हिमाचल प्रदेश पर निबंध (Himachal Pradesh Essay In Hindi)

हिमाचल प्रदेश पर निबंध (Himachal Pradesh Essay In Hindi Language)

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

हिमाचल प्रदेश पर निबंध | Essay on Himachal Pradesh in Hindi

Essay on Himachal Pradesh in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम मेरा हिमाचल प्रदेश पर निबंध आपके लिए लाए हैं.

सरल भाषा में लिखे इस हमारा हिमाचल (HP) के निबंध, भाषण, अनुच्छेद में राज्य के इतिहास, संस्कृति, सामान्य परिचय व जानकारी बता रहे हैं. चलिए इस शोर्ट निबंध को पढ़ना आरम्भ करते हैं.

हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on Himachal Pradesh in Hindi

हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on Himachal Pradesh in Hindi

हिमाचल प्रदेश पर निबंध (250 शब्द)

इंडिया के 18वे राज्य के तौर पर साल 1971 में 25 जनवरी के दिन हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी। शिमला, हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है और यह राज्य भारत के उत्तर दिशा में मौजूद है। हिमाचल प्रदेश को बर्फीले पहाड़ों का राज्य भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर पहाड़ों की संख्या काफी ज्यादा है। 

हिमाचल प्रदेश से चाइना का बॉर्डर पर काफी नजदीक में पड़ता है। पहाड़ी पर होने के कारण यहां पर अत्याधिक ठंडी, ठंडी के मौसम में पडती है, वहीं गर्मियों के मौसम में यहां का वातावरण हल्का ठंडा ही रहता है। इसे देवभूमि कहकर भी बुलाया जाता है।

चिनाब, सतलज और राबी यह हिमाचल प्रदेश की प्रमुख नदियां हैं जिनके पानी का इस्तेमाल पीने के लिए और खेती करने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा इन्हीं नदियों के पानी से हिमाचल प्रदेश में बिजली भी बनाई जाती है, जिसे हिमाचल प्रदेश में भी इस्तेमाल किया जाता है और दूसरे राज्यों को भी बिजली बेची जाती है।

इस राज्य में भारी मात्रा में जंगल ही पाए जाते हैं, साथ ही कई हिंसक जानवर भी इस राज्य में पाए जाते हैं। हिमालय जैसा पर्वत भी हिमाचल प्रदेश के काफी पास में है।

हिमाचल प्रदेश में तकरीबन 69% लोग खेती के कामों से जुड़े हुए हैं और यही यहां का मुख्य व्यवसाय भी है। यहां पर सेब, आडू और खुमानी की खेती भारी मात्रा में की जाती है।

यहां की जनसंख्या बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की है। हिमाचल प्रदेश में हिंदू मुस्लिम सिख तथा अन्य धर्म के लोग निवास करते हैं परंतु यहां पर हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।

(1000 शब्द) हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on Himachal Pradesh in Hindi

सामान्य परिचय: हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित महत्वपूर्ण राज्य है. इसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता हैं. सुंदर प्राकृतिक बसावट वाले हिमाचल को भारत का मुकुट कहा जाता हैं.

हिमाचल प्रदेश शब्द का शाब्दिक अर्थ होता बर्फीला प्रदेश. वर्ष 1950 में यह भारत का एक केन्द्रशासित प्रदेश बना. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम के तहत इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया. इस तरह हिमाचल भारत का 18 वाँ राज्य बना.

ठंडी जलवायु एवं नदियों के प्रदेश हिमाचल की राजधानी शिमला है, जो कि एक हिल स्टेशन भी हैं. यहाँ के मूल निवासी आर्य माने जाते है जिनका ऋग्वेद से प्राचीन सम्बन्ध इस भूमि से रहा हैं.

हिमालय पर्वत की शिवालिका पर्वत श्रेणियों में बसे प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी हिन्दू हैं. हिमाचल के बारे में कहा जाता है ऋषि मुनियों की इस धरा पर ही व्यास ने महाभारत की रचना की थी, उपनिषदों की रचना भी यही हुई थी.

हिमाचल प्रदेश का इतिहास सदियों पुराना हैं. 1857 तक ब्रिटिशकालीन भारत में प्रदेश पंजाब सूबे के अधीन था. महाराजा रणजीत सिंह यहाँ के शासक थे.

गोरखा आंग्ल युद्ध के बाद यह ब्रिटिश सत्ता के अधीन आ गया, उस समय अंग्रेजों ने शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया था. वर्ष 1971 में राज्य की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी. 25 जनवरी को प्रति वर्ष हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता हैं.

56019 किमी² क्षेत्रफल में फैले इस प्रदेश की सीमाएं कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा तिब्बत से लगती हैं. राज्य में कई सदाबहार नदियाँ बहती है जिनमें रावी, चेनाब व सतलज मुख्य हैं.

राज्य के लोगों की आय का मूल स्त्रोत कृषि, पर्यटन एवं जल बिजली हैं. हिमाचल प्रदेश बड़ी मात्रा में पन विद्युत् का उत्पादन कर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली को बेचता हैं. राज्य की आय का यह सबसे बड़ा स्रोत हैं.

राज्य की जलवायु बेहद नम है समुद्र से सर्वाधिक उंचाई व हवा की निम्न गति के कारण यहाँ अक्सर बर्फ पड़ती हैं. हिमाचल में तीन मुख्य ऋतुएँ है शीत, ग्रीष्म और बरसात. यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है,

जिस पर राज्य की कुल जनसंख्या का 70 प्रतिशत निर्भर हैं. राज्य में कृषि योग्य उपजाऊ भूमि तथा जल की उपलब्धता के कारण सेब तथा खुमानी की पैदावर उच्च स्तर पर की जाती हैं.

हिमाचल प्रदेश भारत की मिलजुली संस्कृति वाला प्रदेश हैं. यहाँ के अधिकतर लोग हिन्दू, सिख व बौद्ध समुदाय से आते है इनमें धार्मिक प्रवृत्ति सर्वाधिक होती हैं. लोगों में ईश्वरीय आस्था एवं भक्ति का गुण सर्वाधिक देखा जाता हैं.

पहाड़ी, मंडियाली, हिंदी, पंजाबी यहाँ की मुख्य बोलियाँ एवं भाषाएँ है, जिन्हें राज्य के लगभग समस्त लोग जानते हैं. पहाड़ी भाषा के गीत बेहद लोकप्रिय है जो स्थानीय संस्कृति व जीवन से ओत प्रेत होते हैं. नाटी यहाँ के लोगों का लोक नृत्य हैं.

शेपुबड़ी हिमाचल का प्रसिद्ध व्यंजन हैं यहाँ की वेशभूषा में पुरुष शदरी, स्त्रियाँ वेस्टी पहनती हैं. यहाँ के लोग जमीन पर बैठकर खाना खाना पसंद करते है हिमाचली लोग टीन की छत के घरों में रहते है जिससे छत पर बर्फ न ठहर सके.

हिमाचल प्रदेश के लोगों का आम जीवन काफी कठिनाइयों एवं संघर्षों से भरा होता हैं. यहाँ पानी की किल्लत आम तौर पर रहती है घर का पानी भरने के लिए को लम्बा सफर तय करना पड़ता हैं.

अधिकतर आबादी शहरों की बजाय गाँवों में बसती है जो बेहद विरले स्वरूप में बिखरे हुए हैं. आधुनिकता के दौर में अब हिमाचल के गाँव भी शहरीकरण की चपेट में आ चुके है जिसके चलते लोग गाँवों से शहरों की ओर तेजी से पलायन कर रहे हैं.

राज्य के लोगों में उत्सवों एवं पर्वों के प्रति गहरी रूचि होती हैं राज्य में पोरी, लोहड़ी, कुल्लू दशहरा, गोगानवमी, राखी और दिवाली आदि हिन्दू पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाये जाते हैं.

राज्य में एक से बढ़कर एक गन्तव्य स्थल है जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक हिमाचल आते हैं. यहाँ के मुख्य पर्यटन स्थलों में चंबा घाटी जो छठी शताब्दी प्राचीन है तथा अपनी भव्यता एवं वास्तुकला के लिए जाना जाता हैं.

राज्य में स्थित डलहौजी नामक सतजल जो अंग्रेज गर्वनर लार्ड डलहौजी के नाम पर निर्मित किया गया था. 14 किमी विस्तृत भू भाग में फैले इस पर्यटन स्थल की राजशाही युग की वस्तुएं, अवशेष तथा आसपास की सुंदर घनी वनस्पति एक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करते हैं.

हिमाचल प्रदेश के गन्तव्य स्थलों में धर्मशाला शहर को भी गिना जाता हैं जो अपनी ऊँचाई, सुन्दरता, ऊँचे पेड़, चाय बागान तथा ईमारती लकड़ियों के लिए विख्यात हैं. जब ६० के दशक में दलाई लामा भारत आए तो वे लम्बे समय तक धर्मशाला में ही रहे थे.

शहर को भारत का मिनी ल्हासा के नाम से भी जाना जाता हैं. कुफरी यहाँ की आकर्षक जगज है. यहाँ बर्फ से सनी सफेद पर्वत चोटियाँ, गहरी घाटियाँ तथा मीठे जल के झरने देखने लायक हैं.

राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित इस पर्वतीय स्थल में शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता हैं. खेल प्रेमियों तथा पर्वतारोहियों के लिए कुफरी पसंदीदा स्थल हैं.

मनाली तथा कुल्लू यहाँ के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं. कुल्लू को देवताओं की घाटी भी कहा जाता है यहाँ की स्थानीय हस्तशिल्प से बनी वस्तुएं देशभर में प्रसिद्ध हैं.

हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल राजधानी शहर शिमला है जिसका नाम देवी श्यामला के नाम पर रखा गया था. 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शहर से घाटियों का मनोहार नजारा देखा जा सकता हैं. भारत से ही नहीं दुनियां के अन्य देशों से पर्यटक बड़ी संख्या में शिमला घूमने के लिए आते हैं.

अपने बाल्यकाल में हिमाचल ने तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. राज्य को वर्ष 1971 में जाकर एक राज्य के रूप में पहचान मिली हैं. 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता हैं.

आवास, सड़क, जल, सिंचाई तथा कृषि के क्षेत्र में राज्य ने विगत 5 दशकों में अभूतपूर्व वृद्धि की हैं. केरल के बाद हिमाचल सबसे कम भ्रष्ट राज्यों में गिना जाता हैं. राज्य के लोगों की मेहनत के चलते मेरा (My) हिमाचल प्रदेश न केवल आत्मनिर्भर बन पाया है बल्कि अन्य राज्यों के विकास में भी योगदान दे रहा हैं.

सामान्य ज्ञान: राज्य की राजधानी शिमला है, जो सबसे बड़ा शहर, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल व हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता हैं. प्रशासनिक दृष्टि से राज्य को 12 जिलों में विभक्त किया गया हैं.

राज्य में फलों का बफर उत्पादन होने के कारण यह फलों का कटोरा के उपनाम से भी जाना जाता हैं. सेब का विदेशों में निर्यात होता हैं. राज्य पशु तेंदुआ, राज्य पक्षी जुनुजार, राज्य वृक्ष देवदार एवं राज्य भाषा हिंदी हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on himachal pradesh in hindi हिमाचल प्रदेश पर निबंध.

