a Ph.D. involves conducting in-depth research, contributing new knowledge to the field, and defending a thesis or dissertation. The title “Doctor of Philosophy” signifies the pursuit of wisdom and a commitment to advancing knowledge in one’s chosen area of specialization. Therefore, a Ph.D. is not limited to the field of philosophy; it is a prestigious qualification earned through dedication, rigorous study, and significant scholarly contributions.

Is UGC NET Necessary For PhD? Check More Details for PhD Eligibility

What is the PHD Full Form?

The PHD Full Form is Doctor of Philosophy. PhD Holders are entitled to use “Dr.” before their names officially and they are considered doctors in their respective fields of study. A PhD degree is internationally recognized as the PhD holder has to publish his research to attain the degree.

A PhD course is usually 5 years and the candidates have to appear for exams and submit their thesis and finally complete and submit their entire thesis and research which is subject to the approval of the university.

UGC NET Revises Rules For PhD Admissions

Eligibility Criteria for PHD

Check out the Eligibility Criteria to apply for a PhD degree. The candidates will find it easier to prepare and apply for a PhD if they exactly know what are eligibility criteria.

  • Candidates can only pursue a PhD course if they have completed their Master’s degree with a 55% mark in aggregate in a particular field or course or stream where they intend to start a PhD.
  • Nonetheless, several colleges require that candidates fulfil the qualifications they offer for PhD programs whether they have cleared UGC NET.
  • Candidates who wish to pursue a PhD in Engineering must have a justifiable GATE score.

UGC NET Vs JRF: What Is The Difference Between UGC NET & JRF?

Some of the Popular PhD Courses

Here are some of the subjects popular PhD courses applied for the PhD aspirants are mentioned down below. However, there are many other subjects which are applied by the PhD aspirants as well.

  • Engineering
  • Biochemistry
  • Biotechnology
  • Management of Health Care
  • Organizational Behavior
  • Mathematics

How to Become a Professor in India, Qualification & Age Limit ?

Some PHD Entrance Tests

Here is a list of some PHD Entrance Tests available in India. The candidates can apply for these entrance exams to get into a PhD course in various Universities in India

  • IISc PhD Entrance Exam.
  • JNU Entrance Examination.
  • BHU – Research Entrance Test.

How to Apply for PhD?

Candidates can follow the below-mentioned instructions to apply for a PhD.

  • Candidates either apply online or offline depending on the University they are applying for.
  • The online PhD admission form has to be filled out on the website of the university/ college.
  • After filling out the online application form, all the necessary documents have to be furnished as required.
  • After completing the formality of filling out the application form, the candidates will have to sit for the PhD entrance examination as required by the college/ university.
  • After you have passed the PhD entrance test, you will be called for an academic doctoral interview at the university/ college.
  • The admission of the candidates depends on how they performed at both stages of the process – the PhD entrance test & the academic doctoral interview.
  • Once the candidates have satisfactorily completed and cleared these stages, they will be offered a seat at the university/ college to pursue a PhD in their specialization.

Why Pursue PhD?

The benefits of pursuing a PhD extend beyond personal achievement. PhD holders often play a crucial role in driving innovation, shaping policy decisions, and contributing to the advancement of society as a whole. Their expertise and research findings have the potential to address real-world problems, create new technologies, and improve our understanding of complex phenomena. Moreover, the critical thinking, analytical skills, and intellectual independence developed during the PhD journey are invaluable assets that can be applied to various professional fields.

pdpCourseImg

Sharing is caring!

What are the requirements for PhD in India?

The required minimum qualification for admission to a Ph. D Program shall normally be a two years Master's OR M. Phil Degree from any accredited Indian or Foreign University in the relevant field

What is PHD Full Form?

PHD Full Form is Doctor of Philosophy.

Is there any entrance exam for PhD in India?

Yes, there are plenty of entrance exams for PhD in India such as CSIR UGC NET, UGC NET, IIT JAM, NPAT and so on.

Is a PHD degree internationally recognized?

Yes, a PHD degree is internationally recognized, and PHD holders are considered experts in their respective fields of study.

What are the eligibility criteria for pursuing a PHD?

Candidates must have completed a Master's degree in the specific field they wish to pursue their PHD. Some universities may also require candidates to have clear exams like UGC NET or have a justifiable GATE score.

What are some popular subjects for PHD courses?