Write an essay on Himachal Pradesh in Hindi Language. हिमाचल प्रदेश पर निबंध। Students may get an essay on my state Himachal Pradesh in Hindi language. This essay was asked in many exams of classes 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

hindiinhindi Essay on Himachal Pradesh in Hindi

Essay on Himachal Pradesh in Hindi

हिमाचल प्रदेश का गठन 15 अप्रैल, 1948 को इस पहाड़ी प्रदेश की 31 छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया था। तब यह ‘ग’ श्रेणी का राज्य बना था लेकिन बाद में इसे केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया। राज्य के राजनीतिक नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमन्त्री डा बलवन्त सिंह परमार के नेतृत्व में हिमाचल को पूर्ण राजत्व दिलाने के लिए वर्षों तक शांतिपूर्ण संघर्ष किया और अन्त में वे सफल हुए और हिमाचल पूर्ण राज्य बना। भारतीय गणतन्त्र का अठारहवां राज्य हिमाचल प्रदेश पहाड़ी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। यहां के लोगों के वर्षों के अनवरत संघर्ष के फलस्वरूप वर्तमान रूप में इस राज्य का अभ्युदय 25 जनवरी, 1971 को हुआ जब प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी ने विधिवत् एक समारोह में इसका उदघाटन किया।

हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के साथ जुड़ी हुई हैं। यह भारत के छोटे राज्यों में से एक पहाड़ी राज्य है जिसकी राजधानी शिमला है। देवभूमि और ऋषि मुनियों की यह तपोभूमि है। माण्डूक्य ऋषि ने यहां उपनिषद् की रचना और महर्षि व्यास ने महाभारत जैसे विशाल काव्य की सृजना यहां पर की। इतिहास बताता है कि इस प्रदेश में हर्षवर्धन ने सातवीं शताब्दी में तथा आठवीं शताब्दी में यहां पर मुक्तादित्य का शासन रहा।

पन्द्रहवीं शती में राजा केहर सिंह ने यहां राज किया। अठाहरवीं शती में गोरखों ने यहां के बुशैहर पर आक्रमण किया लेकिन वे हार कर भाग गए। उसके पश्चात् यह प्रदेश अंग्रेजी सरकार के अधीन हो गया और इस प्रदेश के शासन को राजा महेन्द्र सिंह, उसके पुत्र शमशेर सिंह और पौत्र रघुनाथ सिंह ने चलाया।

स्वतन्त्रता का युग आने के बाद हिमाचल ने भी करवट बदली और यह एक पूर्ण राज्य बना। इसके प्रमुख जिलों में कांगड़ा, ऊना, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा, बिलासपुर, मण्डी, सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर तथा लाहौल और स्पीती हैं। पहाडियों से घिरा और उनके गोद में बसे हिमाचल का जलवायु अत्यंत स्वास्थ्य वर्धक है। घने जंगल, बर्फ से लदी चोटियां, बहते-झरने, नदी-नाले इसके मुख्य आकर्षण हैं।

हिमालय के वक्ष पर फैले इस राज्य में प्रकृति ने उन्मुक्त भाव से सौन्दर्य को चारों ओर छिटकाया है। समूचे राज्य में अनेक सौन्दर्य-स्थल और पर्यटन-स्थल हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला है, जिसे पर्वतों की रानी कहा जाता है। कुफरी, नालदेहरा, चम्बा, मंडी, डलहौजी, चायल, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, पौंटा आदि स्थान अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं। प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक यहां आते हैं और प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द उठाते हैं।

हिमाचल को भारत का स्विट्ज़रलैंड मान लिया जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। चम्बा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लवी मेला, कुल्लू का दशहरा, कुफ्री का वार्षिक स्कीइंग उत्सव जगत् प्रसिद्ध हैं। बोटिंग के लिए रेणुका, रिवाल्सर तथा गोबिन्दसागर, मछली के शिकार के लिए रोहड़, वरोट तथा गिरी नदी आदर्श स्थल हैं।

यहां की शैल-मालाएं, घाटियां, शीतल हवा, शीतल अमृत जैसा मृदु जल, सतलुज, व्यास और रावी नदियों की धारा छोटे-छोटे झरने और बरसात में उफनते नाले, सीढ़ीदार खेत, पहाड़ों पर बसे गांव मनमोह लेते हैं।

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति भारतीय संस्कृति का यथार्थ रूप है। साधारण रहन-सहन और कठोर परिश्रम, ईमानदारी, भ्रातृत्व इसके मुख्य तत्त्व हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के ये लोग अनेक शकुन और अन्ध विश्वासों को भी मानते हैं। हिमाचल की जनता धार्मिक प्रवृत्ति की है। यहां अनेक स्थानों पर माता के प्रमुख मन्दिर हैं। चिन्तपुण, ज्वालाजी, चामुण्डा देवी जी आदि तीर्थों में लाखों तीर्थ यात्री जाते हैं। कुल्लू का दशहरा, बिलासपुर में नैना देवी का मेला, बुशैहर का लवी मेला, मंडी में शिवरात्रि मेला, बहुत ही प्रसिद्ध मेले एवं उत्सव हैं। सामाजिक जीवन में अभी स्त्रियों की दशा में बहुत सुधार नहीं हुआ है लेकिन शिक्षा के प्रसार ने स्थिति बदल दी है।

शिक्षा के क्षेत्र में आज हिमाचल की दशा बहुत बदल गई है। विश्वविद्यालय, कॉलेज, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मिडल और प्राइमरी स्कूलों की संख्या बढ़ गई है। मिडल स्कूल तो गांव-गांव में है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय बहुत प्रसिद्ध हैं। पहले हिमाचल में चिकित्सा सुविधाएं बहुत कम थीं, लेकिन अब राज्य भर में अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या बहुत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाओं का निरन्तर प्रसार हो रहा है।

प्रदेश में छोटे-बड़े अनेक उद्योग स्थापित किए गए हैं। बिरोजा, तारपीन का तेल, चाय, शाल, केन-क्रेशर और फल तथा सब्जियों को डिब्बा बन्द करने के उद्योगों का काफी विस्तार हो चुका है। सोलन तथा कई अन्य नगरों में औद्योगिक बस्तियां बनाई गई हैं तथा सरकार उद्योगपतियों को काफी सुविधाएं दे रही है। पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां पर फल आसानी से पैदा किये जा सकते हैं। सेब, नाशपाती, खुरमानी, आलू बुखारा, कच्चे बादाम आदि फलों का सीधा निर्यात किया जाता है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई योजनाएं तथा सुधार कार्य किए जा रहे हैं जिससे अब यहां बहुत बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं तथा प्रकृति के सौन्दर्य का आनन्द लेते हैं।

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

hindi essay on himachal pradesh

Hindi In Hindi

hindi essay on himachal pradesh

Thank you for this essay sir ji.

hindi essay on himachal pradesh

Thanks for the eassay it was too nice and easy to learn thank you so much

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

हिमाचल प्रदेश पर निबंध…

भारत में विभिन्न प्रकार के राज्य हैं, जिनकी अपनी अपनी विशेष पहचान तथा खासियत है। इन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश भारत के सुंदर पहाड़ी राज्यों में से एक है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं। जो कि आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।

तो आइए जानते हैं, हिमाचल प्रदेश विषय पर निबंध…

हिमाचल प्रदेश भारत एक राज्य है। जिसकी राजधानी शिमला है। हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर में स्थित है, जो कि हिमालय की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। हिमाचल का शाब्दिक अर्थ बर्फीले पहाड़ो का प्रांत है। हिमालय की शिवालिक श्रेणियों की पहाड़ियों में बसा हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है। जिसे ऋषि मुनियों अथवा देवों की भूमि कहा जाता है। यह वहीं स्थान है, जहां हिन्दू धर्म के कई उपनिषद् तथा पुराणों को लिखा गया है।

हिमाचल प्रदेश का इतिहास

हिमाचल प्रदेश का इतिहास मानव अस्तित्व जितना ही पुराना है। जिस बात का प्रमाण यहां के विभिन्न भागों की खुदाई से मिलने वाली सामग्रियां हैं। प्राचीनकाल में हिमाचल प्रदेश के निवासियों को दास, दस्यु, निषाद के नाम से जाना जाता था। प्रारंभ में इस क्षेत्र के विभिन्न भागों पर राजा रणजीत सिंह ने अपना अधिकार स्थापित कर लिया। 1857 तक यह क्षेत्र महाराजा रणजीत सिंह की देखरेख में रहा करता था लेकिन इसके बाद इस पर अंग्रेजों ने अपना अधिकार स्थापित कर लिया।

भारत की आजादी के बाद साल 1950 में इसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया लेकिन साल 1971 में इस राज्य को एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार, 25 जनवरी 1971 को भारत के 18वें राज्य के रूप में गठित किया गया। जिसके बाद इसकी राजधानी शिमला को बना दिया गया।

हिमाचल प्रदेश का भौगौलिक रूप

हिमाचल प्रदेश, हिमालय पर्वत की शिवालिक पहाड़ियों का हिस्सा है। जहां से पांच प्रमुख नदियां बहती हैं। हिमाचल प्रदेश पेड़ पौधे तथा वनों का घर है। जिसके चारों ओर समुद्र बहते हैं। हिमाचल प्रदेश की सीमाएं उत्तर में जम्मू कश्मीर, दक्षिण पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाणा और उत्तर प्रदेश तथा पूर्व में तिब्बत से लगती हैं।

हिमाचल प्रदेश का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। जो कि यहां की राज्य अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां सबसे बड़ा नगर शिमला है। यहां के राज्यपाल राजेन्द्र आलेकर हैं तथा यहां के मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी के जयराम ठाकुर हैं।

हिमाचल प्रदेश की विशेषताएं

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है। हिमाचल में पहाड़ी, मंडियाली, हिंदी, पंजाबी आदि भाषाएं बोली जाती है। यहां जलवायु ठंडी रहती है। इतना ही नहीं यहां के घरों की छतें टीनों की बनी हुई है जिससे की बर्फ घरों की छतों पर न जम जाए।

यहां पहाड़ी लोगों के मेले भी लगते हैं। जिसमें उत्साह पूर्ण गीतों तथा नृत्य के अवसर होते हैं। यहां मौजूद कुल्लू घाटी देवताओं की घाटी मानी जाती है। इस राज्य के हिन्दू, बौद्ध, सिख आदि प्रमुख धर्म हैं। यहां के जनपदों में नाटी नृत्य मुख्य रूप से किया जाता है।

हिमाचल प्रदेश एक बेहद आकर्षक स्थान है। जो हर किसी का मन मोह लेता है। यह स्थान खूबसूरती और संस्कृति के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति करता है। यहां उच्च शिक्षा का भी प्रावधान है। हिमाचल प्रदेश हर दिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा करता है। यहां का इतिहास महिमामंडित करना कठिन है लेकिन अद्भुत है।

  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

होली पर निबंध-Holi Essay March 2024

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

Leave a Comment Cancel reply

Essay on himachal pradesh in hindi

Essay on Himachal Pradesh in Hindi – हिमाचल प्रदेश पर निबंध

Essay on himachal pradesh in hindi.