Some popular subjects for PHD courses include Engineering, Biochemistry, Biotechnology, Chemistry, Accounting, Economics, Finance, Management of Health Care, Organizational Behavior, Statistics, Physics, Mathematics, and Journalism.

What are some PHD entrance tests in India?

Some PHD entrance tests in India include UGC NET, UGC JRF, SET/SLET, IISc PhD Entrance Exam, TISS-RAT, JNU Entrance Examination, DUET, GATE, and BHU Research Entrance Test.

Arnaba Saha

I'm a content writer at Adda247, specializing in blog writing for National and State Level Competitive Government Exams for the Teaching Vertical. I research and curate genuine information to create engaging and authenticate articles. My goal is to provide valuable resources for aspiring candidates while promoting Adda247's mission.

Can one be an Assistant Professor & do a PhD simultaneously-01

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

CTET 2024 Exam

  • CTET 2024 Notification
  • CTET Syllabus 2024
  • CTET Eligibility 
  • CTET Preparation Tips

UGC NET 2024 Exam

  • UGC NET 2024 Notification
  • UGC NET Syllabus 2024
  • UGC NET PYQ
  • UGC NET Eligibility
  • UGC NET Preparation Tips

Recent Posts

NVS Exam

IMPORTANT EXAMS

  • CTET Sylllabus 2024
  • CTET Eligibility
  • CTET Result
  • CTET Old Papers
  • UPTET Syllabus
  • UPTET Eligibility
  • UPTET Center
  • UPTET Old Papers
  • UP B.Ed 2024
  • Bihar B.Ed 2024
  • Super TET 2024
  • Bihar STET 2024
  • MP TET 2024
  • Karnataka TET 2024
  • KVS Syllabus

Our Other Websites

  • Teachers Adda
  • Current Affairs
  • Defence Adda
  • Engineers Adda
  • Adda School

teachers

TeachersAdda  is Leading Job Information Portal for All Teaching Jobs & CTET Exam in India. The portal has complete information about all Latest Teaching Jobs Notification and Teacher Recruitment for all state and national level Teaching Jobs Exam like CTET, UPTET,  NVS, KVS Recruitment.

Download Adda247 App

Google Play

Follow us on

youtube

  • Responsible Disclosure Program
  • Cancellation & Refunds
  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • क्वेश्चन पेपर
  • सामान्य ज्ञान
  • यूपीएससी नोट्स

phd doctor meaning in hindi

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

हिंदी में पीएचडी कैसे करें (Career in PHD Hindi)

डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन हिंदी 3 साल की अवधि का एक शोध आधारित डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है। पीएचडी इन हिंदी कोर्स हिंदी भाषा के अध्ययन से संबंधित है कि इसकी उत्पत्ति, फिलॉसफी, भाषा विज्ञान और साहित्य कैसे विकसित हुआ। यह कोर्स पाठ्यक्रम समकालीन दुनिया में हिंदी भाषा की भागीदारी और विकास की पड़ताल करता है और साहित्यिक रूपों का आवश्यक ज्ञान प्रदान करता है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएचडी इन हिंदी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर हिंदी में पीएचडी करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में सोशियोलॉजी में पीएचडी करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।

हिंदी में पीएचडी कैसे करें

• कोर्स का नाम- डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन हिंदी • कोर्स का प्रकार- डॉक्टरेट डिग्री • कोर्स की अवधि- 3 साल • एलिजिबिलिटी- मास्टर डिग्री • एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड • कोर्स फीस- 2 हजार से 2 लाख तक • अवरेज सैलरी- 2 से 10 लाख तक • जॉब प्रोफाइल- कंटेंट राइटर, हिंदी ट्रांसलेटर, कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट, टीचर आदि। • जॉब फिल्ड- सामाजिक कल्याण योजनाएं, शैक्षिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, डाटा एंट्री कार्यालय, दूतावास, आदि।

पीएचडी इन हिंदी: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया • इच्छुक उम्मीदवार के पास हिंदी से संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन या एम.फिल की डिग्री होनी चाहिए। • पीएचडी इन हिंदी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है। • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5% अंकों की अतिरिक्त छूट दी जाती है। • इसके साथ ही, उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम में भी विश्वविद्यालय के मानकों तक स्कोर करना होता है, जो या तो विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं या यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं द्वारा आयोजित की जाती हैं।

पीएचडी इन हिंदी: एडमिशन प्रोसेस किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पीएचडी इन हिंदी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है। एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद पर्सनल इंट्रव्यू होता है और यदि उम्मीदवार उसमें अच्छा स्कोर करते हैं, तो उन्हें स्कोलरशिप भी मिल सकती है।

पीएचडी इन हिंदी के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है

चरण 1: रजिस्ट्रेशन उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है। मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन पत्र सबमिट करें। क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।

चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम यदि उम्मीदवार पीएचडी इन हिंदी में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि। बता दें कि पीएचडी इन हिंदी के लिए एडमिशन प्रोसेस यूजीसी नेट, यूजीसी सीएसआईआर नेट, जेएनयू पीएचडी एंट्रेंस आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।

चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।

चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर। इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें डॉक्टरेट स्तर पर हिंदी का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।

पीएचडी इन हिंदी: सिलेबस सेमेस्टर 1 संभाषण कौशल्य क्रिटिकल रीजनिंग, राइटिंग और प्रेजेंटेशन अन्य भाषाओं में संचार कौशल गद्य और एकांकी नाटक हिंदी साहित्य का इतिहास हिंदी साहित्य

सेमेस्टर 2 साहित्य पढ़ना भारतीय संविधान पर पठन हिंदी में अनुवाद और संचार अनुवाद-सिद्धांत और अभ्यास हिंदी साहित्य का इतिहास -

सेमेस्टर 3 साहित्य और समसामयिक मुद्दे अन्य भाषाओं में साहित्य सामान्य सूचना विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोग हिंदी में अनुप्रयुक्त व्याकरण हिंदी साहित्य का इतिहास तुलनात्मक साहित्य

सेमेस्टर 4 हिंदी का इतिहास और दर्शन संस्कृति और सभ्यता नाटक और रंगमंच हिंदी में मानविकी और भाषा और कार्यप्रणाली के परिप्रेक्ष्य हिंदी में पत्राचार और सचिवीय अभ्यास वातावरण का अध्ययन

सेमेस्टर 5 भाषा विज्ञान समकालीन हिंदी साहित्य भारतीय साहित्यिक विचार शायरी ओपन कोर्स में बोली जाने वाली हिंदी परियोजना - साहित्यिक तकनीशियन

सेमेस्टर 6 हिंदी में आधुनिक कविता उपन्यास और लघु कथाएँ हिंदी में हिंदी भाषा का इतिहास पश्चिमी साहित्यिक विचार परियोजना - साहित्यिक तकनीशियन

कॉलेज फक्लटी आमतौर पर छात्रों को उनके स्वतंत्र शोध कार्य में सहायता करते हैं, जबकि अधिक अनुभव प्राप्त करने के लिए छात्र सहायक के रूप में अपने प्रोफेसरों के अधीन काम करना चुन सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें इस बात की बेहतर समझ होगी कि पीएचडी पूरी करने के बाद अगर वे प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो उन्हें किस तरह का काम करना होगा।

पीएचडी इन हिंदी: टॉप कॉलेज और उनकी फीस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली- फीस 2,000 दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली- फीस 10,000 अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई- फीस 13,600 अलगप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु- फीस 11,500 गुजरात विश्वविद्यालय, गुजरात- फीस 24,000 गुवाहाटी विश्वविद्यालय, गुवाहाटी- फीस 38,390 बनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय, जयपुर- फीस 26,000 मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई- फीस 30,000 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा- फीस 5,600

पीएचडी इन हिंदी: जॉब प्रोफाइल और सैलरी हिंदी ट्रांसलेटर- सैलरी 3.5 लाख कंटेंट राइटर- सैलरी 3 लाख कस्टमर स्पोर्ट ऑफिसर- सैलरी 3 लाख टीचर- सैलरी 4 लाख सबजेक्ट मेटर एक्सपर्ट- सैलरी 5 लाख प्रोफेसर- सैलरी 5 लाख

More PHD COURSES News  

टूरिज्म में एम.फिल कैसे करें (Career in M.Phil. Tourism)

NIRF Ranking 2024: दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट, IIT दिल्ली रैंक 1, देखें सभी डिटेल्स

Paris Paralympics 2024: कौन हैं प्रीति पाल, जिन्होंने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला कांस्य पदक जीता

Paris Paralympics 2024: कौन हैं प्रीति पाल, जिन्होंने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला कांस्य पदक जीता

NIRF Ranking 2024: दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी कौन-सी है? यहां देखें फुल लिस्ट

NIRF Ranking 2024: दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी कौन-सी है? यहां देखें फुल लिस्ट

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

facebookview

SHABDKOSH

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us.