Essay on Himachal Pradesh in Hindi (हिमाचल प्रदेश पर निबंध), Get information about Himachal Pradesh in Hindi. Here you will get Paragraph and Short Essay on Himachal Pradesh in Hindi Language for students of all Classes. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में हिमाचल प्रदेश पर निबंध मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश भारत के उतर में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी शिमला है। हिमाचल प्रदेश का शाब्दिक अर्थ बर्फीले पहाड़ो का प्रांत है। हिमाचल हिमालय के पहाड़ो से घिरा हुआ है और अपनी ठंडी जलवायु के लिए प्रसिद्द है। हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ पर बहुत से देवों ने मनुष्य के रूप में जन्म लिया है और उनका इतिहास ऋगवेद से भी पुराना है।

हिमाचल हिमालय की शिवालिक श्रेणी की पहाड़ियों में बसा हुआ छोटा सा पहाड़ी राज्य है। इसे ऋषि मुनियों की भूमि कहा जाता है। यहाँ पर ही व्यास जी ने महाभारत की रचना की थी। यहाँ पर बहुत से उपनिष्द लिखे गए है।

हिमाचल प्रदेश का इतिहास – History of Himachal Pradesh in Hindi

हिमाचल प्रदेश का गठन 25 जनवरी, 1971 को भारत के 18वें राज्य के रूप में हुआ था। इससे पहले यह 1857 तक महाराणा रंजित सिंह की देखरेख में पंजाब का हिस्सा हुआ करता था जिसपर बाद में अंग्रेजो ने अधिकार स्थापित कर लिया था, लेकिन आजादी के बाद 1950 में इसे केंद्र प्रशाति राज्य घोषित किया गया था, लेकिन 1971 में इसे अलग राज्य का दर्जा मिला था जिसका उद्घाटन एक समारोह में श्रीमति इंद्रा गाँधी जी ने किया था। और शिमला को इसकी राजधानी बनाया गया था जिसे अंग्रेजों के द्वारा समर कैपिटल भी कहा जाता था।

भौगोलिक स्थिति –

हिमाचल 21169 मील^2 से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी उत्तर में सीमा जम्मू कश्मीर, दक्षिण पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाणा और उतरप्रदेश और पूर्व में तिब्बत से लगती है। हिमाचल प्रदेश में बारहमासी बहने वाली नदियाँ और छोटी मोटी नाले बहते रहते हैं। इन नदियों नें मुख्य राबी, चेनाव, सतलुज आदि है।

इन नदियों के बहुतायात के कारण यह पनपनी बिजली दुसरे राज्यों को भी बेचता है जो कि इसकी आय का एक मुख्य स्त्रोत भी है। हिमाचल पेड़ पैधों और वनों से घिरा हुआ है।इसके चारों तरफ विभिन्न समुद्र बहते हैं और हिमालय इसके सिर पर मुकुट की तरह विराजमान है।

हिमाचल की जलवायु में भी समुद्र की सतह से अलग अलग ऊँचाई के कारण विभिन्नताएँ है। हिमाचल में तीन प्रमुख ऋतुएँ है जिनमें ग्रीष्म रितु, शीत रितु और वर्षा रितु आते हैं। समुद्री सतह से अलग अलग ऊँचाई पर होने के कारण कुछ क्षेत्रों में पूरा वर्ष बर्फ पड़ती रहती है तो वही कुछ क्षेत्रों में पूरा वर्ष गर्मी रहती है।

प्रमुख व्यवसाय –

हिमाचल प्रदेश का प्रमुख व्यवसाय कृषि है जिससे यहाँ कि 69 प्रतिशत जनसंख्या को रोजगार मिलता है। यहाँ की जलवायु कृषि के लिए उचित परिस्थितियाँ मुहैया कराती है। यहाँ पर सिंचाई और पीने के लिए भूमिगत जल का ही प्रयोग किया जाता है। हिमाचल प्रदेश में सेब, खुमानी, आडू आदि की बागवानी भी की जाती है। यहाँ पर सीढ़ीदार खेत बनाकर खेती की जाती है।

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है। यहाँ के लोग धार्मिक प्रवृति के होते हैं और पूजा पाठ में बहुत विश्वास करते हैं जिससे कई बार वह अंधविश्वास का शिकार भी हो जाते हैं। हिमाचल में पहाड़ी, मंडियाली, हिंदी, पंजाबी आदि भाषाएँ बोली जाती है। यहाँ पर हिंदु, बौद्ध और सिक्ख धर्म के लोग ज्यादा है। हिमाचल में पहाड़ी लोकगीत गाए जाते है और नाटी यहाँ का लोकनृत्य है। यहाँ की जलवायु ठंडी होने के कारण महिलाएँ वेस्टी पहनती है और पुरूषों के द्वारा शदरी पहना जाता है। यहाँ के लोग जमीन पर बैठ कर खाना पसंद करते हैं और शेपुबड़ी मुख्य व्यंजनों में से एक है। यहाँ के घरों की छतें टीनों की बनी हुई है जिससे की बर्फ घरों की छतों पर न जम जाए।

यहाँ पर घर पत्थर और सलेट को बने होते हैं और मैदानी क्षेत्रों में बने हुए घर शहरों के जैसे ही होते हैं। यहाँ के लोगों का जीवन कठोर और परिश्रम से भरा होता है। यहाँ कि महिलाओं को पानी लेने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है। पहाड़ो में बसे होने के कारण ज्यादातर जनसंख्या गाँवों में रहती है और गाँव बहुत दूर दूर होते हैं।

यहाँ के लोगों की त्योहारों में विशेष रूचि होती है और वह इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। यहाँ मनाए जाने वाले त्योहारों में मुख्य रूप से पोरी, लोहड़ी, कुल्लू दशहरा, गोगानवमी, राखी और दिवाली सम्मलित है। प्राचीन काल में यहाँ पर रहने वाले लोगों को दास, दस्यू और निषेध कहा जाता था।

हिमाचल प्रदेश उसकी ठंडी जलवायु के कारण पर्यटन का बेहतरीन स्थान है। इसकी राजधानी शिमला जिसे पहाड़ो की रानी भी कहा जाता है। वह सालों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहाँ पर रिज, झाखु मंदिर, माल रॉड, नैना देवी का मंदिर, कसोल आदि मुख्य पर्यटक स्थल है जहाँ पर हर साल लोग गर्मियों में अपनी छुट्टियाँ व्यतीत करने जाते हैं।

पौंटा साहिब, चंबा, ज्वाला देवी आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए प्रत्येक वर्ष बहुत से पर्यचक हिमाचल आते हैं। यहाँ पर वर्षा में उफनता पानी, सीढ़ीदार खेत ठंडी जलवायु और प्रकृति का मनोरम दृश्य सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। पर्यटन यहाँ की आय का मुख्य स्त्रोत है।

पहाड़ी चित्रकला –

हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी चित्रकला के नमूने देखने को मिलते हैं जिनका राष्ट्र के इतिहास में उल्लेख है और चित्रकला में महत्वपूर्ण योगदान है। सबसे पहले पहाड़ी चित्रकला के नमूने कांगडा के महल में खोजे गए थे और उनकी खोच करने वाला सर्वप्रथम व्यक्ति मैटकाफ था।

पहाड़ि चित्रकला बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है। इसकी चित्रकला को भी तीन भागोम में बाँटा गया है। यहाँ पर जहाँगीर के समय की चित्रकला भी देखने को मिलती है।

वर्तमान हिमाचल प्रदेश –

प्राचीन काल में हिमाचल प्रदेश एक पिछड़ा हुआ राज्य था जहाँ पर परिवहन, आवास, जल, शिक्षा आदि की उचित व्यवस्था नहीं थी। लेकिन धीरे धीरे समय के साथ साथ हिमाचल प्रदेश ने बहुत प्रगति कर ली है और परिवहन के माध्यम विकसित हुए तथा सड़के भी चौड़ी हुई है।

हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे उच्च शिक्षण संस्थान है और बहुत से उद्योग भी है। पहले हिमाचल में चिकित्सा की सुविधाएँ नहीं थी जिससे वहाँ का मृत्यु दर बहुत ही अधिक था लेकिन समय के साथ साथ वहाँ पर बहुत से अस्पताल बने है जिससे लोगों का इलाज संभव हुआ और मृत्यु दर कम हुई है।

इस समय हिमाचल पूर्ण रूप से विकसित है और वह हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश को बिजली बेचता है। हिमाचल नेहर क्षेत्र में उन्नति कर ली है।

अन्य जानकारी – ( Essay on Himachal Pradesh in Hindi )

हिमाचल प्रदेश में कुल 12 जिले हैं और हिमाचल का सबसे बड़ा शहर शिमला है। हिमाचल का राज्य पशु तेंदुआ है और राज्य पशु जुनुजार है। यहाँ का राज्य वृक्ष देवदार है और हिंदी यहाँ की राज्य भाषा है। हर साल हिमाचल में 15 अप्रैल को राज्य दिवस मनाया जाता है।

हिमाचल को फलों का कटोरा भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ पर फलों की भरमार होती है। सरकार द्वारा इसे विश्व की फ्लावर बॉस्केट बनाने का सोचा जा रहा है। हिमाचल में औषधीय और सुगंधित पुष्प प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। यहाँ पर पशु पक्षी और जलीय जीवों की बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती है। यहाँ पर 30 वन्यजीवन अभ्यारण्य और 3 सरंक्षँ स्थल है। हिमाचल में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग और 19 प्रदेशीय राजमार्ग है।

हिमाचल में तीन भीतरी हवाई अड्डे भी हैं। यहाँ पर बहुत सी खनिजें भी पाई जाती है जिनमें मुख्य रूप से स्लेट, जिप्सम, डोलामाईट और पाईराईट सम्मलित है। यहाँ पर उगने वाली सेबों का निर्यात विदेशों में भी किया जाता है। चट्टानी नमक की एकमात्र खान यहाँ पर है। हिमाचल हथकरघा उद्योगों के लिए भी जाना जाता है। यहाँ के पश्मीना शॉल पूरे भारत में प्रसिद्ध और उनकी माँग बहुत है। हिमाचल में उप उष्णकटीबंधीय फसले उगता है। यहाँ पर दो नेशन पार्क है जिनका नाम ग्रेट हिमालयन नेशन पार्क और दूसरे के नाम नेशनल पार्क पिन वैली है।

Read More: Do you know about Himachali Topi ?

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को वर्ल्ड हेरिटेज साईट में सम्मलित किया गया है। यहाँ पर एशिया का सबसे बड़ा स्केटिंग रिंग है जिसपर पानी डालकर स्केटिंग कराई जाती है। यहाँ पर एशिया का सबसे ऊँचा गो कर्ट ट्रैक भी है। यहाँ की रेलवे लाईन को विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है जिसमें बर्फ के समय यात्रा करने का अलग ही मजा है।

निष्कर्ष – ( Essay on Himachal Pradesh in Hindi )

हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य से औतप्रोत एक राज्य है जहाँ कि संस्कृति और रहन सहन में इतिहास की झलक देखने को मिलती है। हिमाचल वास्तविकता में हिम का घर है। हिमाचल को पश्चिमी हिमालय के नाम से भी जाना जाता है। हिमाचल केरल के बाद भारत का सबसे कम भ्रष्ट राज्य है।

हिमाचल ऋषि मुनियों का स्थान है और छुट्टियाँ व्यतीत करने के लिए एक उच्च पर्यटन स्थल भी है। यहाँ के लंबे और हरे पेड़ इसकी सुंदरता को निखारते हैं। औद्योगिक विकास कठिन होने के बावजूद भी उसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यहाँ पर आधुनिकता और फैशन ने अपना पूरा जाल नहीं बिछाया है क्योंकि भौगोलिक स्थिति के कारण परंपराएँ अभी भी बच्ची हुई है।

दिन प्रतिदिन बढ़ रबी सुविधाओं के कारण यहाँ पर सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है और राज्य की सुख समृद्धि में भी बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल का विकास अभी भी जारी है जिसमें प्राचीनता और नवीनता का सुखद संयोग देखने को मिलता है।

हम आशा करते हैं कि आप इस निबंध  ( Essay on Himachal Pradesh in Hindi Language – हिमाचल प्रदेश पर निबंध )  को पसंद करेंगे।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Geography of Himachal Pradesh in Hindi – हिमाचल प्रदेश का भूगोल

hindi essay on himachal pradesh

Geography of Himachal Pradesh in Hindi

Table of Contents

1. शाब्दिक अर्थ : – ‘ हिमाचल ‘ शब्द ‘ हिम ‘ और ‘ अचल ‘ शब्दों से मिलकर बना हैं। हिम का अर्थ है बर्फ और अचल का अर्थ है ‘ पर्वत ‘ अर्थात ‘ हिमाचल बर्फ का पर्वत ‘ अथवा बर्फ से घिरा पर्वत है।

2. स्थिति (भौगोलिक) : – हिमाचल प्रदेश पश्चिमी हिमालय पर्वत-शृंखला में बसा हुआ है। हिमाचल की सीमाएं 1170 कि.मी. है, जो दक्षिण में हरियाणा, उत्तर में जम्मू-कश्मीर से, पश्चिम में पंजाब से, पूर्व में तिब्बत (चीन), तथा दक्षिण-पूर्व में उतराखंड से लगती है।

आइये विस्तार से जानते है की हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले किस-किस देश/प्रदेश की सीमाओं को स्पर्श है।

  • पंजाब – ऊना, चम्बा, सोलन, बिलासपुर, काँगड़ा।
  • हरियाणा – सोलन, सिरमौर।
  • उत्तराखण्ड – किन्नौर, शिमला, सिरमौर।
  • उत्तर प्रदेश – सिरमौर।
  • जम्मू कश्मीर – चम्बा, काँगड़ा।
  • चीन (तिब्बत) – किन्नौर और लाहौल – स्पीति।