  • Pronunciation
  • Word Network
  • Conjugation

Description

  • Word Finder

PhD - Meaning in Hindi

  • डॉक्टरेट की उपाधि

abbreviation 

Definitions and meaning of phd in english, synonyms of phd.

A Doctor of Philosophy is a terminal degree that usually denotes the highest level of academic achievement in a given discipline and is awarded following a course of graduate study and original research. The name of the degree is most often abbreviated PhD, pronounced as three separate letters.

English Hindi Translator

Words starting with

What is phd meaning in hindi.

The word or phrase PhD refers to a doctorate usually based on at least 3 years graduate study and a dissertation; the highest degree awarded graduate study. See PhD meaning in Hindi , PhD definition, translation and meaning of PhD in Hindi. Find PhD similar words, PhD synonyms. Learn and practice the pronunciation of PhD. Find the answer of what is the meaning of PhD in Hindi. देखें PhD का हिन्दी मतलब, PhD का मीनिंग, PhD का हिन्दी अर्थ, PhD का हिन्दी अनुवाद।

Tags for the entry "PhD"

What is PhD meaning in Hindi, PhD translation in Hindi, PhD definition, pronunciations and examples of PhD in Hindi. PhD का हिन्दी मीनिंग, PhD का हिन्दी अर्थ, PhD का हिन्दी अनुवाद

SHABDKOSH Apps

Download SHABDKOSH Apps for Android and iOS

Ad-free experience & much more

phd doctor meaning in hindi

Shakespearean phrases that are used even today

phd doctor meaning in hindi

Learn to pronounce these difficult words in English

phd doctor meaning in hindi

Origin of Sanskrit

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary. Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

phd doctor meaning in hindi

Vocabulary & Quizzes

Try our vocabulary lists and quizzes.

Vocabulary Lists

We provide a facility to save words in lists.

Basic Word Lists

Custom word lists.

You can create your own lists to words based on topics.

Login/Register

To manage lists, a member account is necessary.

Share with friends

Social sign-in.

phd doctor meaning in hindi

Translation

SHABDKOSH Logo

If you want to access full services of shabdkosh.com

Please help Us by disabling your ad blockers.

or try our SHABDKOSH Premium for ads free experience.

Steps to disable Ads Blockers.

  • Click on ad blocker extension icon from browser's toolbar.
  • Choose the option that disables or pauses Ad blocker on this page.
  • Refresh the page.

Spelling Bee

Hear the words in multiple accents and then enter the spelling. The games gets challenging as you succeed and gets easier if you find the words not so easy.

The game will show the clue or a hint to describe the word which you have to guess. It’s our way of making the classic hangman game!

Antonym Match

Choose the right opposite word from a choice of four possible words. We have thousand of antonym words to play!

View this site in -

Language resources, get our apps, keep in touch.

  • © 2024 SHABDKOSH.COM, All Rights Reserved.
  • Terms of Use
  • Privacy Policy

Liked Words

Shabdkosh Premium

Try SHABDKOSH Premium and get

  • Ad free experience.
  • No limit on translation.
  • Bilingual synonyms translations.
  • Access to all Vocabulary Lists and Quizzes.
  • Copy meanings.

Already a Premium user?

Search

Ph.D. in Hindi

  • About Course

Years

A Ph.D. in Hindi is a doctoral degree in the field of Hindi literature. Modern Standard (MSH) is a standardized version of the Hindustani language, which is spoken predominantly in Northern India. The term "Modern Standard" refers to the type of grammar used in the language, which is based on the Khariboli dialect, which is a widely used dialect in Delhi and its neighboring regions. A Ph.D. in Hindi can focus on any aspect of the Hindi language.

A Ph.D. in Hindi is a rigorous three-year doctoral program focused on developing linguistic, cultural, and literary skills. Graduates with this degree have excellent career prospects in fields ranging from the arts and humanities to law, media, and counseling. It is also a great option for individuals who are interested in pursuing a career in the field. This Ph.D. course is available online and in many universities. The requirements vary by institution, but there are several key requirements.