“हिमाचल प्रदेश का भूगोल”

3. क्षेत्रफल और जनसंख्या :- हिमाचल का कुल क्षेत्रफल 55,673 वर्ग कि.मी. है। यह भारत के क्षेत्रफल का 1.7% है। क्षेत्रफल की दृष्टि से हिमाचल देश के 28 राज्यों में (तेलंगाना, जम्मू कश्मीर U.T निर्माण के बाद) 17वें स्थान पर है। 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल की जनसंख्या 68,64,602 है। यह देश की जनसंख्या का 0.57% है। 2001 में यह 0.59% था। जनसंख्या की दृष्टि से 28 राज्यों में हिमाचल 20वें स्थान पर है। यदि 28 राज्य + 8 केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश 36 में से 22वें स्थान पर है। क्यूंकि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है उसकी जनसंख्या हिमाचल से ज्यादा है।

4. हिमाचल का गठन :- हिमाचल का गठन 15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया। 1948 से 1951 तक हिमाचल मुख्य आयुक्त क्षेत्र था। 1951 को हिमाचल को ‘ ग ‘ श्रेणी का राज्य बनाया गया। 1956-1971 तक हिमाचल को केंद्र शासित राज्य बनाया गया। अंत: 25 जनवरी 1971 को इसे पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया और यह देश का 18वां राज्य बना।

5. नदियाँ :- हिमाचल में मुख्यतः 5 नदियाँ चिनाब, रावी, व्यास, सतलुज और यमुना बहती है, जिसमे सतलुज लंबाई में प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है और यमुना सबसे छोटी नदी है। जल घनत्व के आधार पर चिनाब नदी हिमाचल की सबसे बड़ी नदी है।

6. जिले :- हिमाचल प्रदेश में 12 जिलें है। प्रत्येक जिले का अपना ही महत्व है। जनसंख्या के आधार पर कांगड़ा जिला का सबसे बड़ा है तो क्षेत्रफल के आधार पर लाहौल-स्पीति है। हमीरपुर जिला सबसे छोटा जिला है।

“Geography of Himachal Pradesh in Hindi”

Longitude and latitude of himachal pradesh – हिमाचल प्रदेश का देशांतर और अक्षांश.

हिमाचल प्रदेश 30°22′ से 33°12′ उत्तरी अक्षांस तथा 75°47′ से 79°4′ पूर्वी देशांत र के मध्य स्थित है। हिमाचल प्रदेश मूलतः पहाड़ी प्रदेश है इसकी पहाड़ियों तथा चोटियों की समुद्र तल से ऊंचाई 350 मीटर से 7000 मीटर के बीच पाई जाती है। इसकी पहाड़ियों की ऊंचाई पश्चिम से पूर्व की ओर तथा दक्षिण से उत्तर की ओर क्रमश: बढ़ती चली जाती है।

प्राचीन काल में भौगोलिक दृष्टि से इस क्षेत्र को “ जलन्धर ” कहा जाता था क्यूंकि जलन्धर का अर्थ है ‘ जल को धारण करने वाला’ , हिमाचल जल का स्त्रोत है क्योंकि यहां पर सतलुज , व्यास, यमुना , रावी, चिनाव (चन्द्रभागा ) आदि नदियां प्रचुर मात्रा में जल प्रदान करती है।

प्राचीन काल में हिमालय को 5 खण्ड में बाँटा गया, जिन्हें नेपाल , कूर्माचल , केदार , जलन्धर तथा कश्मीर कहा जाता था। इनमें कूर्माचल -कुमांऊ, केदार -गढ़वाल का तथा जलन्धर -हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है। प्राचीन काल में हिमालय क्षेत्र को “ इलावर्त ” के नाम से भी जाना जाता था।

Geographical Parts of Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश के भौगोलिक भाग

हिमाचल प्रदेश के भौगोलिक स्वरूप में पर्याप्त विभिन्नताएँ नज़र आती है। हिमाचल के धरातलीय उच्चावच में विविधता दर्शनीय है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से शिवालिक पहाड़ियों के द्वारा अलग किया जाता है। दक्षिण से उत्तर की ओर हिमाचल प्रदेश की भौतिकाकृति को 4 प्रमुख भागों में बाटा गया है जो इस प्रकार से है:

  • बाहरी या शिवालिक हिमालय (Outer Himalayan or Shiwaliks zone)
  • लघु तथा मध्य हिमालय (Lesser Or Middle Himalayas)
  • महान् हिमालय या उच्च हिमालय (The Higher Or Great Himalayas)
  • जांस्कर हिमालय या ट्रांस हिमालय (Zanskar or Trans-Himalayan Region)

1. बाहरी या शिवालिक हिमालय (Outer Himalayan or Shiwaliks zone)

शिवालिक का शाब्दिक अर्थ है : – शिव की अलका यानि शिव की जटायें । वैसे तो शिवालिक क्षेत्र पंजाब में पोटवार वेसिन के दक्षिण से आरम्भ होकर पूर्व की ओर कोसी नदी तक फैला हुआ है। मिथल के अनुसार यह सिन्ध गॉर्ज से असम में ब्रह्मपुत्र घाटी तक 2400 कि.मी. फैला हुआ है, परन्तु यह क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भाग में उत्तरी भारत के विस्तृत मैदान को कहा जाता है।

हिमाचल में शिवालिक क्षेत्र का विस्तार सिरमौर , सोलन, ऊना , कांगड़ा तथा चम्बा जिला के निम्नवर्ती भागों तक है। इस भू-भाग की कुल लम्बाई एक छोटी पट्टी के रूप में लगभभ 300 कि.मी. तथा चौड़ाई 12-45 कि.मी. के मध्य है। इसकी समुद्र तल से औसतन ऊँचाई 350-800 मी. के मध्य है।

  • दून घाटिया – ये शिवालिक के पीछे बाहरी हिमालय से पथक करने वाली घाटियां है। इन्हें पश्चिमी में ‘ दून ’ तथा पूर्व में ‘ द्वार ’ कहते है। इनका निर्माण तनावपूर्ण आंतरिक शक्तियों के कारण हुआ है। इसमें प्रमुख घाटियां क्यारदूनं , सिरमौर, नालागढ़ , सोलन तथा जसवान -दून एवं नूरपुर दून , ऊना और कांगड़ा में स्थित है।
  • बाहरी हिमालयन श्रेणियां – इन घाटियों की ऊँचाई 350-700 मीटर के मध्य है। यह धरातलीय क्षेत्र लघु उत्तर पूर्वी दिशा में फैले है। इनकी औसतन ऊँचाई समुद्र तल से 750-1500 मीटर के मध्य है।

2. लघु व मध्य हिमालय (Lesser Or Middle Himalayas)

शिवालिक के उत्तर में यह श्रेणी 65 से 90 कि.मी. चौडी , औसतन 1500 से 800 मीटर ऊँची है। इस श्रेणी में स्लेट , चूना पत्थर, कवार्टज आदि की प्रधानता है। लघु हिमालय बाहरी हिमालय तथा उच्च हिमालय के मध्य में स्थित है। इसका विस्तार हिमाचल के  चम्बा, कांगड़ा, मण्डी , हमीरपुर, बिलासपुर , शिमला, कुल्लू तथा  सोलन  के अधिकतर क्षेत्रों में है। इस क्षेत्र की स्थलाकृतियों को निम्नलिखित दो भागों में विभाजित किया गया है-

  • धौलाधार पर्वत श्रेणी –  धौलाधार पर्वत श्रेणी कांगड़ा जिला में एक दीवार की भांति है। इन श्रेणियों को रावी नदी चम्बा के दक्षिण पश्चिम भाग तथा ब्यास नदी व सतलुज नदी क्रमशः लारजी तथा रामपुर के पास काटती है। धौलाधार का शाब्दिक अर्थ “ सफेद चोटी ” से है। धौलाधार पर्वत श्रेणी के कारण ही धर्मशाला में अधिक वर्षा होती है।
  • चडधार पर्वत श्रेणी –  नाग टिब्बा या चुड़चादनी या चूड़धार पर्वत माता शिमला के उत्तर में स्थित है इसके पूर्व में मसूरी पर्वत माला है। इसी पर्वत श्रेणी में चूड़ चांदनी की चोटी 3647 मीटर ऊँचाई पर स्थित है।

हिमालय के इसी क्षेत्र  में  हिमाचल प्रदेश के कई स्वास्थ्यवर्द्धक व पर्यटक स्थान जैसे शिमला , हौजी, चायल, कसौली , धर्मशाला, पालमपुर आदि स्थित है।

3. उच्च या महान हिमालय (The Higher Or Great Himalayas)

यह श्रेणी पूर्व से पश्चिम की ओर लघु हिमालय तथा ट्रांस हिमालय के मध्य फैली है। इसकी औसत ऊचाई 5000-6000 मीटर तथा औसत चौडाई 60 कि.मी. के करीब है। यह स्पीति व ब्यास नदियों के अपवाह तंत्र को अलग करती है। इस क्षेत्र का विस्तार  चम्बा, कल्लु, शिमला, किन्नौर  तथा  लाहौल-स्पीति  जिलों में है। इस श्रेणी में कांगला (5248 मीटर), बारालाचा (4812 मीटर), कुन्जुमला (4551 मीटर) तथा पार्वती (4802मीटर) ऊँचाई वाले दरें है।

  • पीरपंजाल श्रेणी तथा ग्रेट हिमालयन श्रेणी इस क्षेत्र की प्रमुख पर्वत श्रेणियाँ है।
  • ये प्रमुख पर्वत श्रेणियाँ रावी तथा व्यास के नदी बेसिनों को दक्षिणी हिस्सों में जबकि चिनाब तथा स्पीति नदी के बेसिनो को अलग करती है।
  • महान हिमालय तथा पीर पंजाल इस क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण पर्वतीय श्रृंखला है।
  • ये कुंजम दर्रा तथा श्रीखंड पीर पंजाल तथा उच्च हिमालयन पर्वत श्रेणियों को आपस में जोड़ती है।
  • डिब्बी बोकरी गोऊठ (6400 मीटर) इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी है।

4. जांस्कर या ट्रांस हिमालयन क्षेत्र (Zanskar or Trans-Himalayan Region)

यह हिमालयन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के उत्तरी तथा उत्तरी पूर्वी हिस्से में स्थित है जो स्पीति तथा किन्नौर को तिब्बत से अलग करती है। इसकी चोटियों की औसत ऊँचाई 6000 मीटर से अधिक है। शिपकी दर्रे के निकट सतलुज नदी इस पर्वत श्रेणी को काटती हुई हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है। इस क्षेत्र में काफी संख्या में हिमनदियां स्थित है और इन्हें स्थानीय भाषा में ‘शिगड़ी’ (Shigri)  कहा जाता है।

इस श्रेणी का भौगोलिक क्षेत्र चम्बा जिला के पांगी तहसील, लाहौल-स्पीति तथा किन्नौर जिले में विस्तृत है। इसकी कुल–चौड़ाई 80 कि.मी. के लगभग है। इस भू-भाग में उच्च पर्वत श्रेणियों के कारण मानसून पवनों का प्रभाव है। दक्षिणी पश्चिमी मानसून पवनें इन पर्वतों को पार करने में सफल नहीं होती है। जिस कारण यह क्षेत्र वर्षा छाया क्षेत्र (Rain Shadow Area) बन गया है।

जांस्कर श्रेणी में कई ऊँची-ऊँची चोटियाँ है : – इनमें शिल्ला (7026 मीटर) रीवों फग्युर्ल (6791 मीटर) तथा  शिपकी (6608 मीटर) प्रमुख है।

  • इस क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी शिल्ला  (7026 मीटर) स्थित है।
  • हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़ा हिमनद का नाम  ‘बड़ा शिगड़ी ‘ है।

Himachal Pradesh General Knowledge Question Answer Related to Geography

  • ‘धौलाधार’ का शाब्दिक अर्थ क्या है? Ans: – सफेद चोटी
  • किस पर्वत श्रेणी के कारण ही धर्मशाला में अधिक वर्षा होती है? Ans: -धौलाधार
  • हिमाचल प्रदेश से कितने राज्यों की सीमा जुडी हुई है? Ans: – 5
  • हिमाचल प्रदेश के उत्तर में कौन-सा राज्य स्थित है? Ans: – जम्मू व् कश्मीर
  • कौन-सा राज्य जम्मू कश्मीर का दक्षिणी पड़ोसी है? Ans: – हिमाचल प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश के दक्षिण में यह राज्य स्थित है? Ans: – हरियाणा
  • हिमाचल के पूर्व में कौन-सा सीमावर्ती राष्ट्र है? Ans: – तिब्बत (चीन)
  • हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा पंजाब के रोपड़ जिले से लगती है? Ans: – बिलासपुर
  • कौन-से हिमाचल प्रदेश के जिले की सीमा सर्वाधिक जेलों से जुडी हुई है? Ans: – मंडी
  • हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्र (क्षेत्रफल) का लगभग कितना प्रतिशत लाहौल-स्पीति जिले में पड़ता है? Ans: – 24.85%
  • सिरमौर जिले के साथ किस राज्य की सीमा लगती है? Ans: – उत्तराखंड
  • हिमाचल प्रदेश के कौन-से ज़िलों की सीमा हरियाणा राज्य से लगती है? Ans: – सिरमौर और सोलन
  • हिमाचल प्रदेश हरियाणा राज्य के किस दिशा में स्थित है? Ans: – उत्तर दिशा में
  • किस जिले का मुख्यालय शिमला में सबसे अधिक दूरी पर स्थित है? Ans: – लाहौल-स्पिति का
  • नाहन शहर हिमाचल प्रदेश के किस भाग में स्थित है? Ans: – दक्षिण
  • हिमाचल प्रदेश हिमालय मे कहाँ स्थित है? Ans: – पश्चिम हिमालय में
  • हिमाचल प्रदेश कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग कितने प्रतिशत जनजातीय क्षेत्र में आता है? Ans: – 40%
  • हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले का क्षेत्रफल लगभग कितने वर्ग किलोमीटर है? Ans: – 5739 वर्ग किलोमीटर
  • हिमाचल प्रदेश के………..जिले को जम्मू कश्मीर राज्य की सीमाए स्पर्श करती है? Ans: – चम्बा
  • हिमाचल प्रदेश की तिब्बत के साथ लगती अन्तराष्ट्रीय सीमा रेखा की लम्बाई है? Ans: – 200 किलोमीटर
  • हिमाचल प्रदेश की सीमा जो जम्मू कश्मीर,पंजाब,हरियाणा और उत्तराखंड के साथ लगती है, उसकी कुल लम्बाई कितनी है? Ans: – 970 किलोमीटर
  • हिमाचल प्रदेश की चौड़ाई (काँगड़ा से किन्नौर तक) कितनी है? Ans: – 270 किलोमाटर
  • किन-किन जिलों की सीमा तिब्बत से लगती है? Ans: – किन्नौर और लाहौल-स्पीति
  • किन्नौर के अलावा किस जिले की सीमा तिब्बत से लगती है? Ans: – लाहौल-स्पीति
  • हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला किन 5 जिलों से घिरा है? Ans: – लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, मंडी, काँगड़ा
  • किस जिले की सीमा पंजाब से जुडी हुई नहीं है? Ans: – सिरमौर
  • किस जिले की सीमा जम्मू कश्मीर राज्य को स्पर्श नहीं करती? Ans: – काँगड़ा
  • हिमाचल के कौन-से जिले की सीमा सिरमौर, उत्तराखंड,सोलन और मंडी के साथ लगती है? Ans: – शिमला

hindi essay on himachal pradesh

  • Himachal GK
  • Privacy Policy
  • Download App

ExamUpdates.in Logo 1x Size

Himachal Pradesh Essay – 100, 500, 1000 Words & 10 Lines

  • Entrance Exams
  • November 9, 2023

Himachal Pradesh Essay – Himachal Pradesh is situated in the western Himalayas, making it a mountainous state. It is known for its diverse terrain, including snow-covered peaks, lush valleys, forests, and rivers. It is referred to as “Dev Bhumi” or “Land of the Gods” due to its spiritual significance and numerous temples.

Himachal Pradesh’s economy is based on agriculture, tourism, and hydroelectric power generation. It’s known for apple orchards, tourism destinations, and producing electricity from its rivers. Here we have given a list of Himachal Pradesh Essay in English – 100, 500, 1000 Words & 10 Lines for students.

Himachal Pradesh Essay in 500 Words

The Himachal Pradesh essay provides an overview of the northern Indian state, highlighting its geographical diversity, popular tourist destinations, rich culture, economic significance, biodiversity, climate, religious significance, adventure tourism, and more. It offers readers a comprehensive understanding of Himachal Pradesh’s unique charm and attractions.

Himachal Pradesh: The Land of Enchantment

Introduction

Himachal Pradesh, often referred to as the “Dev Bhumi” or the “Land of Gods,” is a northern Indian state renowned for its breathtaking landscapes, rich culture, and serene ambiance. With its chilly climate and snow-capped mountains, it’s aptly named the “abode of snow.” This essay delves into the myriad aspects of Himachal Pradesh, from its geographical diversity and popular tourist destinations to its vibrant culture and economic significance.

Geographical Diversity

The Himalayan Jewel

Himachal Pradesh’s geography is a testament to nature’s diversity. It is primarily characterized by its mountainous terrain, with the majestic Himalayan ranges dominating its northern regions. The state’s lush valleys and serene rivers create a picturesque topography that draws travelers from near and far.

Popular Tourist Destinations

A Haven for Travelers

Himachal Pradesh is dotted with charming towns and hamlets that invite travelers to unwind and embrace its natural beauty. Popular tourist destinations such as Shimla, Kullu Valley, and Dalhousie offer a diverse range of experiences, from serene hill stations to vibrant festivals and sacred temples.

Dalhousie is another beloved destination in Himachal Pradesh, adorned with stunning places like the Chamba Valley, Satdhara Springs, Kalatop, and Khajjiar, often referred to as “Mini Switzerland.”

Cultural Tapestry

Traditions, Festivals, and Cuisine

Himachal Pradesh’s culture is a vibrant tapestry woven with various traditions and festivals. The locals celebrate festivals such as Diwali, Holi, and Dussehra with great enthusiasm, adding vibrancy to the state’s cultural landscape. The cuisine, including dishes like Chana Madra and Babru, offers a delectable glimpse into Himachal’s culinary heritage.

Economic Significance

Tourism and Agriculture

Tourism plays a pivotal role in Himachal Pradesh’s economy. The state’s scenic beauty, adventure tourism activities, and serene ambiance attract travelers from across the world, contributing significantly to its economic prosperity. Additionally, agriculture remains a key contributor to the economy, with crops like apples, peas, and maize.

Flora and Fauna

Preserving Biodiversity

Himachal Pradesh is home to a rich diversity of flora and fauna. Its forests and national parks house a variety of plant and animal species, including the Himalayan Tahr, Snow Leopard, and Musk Deer, making it a haven for wildlife enthusiasts and conservationists.

Climate and Seasons

Varied Weather Patterns

The state experiences distinct seasons, including summer, monsoon, autumn, and winter, each with its unique charm. Himachal Pradesh offers relief from the heat of the plains in the summer and delights visitors with its snow-covered landscapes during winter.

Religious and Spiritual Significance

Temples and Pilgrimage Sites

Himachal Pradesh is replete with temples and pilgrimage sites of immense religious significance. The Hidimba Devi Temple, Brajeshwari Temple, and numerous others draw devotees from far and wide, adding to the state’s spiritual allure.

Adventure Tourism

Thrills Amidst Nature

Himachal Pradesh is a paradise for adventure seekers. Activities like trekking, paragliding, and river rafting beckon those looking for an adrenaline rush amidst the serene landscapes of the state.

Himachal Pradesh, the “Land of Enchantment,” is a captivating blend of natural beauty, cultural richness, and economic diversity. It invites travelers to experience its stunning landscapes, vibrant traditions, and thrilling adventures. Whether seeking tranquility in its hill stations, embarking on thrilling escapades, or immersing in its cultural heritage, Himachal Pradesh offers a harmonious tapestry of nature and culture that leaves an indelible mark on every visitor.

Also See – Essay on Uttarakhand – 10 Lines, 100 & 500 Words

Short Essay on Himachal Pradesh in 100 Words

The Essay on Himachal Pradesh provides a concise overview of the state in northern India. It highlights the state’s geographical beauty, cultural richness, economic significance, biodiversity, and more. Readers can gain a quick understanding of Himachal Pradesh’s diverse attractions and its blend of nature and culture.

Himachal Pradesh, located in the northern part of India, is a state in the Western Himalayas. Known as “Dev Bhoomi” or the “Land of Gods” and “Veer Bhoomi” or the “Land of the Brave,” it comprises 12 districts. Himachal Pradesh is unique in having two capitals. Shimla serves as the summer capital, while Dharamshala assumes the role of the winter capital.

Shimla serves as both the capital and the largest city of the state. It is hill station and administrative hub. With a rich heritage, abundant flora and fauna, and warm hospitality. Himachal Pradesh attracts tourists from across the globe. It is a haven for nature lovers, adventure enthusiasts, and seekers of spiritual experiences, making it a must-visit destination in India.

Essay on My Experience Trip to Himachal

I went on a trip to Himachal Pradesh during my summer holidays. It was a 7-day adventure that took me to the charming destinations of Shimla, Dalhousie, and Khajjiar. The road trip, in our own car, was a visual delight with the breathtaking landscapes of Himachal Pradesh providing a constant source of fascination as we traveled.

In Shimla, I explored the local mall road and relished freshly baked pizzas and brownies, creating unforgettable culinary memories. Dalhousie, with its serene ambiance and captivating natural beauty, left an indelible mark on my heart. The people in Himachal were very kind and made us feel at home. I loved the scenic views, the delicious food, and the warm hospitality. It was a trip I will always remember with a big smile!

Himachal Pradesh & Its Culture Essay

The essay on Himachal Pradesh and its culture explores the beautiful state of Himachal and its rich traditions. It delves into the state’s cultural diversity, tourism, Geographical Diversity, local arts and crafts, and the delicious cuisine that reflects its heritage. The essay paints a vivid picture of Himachal’s unique culture, making it a captivating read.

Title: Himachal Pradesh: A Journey Through Nature and Culture

Introduction:

Himachal Pradesh, nestled in the northern part of India, is a state of breathtaking beauty and rich cultural diversity. With its diverse landscapes, thriving traditions, and warm-hearted people, Himachal Pradesh offers a unique experience for travelers. In this essay, we delve into the mesmerizing aspects of this enchanting state.

Himachal Pradesh is a region of diverse landscapes, from lofty peaks to lush valleys. The state’s capital, Shimla, known as the “Queen of Hills,” sits at an elevation of 3,048 meters. This makes Himachal one of India’s “twin peaks,” renowned for its stunning topography. The state is blessed with a diverse and captivating landscape that has earned it the title of “Abode of Snow.”

During the 19th century, Himachal Pradesh gained recognition when British colonial rulers explored this picturesque hill station. In 1864, the British designated Shimla as the summer capital of India, highlighting its cool and pleasant climate.

Well-known Tourist Attractions

The state boasts an array of attractions that cater to different interests. From the Buddhist temples in Srinagar to the rugged beauty of the Leh-Ladakh region, the sacred Mansarovar Lake, and the scenic Shimla Hills, Himachal Pradesh has something for everyone. Each destination combines natural beauty with cultural significance, making it a place of wonder and exploration.

Mountain Valleys: Himachal Pradesh is home to a multitude of mountain valleys and ranges, including Dhauladhar, Kullu, and Kangra. These valleys are known for their picturesque beauty and diverse offerings.

The Rich Cultural Heritage

The cultural tapestry of Himachal Pradesh is as diverse as its geography. The state is primarily influenced by Buddhism and Hinduism, and it celebrates numerous festivals rooted in these traditions.