In addition to pursuing a Ph.D. in Hindi, you will also gain access to many high-level jobs in government and other fields. The job market for Ph.D. in Hindi graduates is growing rapidly, and it is important to stay updated on the latest developments. This degree will not only ensure your success in your field but will also give you access to opportunities abroad. The scope is vast and you'll be well-paid.

A Ph.D. in Hindi is an advanced linguistic research-based course. After completing the program, you will be entitled to a variety of job opportunities and higher pay scales. You will have plenty of job opportunities when you have a Ph.D. in Hindi. There are many benefits to earning this doctorate, and it will open doors for you worldwide. The study in your chosen field is not only satisfying, but it can also make a difference in your life.

Eligibility:

Candidates who want to take admission in Ph.D. must have a post-graduate degree in Hindi with at least 55% marks from a recognized university and must have passed the national level entrance examination or university level entrance examination. National level entrance exams like UGC NET / UGC CSIR NET / GATE / SLET or University entrance exams consist of written tests and personal interviews.

Benefits of Ph.D. in Hindi subject

After completion of the Ph.D. course, a candidate is eligible to teach at various schools or publish their thesis. They can also choose to work as authors, news organizations, or language translators and writers. A degree is an excellent way to develop your research and writing skills. It also provides the students with a strong base in the Indian language. In addition, the Ph.D. program will help candidates get into various types of jobs, including those in the arts, media, and government.

Those who want to pursue a Ph.D. in Hindi subject can find many employment opportunities and earn a higher salary after completion of the program. They are in great demand in the fields of journalism, drama, and theater. These professionals can also work in law firms and counseling. The benefits of pursuing a Ph.D. in Hindi subject are endless! You can be an expert in the field of Hindi and contribute to society and the global community by writing, translating, and translating.

Having a Ph.D. in Hindi will provide you with numerous opportunities. Having this degree will allow you to gain an edge over your competitors. Not only will it open up new opportunities for you, but it will help you advance your skills and earn a higher pay scale as well. In addition, you can pursue a variety of job fields. The benefits of a Ph.D. in Hindi subject are numerous. You can work in fields such as media, theatre, and drama. You can even work in law firms and counseling if you have a background in this field.

The benefits of a Ph.D. in Hindi subject can be enormous. Apart from developing your own knowledge, you will also be able to develop your own personality and critical thinking. To prepare for the Ph.D. in Hindi subject, you should take up regional languages, general knowledge, and liability tests. Moreover, it is important to create an organized study plan and interact with professors to gain fresh insights.

The Ph.D. in Hindi is a 3-year degree program in which you earn a doctorate degree. During this time, you will be engaged in research and study a range of topics. Upon graduating from this program, you can choose to work in academia or pursue a career in media and translation. Besides, the Ph.D. will help you gain a worldwide reputation in your chosen field of study.

A Ph.D. in Hindi will help you develop critical and creative thinking. You will learn to understand the language as a whole and interact with professors in a way that will provide new insights. The Ph.D. will also teach you technical and soft skills, which will give you a competitive advantage in the job market. As a result, it will improve your chances of getting a job in the same field.

The career and future scope of Ph.D. In Hindi Subject

Students who pursue a Ph.D. in Hindi subject are likely to be interested in pursuing research. The discipline is extremely wide, with numerous opportunities for job-seeking graduates. The language of the language is highly valued by both Indians and foreigners, and it is an international language, so there is always a demand for bilingual speakers. The course combines critical analysis of literature, history, culture, and contemporary theory, as well as interdisciplinary extensions.

The career prospects of Ph.D. students in Hindi are excellent, and they can choose between teaching, writing, or research. In many cases, Ph.D. holders go on to work as translators, content editors, or letter translators. Some even go on to work in the media, as reporters, or as media professionals. All of these positions are rewarding and offer good salaries, depending on performance and expertise.

A Ph.D. in Hindi enables graduates to think critically and create new knowledge. Their focus is on developing their personality, enabling them to be more flexible in their careers. For this reason, it is important to learn regional languages and general knowledge in order to make the most of their Ph.D. program. Taking a basic aptitude test is recommended for those who are preparing for this program. While you're at it, you should also make a course plan. If you have the time and energy, you should be able to interact with your professors, which will help you find new perspectives.

A Ph.D. in Hindi subject will allow you to develop critical thinking and knowledge of the subject matter. The focus is on developing individual personality, and thus it is important to learn regional languages. In addition, students can study general knowledge, take a liability test, and plan their course curriculum accordingly. Finally, they should practice the language and prepare for exams. During their studies, they should practice their research and study. As the degree teaches them how to communicate, they will be able to bring fresh ideas into their research and writing.

A Ph.D. in Hindi course is an important step toward a career in the language. A degree in Hindi allows students to become content writers, editors, or customer support officers. In some cases, they may also become a journalist or a translator. All these roles are lucrative, and salary levels will depend on your work experience and expertise. There are many other jobs and career opportunities available to those who have a Ph.D. in Hindi.

A Ph.D. in Hindi allows students to become subject matter experts. They can write articles, write letters, or conduct research on any subject in Hindi. The focus is on developing an individual's personality. They should also know how to prepare for a liability test. In addition to their work, they should take a general aptitude test and complete a course plan. After graduating, they should apply for the position they want.

Course Duration:

Course fees:.

Ph.D. in Hindi

Eligibility

MA Hindi or PG degree from equivalent streams+ the candidates should have cleared the Entrance test conducted by the respective university.

Ph.D. in Hindi

Type of Course

Student also visited.

phd doctor meaning in hindi

Career Point University, Kota

phd doctor meaning in hindi

Venkateshwara Open University

phd doctor meaning in hindi

Sardar Patel University, Anand

phd doctor meaning in hindi

Shri Krishna University

phd doctor meaning in hindi

Radha Govind University

phd doctor meaning in hindi

Sri krishnadevaraya University

phd doctor meaning in hindi

Shree Sankaracharaya University of Sanskrit

phd doctor meaning in hindi

Gangadhar Meher University

phd doctor meaning in hindi

Sikkim State University

phd doctor meaning in hindi

Uniraj- University of Rajasthan (UR, Jaipur)

apply

Need a Call Back

close

  • Scholarships
  • Applications Deadlines
  • College Course Details
  • Shortlist Apply
  • 24*7 Counselling

user

By Submitting this form, you accept and agree to our Terms of Use

Counselling

COMMENTS

  1. पीएचडी

    डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy), या संक्षेप में पीएचडी (PhD या Ph.D.) ...

  2. Ph.D full form: (पीएचडी क्या ...

    English में Ph.D का full form है: Doctor of Philosophy. Hindi में Ph.D का full form है: डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी. Ph.D के नाम में Philosophy शब्द ज़रूर आता है पर Ph.D का विषय सिर्फ Philosophy तक ही ...

  3. Phd का हिन्दी अनुवाद

    PhD. ब्रिटिश अंग्रेजी: PhD / piː eɪtʃ diː / NOUN. A PhD is a degree awarded to people who have done advanced research. PhD is an abbreviation for `Doctor of Philosophy'. He is highly educated and has a PhD in chemistry. अमेरिकन अंग्रेजी: PhD / pi eɪtʃ ˈdi /. अरबी ...

  4. Phd क्या है कैसे करे

    PhD in Hindi की सम्पूर्ण जानकरी पढ़े PhD एक उच्च डिग्री कोर्स है जो शिक्षा के क्षेत्र में विशेषता हासिल करने का देता है ... Doctor of Philosophy: PhD Duration:

  5. PhD Kya Hai? पीएचडी कैसे करें? Ph.D Full Form Meaning in Hindi

    Ph.D Kya Hota Hai? PhD एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसमें आपको किसी एक विषय में संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है यानी आप उस विषय में गहन अध्ययन करते ...

  6. PhD kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

    PhD kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

  7. पीएचडी क्या है क्यों और कैसे करे

    पीएचडी की फुल फॉर्म phd long form पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of Ph.D) पीएचडी (PhD) की फुल फॉर्म है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) जिन्हें हम phd या P.HD ...

  8. पीएचडी क्या हैं? PHD कैसे करे, फीस, योग्यता और अन्य जानकारी

    पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें? अपने जीवन में सफ़ल होना हर किसी का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसे एक अच्छी और ईमानदारी वाली ...