The people of Himachal have a deep-rooted cultural heritage, and their celebrations, such as Diwali, Holi, Ram Navmi, and Dussehra, are marked by enthusiasm and tradition. The state is renowned for its craftsmanship in ceramics, sculpture, jewelry, and traditional sewing and needlework.

Language and Attire

Language is another facet of Himachal Pradesh’s cultural diversity. Indo-Aryan languages are predominantly spoken, but the state is home to a variety of languages, including Dogri, Hindi, Seraiki, Punjabi, Kandhari, and Tibetan. This linguistic diversity is a reflection of the region’s cultural richness.

Traditional attire is an integral part of the culture, with women donning “choli,” a V-necked, knee-length garment made of silk or cotton. They cinch it at the waist with a sash. Men, on the other hand, opt for chinos or dhoti pants. The attire is not just clothing but a representation of Himachal Pradesh’s distinct cultural identity.

Architectural Beauty

Himachal Pradesh’s towns and villages bear the architectural marks of its rich cultural past. Each place has a unique charm, from mountain-top temples with icy spires to artistically carved wooden houses. The architecture reflects the history and traditions of Himachal Pradesh and adds to the state’s visual appeal.

Traditional Arts and Crafts

The people of Himachal Pradesh are not only known for their festive spirit but also for their artistic skills. The state boasts a rich tradition of handicrafts, including pottery, sculpture, and jewelry. The influence of the natural surroundings is evident in the artistic motifs, with themes often centered around nature and deities.

  • Thangka Painting: This traditional Buddhist art form involves intricate scroll paintings of Buddhist deities, used for meditation and rituals.
  • Metalwork: The state is renowned for its metal crafts, with artisans creating exquisite brass and silverware items like ritual utensils and jewelry.
  • Embroidery and Textiles: Himachal Pradesh is famous for its handwoven shawls, particularly the pashmina shawls of Kinnaur and Kullu. These shawls are not only warm but also works of art.
  • Wood Carving: The architecture of Himachal Pradesh is adorned with intricately carved wooden elements. Temples and homes feature elaborately carved door frames, lintels, and windows.

T raditional Arts and Crafts in Himachal Pradesh:

Traditional arts and crafts in Himachal Pradesh are like special skills that have been passed down from one generation to the next. People in Himachal make beautiful things with their hands. They use materials like metal, wood, and cloth to create art. Some of the traditional arts and crafts in Himachal include painting, making jewelry, and carving wood.

Cuisine in Himachal Pradesh means the kinds of food people eat. In Himachal, the food is a delicious mix of flavors and local traditions. People use ingredients that are found in their region to make tasty dishes.

Himachali cuisine includes dishes like Chana Madra, Dham, Babru, and more, with influences from North Indian and Tibetan cuisines.

Economy and Agriculture:

The state primarily grows cereals like wheat, maize, rice, and barley, with major cropping systems being maize-wheat, rice-wheat, and maize-potato-wheat. Pulses, fruits, vegetables, and oilseeds are also grown in abundance.

The apple orchards in Himachal Pradesh are iconic, with significant production in districts like Shimla, Kinnaur, Kullu, Mandi, Chamba, Sirmaur, and Lahaul-Spiti.

Conclusion:

Himachal Pradesh is a land of incredible beauty and cultural diversity. Its serene hill stations, majestic mountains, vibrant festivals, and rich traditions make it a destination that captures the essence of India’s northern region. A journey through Himachal Pradesh is a journey through nature’s grandeur and the cultural tapestry of its warm-hearted people. This state is a testament to the wonders of both the natural world and human heritage.

Short Essay on Shimla – Queen of Hills

The essay on “Shimla – Queen of Hills” explores the captivating hill station of Shimla, known for its scenic beauty, pleasant climate, and colonial heritage. It delves into Shimla’s iconic attractions like the Ridge and the Mall Road, offering a glimpse of its historical significance and the charming experiences it offers to visitors. This essay paints a vivid picture of Shimla as the “Queen of Hills.”

Shimla, often referred to as the “Queen of Hills,” is a picturesque hill station located in the northern Indian state of Himachal Pradesh. This charming city is renowned for its captivating beauty, pleasant climate, and a rich history that dates back to the colonial era.

Shimla’s colonial legacy is evident in its architecture, with beautiful buildings like the Christ Church and the Viceregal Lodge showcasing British influence. The city’s Mall Road is a bustling hub of activity, with shops, cafes, and a vibrant atmosphere.

One of Shimla’s most iconic attractions is the Ridge, a wide-open space with spectacular views of the surrounding mountains. The Shimla State Museum offers insights into the region’s history and culture.

The Mall Road, with its charming shops and eateries, is the heart of Shimla’s social life. Visitors can indulge in shopping for souvenirs, enjoying local cuisine, or taking leisurely walks along this bustling promenade.

The lush greenery, crisp mountain air, and the enchanting sound of church bells ringing in the distance make Shimla a haven for nature lovers. The city is a gateway to the Himalayas, and several trekking trails and nature walks are accessible from here.

Shimla is not just a tourist destination but a place where history, nature, and culture come together to create a unique experience. It continues to hold its title as the “Queen of Hills” and remains a timeless gem in the crown of Himachal Pradesh.

Exam Updates WhatsApp Channel Join Now
Exam Updates Telegram Channel Join Now

Related Posts

Shivaji jayanti essay in 500 words, 1000 words,10 lines, save water essay in 10 lines, 100 words, 500 words, saraswati puja essay in 10 lines, 100, 500 words, republic day essay in 150 words, 500 words & 10 lines, nursing essay in 10 lines, 100, 1000, 500 words, my favourite game kho kho essay in 10 lines, 100 & 500 words, my favorite leader essay in 10 lines, 100, 500, 1000 words, maulana abul kalam azad essay – 100, 500, 1000 words, 10 lines, lohri essay in 10 lines & 100, 500 words for students, green india essay in 10 lines, 100, 1000 words, leave a reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Name  *

Email  *

Add Comment  *

Post Comment

HindiFreedom

culture of himachal in hindi हिमाचल की कला और संस्कृति हिंदी में

आज हम बात कर रहे है एक ऐसे स्टेट के बारे में जो भारत में कुदरत का स्वर्ग है ऐसा स्टेट जिसको प्रकृति ने अपने हाथो से सजाया है और निखारा है जहा ऊँचे ऊँचे बर्फ के हिमालये से लेकर जमीं पर रंगीली संस्कृति मौजूद है शायद आपने कभी वह जाने का सपना देखा होगा जी हां हम बात कर रहे है हिमालये की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश के बारे में वहा की संस्कृति के बारे में culture of himachal in hindi

हिमाचल प्रदेश के लोगो के पास एक समृद और अनूठी संस्कृति मौजूद है यह संस्कृति उनको विरासत में मिली है और हिमाचल प्रदेश के लोग अपनी इस रंग बिरंगी संस्कृति पर गर्व करते है साथ ही वहा के लोगो ने टाइम के अनुसार आ रहे बदलाव को भी अपनाया है अगर आप कभी हिमाचल जायँगे तो आपको वहा की रंग बिरंगी पोशाके जरूर उनकी और खींच लेगी जीवन जीने की कला और उसका जूनून हिमाचल की रंगीन पोशाक और अद्भुत समारोहों में जरूर दिखाई देता है।

culture of himachal in hindi विविधता में एकता को सजोये हुए हिमाचल प्रदेश एक ऐसी भूमि है जहाँ अनेक धर्म है और अनेक प्रकार की भाषाओं बोली जाती है यह एक बहुभासी राज्य है और यहाँ निम्न भाषाएं हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी, डोगरी, कांगड़ी और किन्नौरही प्रमुख है।यहाँ के निवासी राज्य में अधिकांश हिंदू धर्म का पालन करते है और अन्य निवासी बौद्ध धर्म का पालन करते है हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की सुंदरता यहाँ के लोग की वेशभूसा और लोगो की सादगी में है। culture of himachal in hindi

Table of Contents

1. Tribes of himachal हिमाचल की कला और संस्कृति हिंदी में

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति हिंदी में

culture of himachal in hindi -हालाँकि हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का एक पहाड़ी राज्ये है लेकिन यह बाहरी चीज़ो से इतना प्रभावित नहीं हुआ है राज्य के हिंदू समुदाय जैसे ब्राह्मण, राजपूत, कण्ठ, रथियाँ और कोली आदि है । राज्य में निवास करने वाली जनजातियाँ जैसे गद्दी, किन्नर, गुर्जर, पंगावल और लाहौलियाँ हैं।हिमाचल में मिश्रित आबादी है और कुछ क्षेत्रों में, लाहौल और स्पीति की तरह, बौद्ध आबादी का भी बहुमत में है।

कुछ प्रतिशत लोग तिब्बती भी राज्य में निवास करते है | हालाँकि मुस्लिम, ईसाई और सिख थोड़े कम संख्या में हैं ज्यादातर लोगो की शारीरिक बनावट आर्यों से काफी मिलती-जुलती दिखाई पड़ती है, लेकिन फिर भी मंगोलिए विशेषता वाले लोग भी काफी संख्या में निवास करते हैं। लेकिन इतनी विविधता के बावजूद यहाँ के लोग काफी मिलजूल कर रहते है हालाँकि हिंदी राज्य की राष्ट्रीय भाषा है कई लोग पहाड़ी भाषा भी बोलते हैं। पहाड़ी जगहों में कई बोलियाँ बोली जाती है हैं ज्यादातर आबादी कृषि कार्य में लगी हुई है, लेकिन युवा जो अधिक शिक्षित है अब अन्य नए पेशों की ओर बढ़ रहे हैं।

Read also साउथ इंडिया की कला और संस्कृति

2. costumes of the people of himachal

ब्राह्मण पुरुष की पोशाक में धोती, कुर्ता, कोट, वास्कट, पगड़ी और एक हाथ तौलिया शामिल है, जबकि राजपूत में फिटिंग चूड़ीदार पजामा, एक लंबा कोट और एक पगड़ी शामिल है। इन दोनों जातियों की महिला कुर्ता, सलवार, लंबी स्कर्ट (घाघरी), कढ़ाई वाले टॉप (चोली) और लाल सिर वाले स्कार्फ (रैहाइड) आदि पारंपरिक पोशाक पहनती हैं।लोगों की पोशाक अब सम्मिश्रण के साथ मिश्रित हो गई है।

3. himachal’s home

Culture of himachal in hindi – हिमाचल की कला और संस्कृति हिंदी में.

हिमाचल प्रदेश में घर मिट्टी की ईंटों से बना होता है और छतें स्लेट होती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों का घर है पत्थर से बना होता है। घर पक्के होते हैं और पास में ही पशु रखने का बना होता है। आदिवासियों के पास आमतौर पर दो मंजिला घर बने होते हैं, जिसमें मवेशी को निचे रखा जाता है और पहली मंजिल अपने उपयोग के लिए बनायीं जाती है। अब मजदूरों ने अपने छत वाले घर बना लिए हैं।

4. festival of himachal

Culture of Himachal Pradesh in Hindi

culture of himachal in hindi :-अगर हम हिमाचल के मैले और फेस्टिवल की बात करे तो हमको भी शायद हिमाचल जाने का मन करे क्युकी यह एक अलग आकर्सन का केंद्र है और यहाँ के मैले और फेस्टिवल देखने लायक होते है फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश के लोग अपनी रंग बिरंगी पारम्परिक पोशको में नजर आते है और आभूष्णों में नज़र आते है और यहाँ के लोग अनेक प्रकार के व्यंजन बनाते है और अपना पारम्परिक लोक नृत्य और संगीत समारोह करते है ,यह सब एक नए जिगासु व्यक्तियों के लिए देखने लायक होता है और एक राइटर के लिए बहुत लिखने लायक होता है|

यह सब देखकर आपको देश की विविधता में एकता पर जरूर गर्व होगा | हिमाचल में मनाए जाने वाले कुछ मेले और त्योहारी इस प्रकार है जैसे कुल्लू दशहरा, शिवरात्रि मेला, शूलिनी मेला (सोलन), मिंजर मेला (चंबा), मणि महेश चंबा यात्रा (चंबा), रेणुका मेला (सिरमौर), व्रजेश्वरी मेला ( कांगड़ा), महिमाचलवेशी मेला, छठ महोत्सव और नवरात्रि उत्सव हिमाचल में बड़ी उत्सुकता से मनाये जाते है|

5.handicraft of himachal

हिमाचल प्रदेश के लोग काफी ज्यादा मेहनती और प्रतिभाशाली होते हैं और यह उनकी कला और शिल्प में साफ़ झलकता है । इस राज्य के खूबसूरत हस्तशिल्प वास्तव में सराहना के लायक हैं अगर यहा के हस्तशिल्प उधोग की बात की जाए तो विभिन प्रकार की हस्तशिल्प चीज़े आपको मिलेगी जिसमे हस्तशिल्प गहने, कालीन, चमड़े के सामान, पेंटिंग, धातु के बर्तन और लकड़ी के काम आदि प्रमुख हैं।

हिमाचल का पश्मीना शॉल जोकि राज्ये की एक हस्तकला है जो दुनियाभर में अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसीद है इसके अलावा रंगीन हिमाचली टोपी भी काफी प्रसीद है डोम जनजाति बक्से, सोफे, कुर्सियाँ, टोकरी और रैक जैसे बाँस की वस्तुओं के निर्माण कार्य करती है। मिट्टी के बर्तन और स्टैचुलेट्स भी हिमाचल में काफी प्रसिद्ध हैं और राज्ये के मेटलवेयर में बर्तन, कर्मकांड के बर्तन, मूर्तियाँ, सोने और चाँदी के गहने आदि है

Read more उत्तराखंड की कला और संस्कृति

6. dance and music of himachal.