  9. PhD का फुल फॉर्म क्या है? PhD Full Form in Hindi पीएचडी फीस, योग्यता

    PHD full form in hindi : पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है और आप phd का कोर्स कहां से करेंगे, कौन कौन से विषय में आप पीएचडी कर सकते हैं |

  10. PhD का फुल फॉर्म क्या है

    PhD का Full form ' Doctor of Philosophy ' होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है. इसे DPhil भी कहा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना ...

  11. Phd meaning in Hindi

    Phd meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is पी एच डी.English definition of Phd : an American doctorate usually based on at least 3 years graduate study and a dissertation; the highest degree awarded by a graduate school.

  12. Phd Full Form in Hindi जानिए ...

    जनवरी 9, 2024. 1 minute read. 3.5. (28) Phd Full Form in Hindi : पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है। पीएचडी को कुछ देशों में पीएचडी या डिफिल के नाम ...

  13. Hindi translation of 'PhD'

    Hindi Translation of "PHD" | The official Collins English-Hindi Dictionary online. Over 100,000 Hindi translations of English words and phrases. TRANSLATOR. LANGUAGE. GAMES. SCHOOLS. ... PhD is an abbreviation for `Doctor of Philosophy'. He is highly educated and has a PhD in chemistry.

  14. PhD Kaise Kare

    PhD का फुल फॉर्म हिंदी में (PhD Full Form in Hindi) - पीएचडी का फुल फॉर्म "Doctor Of Philosophy" होता है जिसे हिंदी में "डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी" के नाम से जाना जाता है।

  15. Ph.D. Full Form in Hindi

    OSSC. Ph.D. Full Form Doctor of Philosophy होता है। Ph.D. शिक्षा का प्रमुख है। अगर आप शिक्षा के शीर्ष पद पर पहुंचना चाहते हैं तो आपके.

  16. PHD Full Form in Hindi: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करें?

    PHD Full Form. PHD Kaise Kare. पीएचडी एक प्रतिष्ठा और उच्चस्तरीय कोर्स है. यह डिग्री करने के बाद आप एक Doctor उपाधि प्राप्त करते है. PHD Full Form in Hindi

  17. PhD कैसे करे? क्या PhD करना सही है या गलत? PhD Kaise Kare in Hindi

    PhD Course क्या है? PhD (Doctor of Philosophy) एक उच्चतम स्तर की शिक्षा है जो विशेष विषयों में research का काम करने के लिए होती है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है, जिसमें ...

  18. पीएच. डी. को हिंदी में क्या कहते हैं? 99 फीसदी लोगों को नहीं होगा पता

    क्या है Ph.D.का फुल फॉर्म? हिंदी में तो हम Ph.D.का अर्थ समझ गए लेकिन बहुत से लोगों को इस डिग्री का अंग्रेज़ी में भी सही अर्थ नहीं पता होगा. Ph.D. दरअसल दो शब्दों से ...

  19. PHD Full Form

    The PHD Full Form is Doctor of Philosophy. PhD Holders are entitled to use "Dr." before their names officially and they are considered doctors in their respective fields of study. A PhD degree is internationally recognized as the PhD holder has to publish his research to attain the degree. A PhD course is usually 5 years and the candidates ...

  20. हिंदी में पीएचडी कैसे करें (Career in PHD Hindi)

    Doctor of Philosophy in Hindi is a research based doctoral level course of 3 years duration. The PhD in Hindi course deals with the study of Hindi language, its origin, philosophy, linguistics and how literature developed. This course curriculum explores the participation and development of the Hindi language in the contemporary world and ...

  21. PhD meaning in Hindi

    The word or phrase PhD refers to a doctorate usually based on at least 3 years graduate study and a dissertation; the highest degree awarded graduate study. See PhD meaning in Hindi, PhD definition, translation and meaning of PhD in Hindi. Find PhD similar words, PhD synonyms. Learn and practice the pronunciation of PhD. Find the answer of what ...

  22. Ph.D. (Doctorate Research Program) in Hindi Course detail

    A Ph.D. in Hindi can focus on any aspect of the Hindi language. A Ph.D. in Hindi is a rigorous three-year doctoral program focused on developing linguistic, cultural, and literary skills. Graduates with this degree have excellent career prospects in fields ranging from the arts and humanities to law, media, and counseling.

  23. Doctor of Philosophy

    Doctor of Philosophy