अगर बात करे हिमाचल के संगीत और नृत्य की तो इसका धर्म से गहरा जुड़ाव है यहाँ के लोग अपने नृत्य और संगीत के माध्यम से,त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर देवताओं की पूजा एवं उनको प्रसन करते है हालाँकि कुछ विशिष्ट छेत्रो या जनजाति के द्वारा ऐसा नृत्य भी किया जाता है जो दूसरे नृत्यों से अलग होते है। डांस एंड म्यूजिक हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का एक प्रमुख पहलु है क्युकी उसके बिना उनकी संस्कृति अधूरी है।हिमाचल के नृत्य में संगीत का अहम् योगदान है ।

लेकिन लोक संगीत हिमाचलियों के बीच में बहुत लोकप्रिय है। राज्य में नृत्य, कायांग नृत्य, बाकयांग नृत्य, रासा नृत्य और झूर नृत्य प्रमुखता से किया जाता हैं। हिमाचल के कुछ अन्य नृत्य में लोसार शोना चुक्सम (किन्नौर), डांगी (चंबा), जी डांस और बुराह नृत्य, (सिरमौर), नाटी, खारात, उज्जगामा और चड्गेब्रीकर (कुल्लू) और शंटो (लाहौल और स्पीति) भी लोकप्रिय है |

7. food and drink of himachal

Culture of Himachal Pradesh in Hindi

culture of himachal in hindi MEIN अब हम भोजन पर आ पहुंचे है इसके स्वादिष्ट व्यंजनों के उल्लेख के बिना हमारी जानकारी अधूरी है । यहाँ का भोजन कभी हद तक उत्तर भारतीयों से मेल खाता है लेकिन यहाँ मांसाहारी चीज़े भी लोकप्रिय है जो आपको उत्तर भारत में इतनी नहीं मिलेगी | हिमाचल के लोग दिन में ज्यादातर दाल, चावल, सब्जियां, चपाती और चटनी लोकप्रिय है लेकिन साथ में मांसाहारी व्यंजनों भी खाये जाते है।

हिमाचल प्रदेश के कुछ खास व्यंजन में पाटर, चाउक, भजेरी और चटनी तिल और नस्तासा, एक स्वीटमेट डिश भी प्रसिद्ध है।हालाँकि अब हरी सब्जियों का भी प्रचलन हो रहा है तो दोस्तों यह थी हिमाचल की कल्चर के बारे में कुछ बेसिक इनफार्मेशन अगर में विस्तार से बताऊ तो शायद पूरी बुक लिखनी पड़ जायगी में आपसे अनरोध करूंगा की एक बार हिमाचल जरूर जाये यह भारत का खूबसूरत राज्य है

culture of himachal in hindi में अब हम भोजन पर आ पहुंचे है इसके स्वादिष्ट व्यंजनों के उल्लेख के बिना हमारी जानकारी अधूरी है । यहाँ का भोजन कभी हद तक उत्तर भारतीयों से मेल खाता है लेकिन यहाँ मांसाहारी चीज़े भी लोकप्रिय है जो आपको उत्तर भारत में इतनी नहीं मिलेगी | हिमाचल के लोग दिन में ज्यादातर दाल, चावल, सब्जियां, चपाती और चटनी लोकप्रिय है लेकिन साथ में मांसाहारी व्यंजनों भी खाये जाते है।

read also hindifreedom.com/culture/856/अरुणाचल-प्रदेश-की-कला-और-स/(opens in a new tab)

8. हिमाचल कैसे जाए

रेल मार्ग द्वारा.

हिमाचल की राजधानी शिमला रेल मार्ग से कालका (96 किलोमीटर)अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहा से शिमला जाने के लगभग 6 घंटे लगते हैं। कालका से शिमला आने एवं जाने के लिए आपको रोज़ 3 से 4 गाड़ियां मिल जायगी हैं। कालका से शिमला जाने लिए टॉय ट्रेन चलती है जो नैरो गेज लाइन पर है। शिवालिक एक्सप्रेस इस मार्ग पर चलने वाली पेंट्री सुविधा के साथ लक्जरी डीलक्स रेल है।

हिमाचल की राजधानी शिमला से कालका तक ब्रॉड गैज लाइन बिछी हुई है। रेल के जरिए यदि आप कही से शिमला पहुंचना चाहते तो आपको सबसे पहले आपको कालका आना होगा उसके बाद आप टॉय ट्रैन से शिमला पहुँच सकते हैं। कालका से शिमला पहुंचाने में आपको 4.5-5 घंटे लगते है।

सड़कमार्ग द्वारा

यह शिमला पहुंचने का आसान तरीका है। शिमला रोड मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | शिमला के सबसे करीबी शहर कालका है जो शिमला से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है। दूसरा करीबी शहर चंडीगढ़ 113 किलोमीटर पर स्थित है। शिमला से दूसरे बड़े सहरो से बस सेवा उपलब्ध है आप बस से शिमला पहुँच सकते है | दिल्ली की दूरी करीब 370 किलोमीटर है

हवाई मार्ग द्वारा

शिमला में कोई भी ऐयरपोर्ट नहीं है शिमला का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जुबरहट्टी एयरपोर्ट है जो की शिमला से 20 किलोमीटर दूर स्थित है। अगर आप दूसरे बड़े सहरो से शिमला पहुंचना चाहते हैं तो आपको चंडीगढ़ की फ्लाइट पकड़नी होगी । उसके बाद आपको चंडीगढ़ से जुबरहट्टी तक की फ्लाइट पकड़नी होगी यहाँ तक पहुंचे में फ्लाइट 1 घंटा लेती है | वह से बस या अन्य साधन से शिमला पहुंच सकते है |

हेलिकॉप्टर से शिमला

अगर आप हेलिकॉप्टर से शिमला पहुंचना चाहते है तो आपको सबसे पहले चंडीगढ़ तक आप फ्लाइट से पहुंव सकते है उसके बाद आप चंडीगढ़ से शिमला हेलिकॉप्टर में जा सकते हैं हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ से शिमला जाने के सिर्फ 25 मिनट लगते है | इसका प्रति व्यक्ति किराया करीब 3500 रुपए लगता है।

9. हिमाचल प्रदेश का पर्यटन

culture of himachal in hindi पर्यटन उद्योग हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में उच्‍च योगदान देता है भारत में पर्यटन की आय में हिमाचल उच्च योगदान देता है एवं हिमाचल प्रदेश की सरकार ने इसके विकाश के लिए कई कार्य कर रही है जैसे जनोपयोगी सेवाएं, सड़कें, संचार तंत्र हवाई अड्डे यातायात सेवाएं, जलापूर्ति और जन स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं आदि प्रमुख है।

राज्‍य का पर्यटन राज्‍य की आय में 10 प्रतिशत का योगदान देता है। राज्य में टूरिस्ट स्थानों की कोई कमी नहीं है यह राज्य टूरिस्टो का स्वर्ग है | गर्म पानी के स्रोत, ऐतिहासिक दुर्ग, प्राकृतिक और मानव निर्मित झीलें, उन्‍मुक्‍त विचरते चरवाहे पर्यटकों के लिए शान्ति का स्रोत हैं। यहाँ के पर्यटन स्थल इस प्रकार है :-

9.1 चंबा घाटी

चंबा घाटी 915 मीटर की ऊंचाई पर रावी नदी के किनारे स्थित है। चम्बा घाटी अपनी भव्‍य वास्‍तुकला और अनेक रोमांचक यात्राओं के लिए प्रसीद है ।

9.2 डलहौज़ी

पश्चिमी हिमाचल प्रदेश में डलहौज़ी नामक एक पर्वतीय स्‍थान बहुत सारी पुरानी चीज़े मौजूद है | डलहौज़ी करीब 14 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है एवं इस स्थान पर काठ लोग, पात्रे, तेहरा, बकरोटा और बलूम नाम की 5 पहाडियां मौजूद है। इसे 19वीं शताब्‍दी में ब्रिटिश गवर्नर जनरल, लॉड डलहौज़ी के नाम पर बनाया गया ।

इसकी ऊंचाई करीब 525 मीटर से लेकर 2378 मीटर तक है एवं इसके आस पास विभिन्न प्रकार की वनस्‍पति-पाइन, देवदार, ओक और फूलों से भरे हुए रोडो डेंड्रॉन आदि देखने को मिल जायँगे डलहौज़ी में मनमोहक यु‍गीन वास्‍तुकला मौजूद है जिसमें कुछ सुंदर गिरजाघर भी है। हर वर्ष खेल कार्निवाल आयोजित किए जाते हैं और यह उन पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण है जो केवल इन्‍हें देखने के लिए यहां आते हैं।

यह स्‍थान ट्रेकिंग और पहाड़ी पर चढ़ने के लिए भी जाना जाता है जो रोमांचकारी खेल प्रेमियों का आदर्श स्‍थान है।

9.3 मनाली

मनाली कुल्‍लू से 40 किलोमीटर की दुरी पर लेह की और जाने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर मनाली स्थित है। यह स्थान लाहुल, स्‍पीति, बारा भंगल (कांगड़ा) और जनस्‍कर पर्वत श्रृंखला पर चढ़ाई करने वालो के लिए अच्छा स्थान है | मनाली के मनोरम दृश्‍य और रोमांचकारी गतिविधियां पर्यटकों को अपनी और खींचती है |

9.4 कुल्‍लू

कुल्लू घाटी को पहले कुलंथपीठ घाटी के नाम से जाना जाता था । कुल्‍लू घाटी को भारत में देवताओं की घाटी कहा जाता था । यहां के मंदिर, सेब के बागान और दशहरा हजारों पर्यटकों को अपनी और खींचते है |

9.5 शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी और ब्रिटिश समय की ग्रीष्‍म कालीन राजधानी शिमल एक महत्‍वपूर्ण पर्यटन केन्‍द्र है। शिमला करीब 7267 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है । शिमला करीब 12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके आसा पास घने जंगल और टेढ़े-मेढे़ रास्ते मौजूद हैं जहा से मनोरम दृश्य दिखाई देते है ।

शिमला सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पुरे विश्व का एक प्रसीद पर्यटन स्थल है। बर्फ से ढकी पहाडि़यों से सूंदर दृश्य पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते है |शिमला में विभिन्न कलाकृतियां जैसे वास्तुकला, पहाड़ी कलम, सूक्ष्म कला, लकडि़यों पर की गई नक्काशियां, आभूषण एवं अन्य कृतियां आपको देखने को मिल जायँगे। शिमला में कुछ ऐतिहासिक भवन मौजूद है ,जैसे वार्नेस कोर्ट, गार्टन कैसल व वाइसरीगल लॉज आदि |

Read also hindifreedom.com/culture/687/असम-की-कला-और-संस्कृति-और-अ/(opens in a new tab)

हिमाचल प्रदेश के कुछ खास व्यंजन में पाटर, चाउक, भजेरी और चटनी तिल और नस्तासा, एक स्वीटमेट डिश भी प्रसिद्ध है।हालाँकि अब हरी सब्जियों का भी प्रचलन हो रहा है तो दोस्तों यह थी culture of himachal in hindi के बारे में कुछ बेसिक इनफार्मेशन ” अगर में विस्तार से बताऊ तो शायद पूरी बुक लिखनी पड़ जायगी में आपसे अनरोध करूंगा की एक बार हिमाचल जरूर जाये यह भारत का खूबसूरत राज्य है |

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Ask the publishers to restore access to 500,000+ books.

Internet Archive Audio

hindi essay on himachal pradesh

  • This Just In
  • Grateful Dead
  • Old Time Radio
  • 78 RPMs and Cylinder Recordings
  • Audio Books & Poetry
  • Computers, Technology and Science
  • Music, Arts & Culture
  • News & Public Affairs
  • Spirituality & Religion
  • Radio News Archive

hindi essay on himachal pradesh

  • Flickr Commons
  • Occupy Wall Street Flickr
  • NASA Images
  • Solar System Collection
  • Ames Research Center

hindi essay on himachal pradesh

  • All Software
  • Old School Emulation
  • MS-DOS Games
  • Historical Software
  • Classic PC Games
  • Software Library
  • Kodi Archive and Support File
  • Vintage Software
  • CD-ROM Software
  • CD-ROM Software Library
  • Software Sites
  • Tucows Software Library
  • Shareware CD-ROMs
  • Software Capsules Compilation
  • CD-ROM Images
  • ZX Spectrum
  • DOOM Level CD

hindi essay on himachal pradesh

  • Smithsonian Libraries
  • FEDLINK (US)
  • Lincoln Collection
  • American Libraries
  • Canadian Libraries
  • Universal Library
  • Project Gutenberg
  • Children's Library
  • Biodiversity Heritage Library
  • Books by Language
  • Additional Collections

hindi essay on himachal pradesh

  • Prelinger Archives
  • Democracy Now!
  • Occupy Wall Street
  • TV NSA Clip Library
  • Animation & Cartoons
  • Arts & Music
  • Computers & Technology
  • Cultural & Academic Films
  • Ephemeral Films
  • Sports Videos
  • Videogame Videos
  • Youth Media

Search the history of over 866 billion web pages on the Internet.

Mobile Apps

  • Wayback Machine (iOS)
  • Wayback Machine (Android)

Browser Extensions

Archive-it subscription.

  • Explore the Collections
  • Build Collections

Save Page Now

Capture a web page as it appears now for use as a trusted citation in the future.

Please enter a valid web address

  • Donate Donate icon An illustration of a heart shape

History Of Himachal Pradesh

Bookreader item preview, share or embed this item, flag this item for.

  • Graphic Violence
  • Explicit Sexual Content
  • Hate Speech
  • Misinformation/Disinformation
  • Marketing/Phishing/Advertising
  • Misleading/Inaccurate/Missing Metadata

plus-circle Add Review comment Reviews

9,908 Views

12 Favorites

DOWNLOAD OPTIONS

In collections.

Uploaded by Lokesh S. Shastri on April 5, 2016

SIMILAR ITEMS (based on metadata)

hindi essay on himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश पर निबंध- Essay on Himachal Pradesh in Hindi

In this article, we are providing information about Himachal Pradesh in Hindi- Essay on Himachal Pradesh in Hindi Language. मेरा प्यारा प्रान्त: हिमाचल प्रदेश पर निबंध Long Essay on Himachal Pradesh in Hindi for students

हिमाचल प्रदेश पर निबंध- Essay on Himachal Pradesh in Hindi

भारत की प्राकृतिक छटाएँ इसे अपूर्व सौंदर्य से मण्डित करती हैं। दक्षिण में इसके चरणों को सागर की लहरें धोती है तो उत्तर में हिमालय की श्वेत चोटियाँ इसका मुकुट बनाती हैं। हिमालय की गोदी में बसा हिमाचल प्रदेश इसी प्राकृतिक सौंदर्य का एक अंश है। लम्बे और घने वृक्षों से लदे वन और छोटी-छोटी शैल-मालाएँ, छोटे-छोटे नाले और नदियां, तीर्थ और मन्दिर, शीतल-मन्द-सुंगन्धित बहती हुई हवा, हरियाली और पुष्पों। के मनमोहक रंग हिमाचल को मानो देवभूमि बनाते हैं। सजी-धजी प्रकृति यहाँ सबका मन मोह लेती है।

पूर्ण राज्य के रूप में- हिमाचल प्रदेश का गठन 15 अप्रैल, 1948 को इस पहाडी प्रदेश को 31 छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया था। तब यह ‘ग’ श्रेणी का राज्य बना था लेकिन बाद में इसका दर्जा घटा कर इसे केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया। राज्य के राजनीतिक नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमन्त्री डा. बलवन्त सिंह परमार के नेतृत्व में हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व दिलाने के लिए वर्षों तक शांतिपूर्ण संघर्ष किया और अन्त में सफल हुए।

भारतीय गणतन्त्र का अठारहवां राज्य हिमाचल प्रदेश पहाड़ी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। यहां के लोगों के वर्षों के अनवरत संघर्ष के फलस्वरूप वर्तमान रूप में इस राज्य का अभ्युदय 25 जनवरी, 1971 को हुआ जब प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी ने विधिवत् एक समारोह में इसका उद्घाटन किया।

ऐतिहासिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि- हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब एवं जम्मू कश्मीर के साथ जुड़ी हुई हैं। यह भारत के छोटे राज्यों में से एक पहाड़ी राज्य है। जिसकी राजधानी शिमला है। देवभूमि और ऋषि मुनियों की यह तपोभूमि है। माण्डूक्य ऋषि ने यहाँ उपनिषद् की रचना और महर्षि व्यास ने महाभारत जैसे विशाल काव्य की सृजना की। इतिहास बताता है कि इस प्रदेश में हर्षवर्धन ने सातवीं शताब्दी में तथा आठवीं शताब्दी में मुक्तादित्य का राज्य-शासन यहाँ रहा। पन्द्रहवीं शती में राजा केहर सिंह ने यहां राज किया। अठारहवीं शती में गोरखों ने यहाँ के बुशैहर पर आक्रमण किया लेकिन वे हार कर भाग गए। उसके पश्चात् यह प्रदेश अंग्रेजी सरकार के अधीन हो गया और इस प्रदेश के शासन को राजा महेन्द्र सिंह, उसके पुत्र शमशेर सिंह और पौत्र रघुनाथ सिंह ने चलाया।

स्वतंत्रता का युग आने के बाद हिमाचल ने भी करवट बदली और यह एक पूर्ण राज्य बना। इसके प्रमुख जिलों में कांगड़ा, ऊना, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा, विलासपुर, मण्डी, सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर तथा लाहौल और स्पीती हैं।

पहाड़ियों से घिरा और उनके गोद में बसे हिमाचल की जलवायु अत्यंत स्वास्थ्य वर्धक है। घने जंगल, बर्फ से लदी चोटियां, बहते-झरते नदी, नाले झरने इसके आकर्षण है।

प्राकृतिक सौन्दर्य और पर्यटन-स्थल- हिमालय के वक्ष पर फैले इस राज्य में प्रकृति ने उन्मुक्त भाव से सौन्दर्य को चहुं ओर छिटकाया है। समूचे राज्य में यत्र-तत्र अनेक सौन्दर्य-स्थल और पर्यटन-स्थल हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला है, जिसे पर्वतों की रानी कहा जाता है। कुफ्री, नालदेरा, चम्बा, मंडी, डलहौजी, चायल, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, पाओंटा आदि स्थान अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं। प्रतिवर्ष हज़ारों पर्यटक यहाँ आते हैं।  और प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द उठाते हैं। हिमाचल को भारत का स्विट्ज़रलैंड मान लिया। जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। चम्बा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लवी मेला, कुल्लू का दशहरा, कुफ्री का वार्षिक स्क्रीइंग उत्सव जगत् प्रसिद्ध हैं। बोर्टिंग के लिए रेणुका, रिवाल्सर तथा गोविन्दसागर, मछली के शिकार के लिए रोहड़, वरोट तथा गिरी नदी आदर्श स्थान हैं।

हिमाचल की मनोहर पर्वत श्रृंखलाओं में सभी का मन अटकता है गोरी-बांकी सुन्दरियों का क्रीडा-स्थल यह प्रदेश, जिसके गुणों का गान कालिदास ने भी किया है, स्वर्ग से कम नहीं है। हवाओं के चलने से सूखे बांस जब बजते हैं तब सुन्दरियां उसके साथ स्वर मिलाती हैं और शिव की त्रिपुर विजय के उपलक्ष्य में झूम झूम कर नृत्य करती गाती हैं।

यहाँ की शैल-मालाएँ, घाटियाँ, शीतल हवा, शीतल अमृत जैसा मृदु जल, सतलुज, व्यास और रावी नदियों की धारा छोटे-छोटे झरने और बरसात में उफनते नाले, सीढ़ीदार खेत, पहाड़ों पर बसे गांव मनमोह लेते हैं।

सांस्कृतिक एवं सामाजिक जीवन-हिमाचल प्रदेश की संस्कृति भारतीय संस्कृति का यथार्थ रूप है। साधारण रहन-सहन और कठोर परिश्रम, ईमानदारी, भ्रातृत्व इसके मुख्य तत्त्व है। धार्मिक प्रवृत्ति के ये लोग अनेक शकन और अन्ध विश्वासों को भी मानते हैं। यहाँ  डागरी साहित्य की सृजना हुई है। पहाड़ी चित्र-शैली जम्मू से होकर टिहरी गढ़वाल  तक मानी जाती है। सत्रहवीं और उन्नीसवीं शताब्दियों के बीच अनेक शैलियों का उत्थान-पतन हुआ। पहाड़ी चित्र-शैली भी इससे अछूती न रही। पहाड़ी चित्र-शैली को मुख्यतयः तीन कालों में बांटा जा सकता है : (1) प्राग्मुगलकाल के चित्र जो अब अनुपलब्ध हैं। (2) जहांगीर-शाहजहां काल की अलंकारिक शैली के चित्र जिनमें बसोहली के चित्र भी शामिल हैं। (3) उत्तर-मुगलकाल के चित्र भी जम्मू, गुलेर, कांगड़ा, टीरा सुजानपुर में उपलब्ध हुए है।

वर्तमान हिमाचल- 1948 में जब हिमाचल का जन्म हुआ तब यह अत्यन्त पिछड़ा राज्य था। राज्य के नेताओं ने तभी इसके विकास के लिए कार्यवाई शुरू कर दी। सड़कों, यातायात व संचार साधनों का विकास किया, शिक्षा का प्रसार किया, नए उद्योग स्थापित किए, कृषि सुधार पर बल दिया। फलतः आज राज्य उन्नत हो गया। इस राज्य में सड़कें नाममात्र को थीं अब हजारों किलोमीटर लम्बी और सुन्दर पक्की सड़कों का जाल बिछ गया है। गाँव-गाँव को परिवहन सेवा से जोड़ा जा रहा है।

मुख्यतया यहां हिन्दी बोली जाती है। पहाड़ी प्रदेश होने से गाँव छोटे-छोटे होते हैं और दूर-दूर बसे होते हैं। यहाँ के घर पत्थर और स्लेट से बने होते हैं लेकिन मैदानी क्षेत्रों में तो शहरों जैसी स्थिति ही है। यहाँ के लोगों को कठोर परिश्रम करना पड़ता है। कृषि, पशु-पालन मुख्य धन्धे हैं। यहाँ की स्त्रियों का जीवन कठिन होता है। पहाड़ों में बसे गाँव में पानी के लिए, लकड़ी के लिए, घास आदि के लिए दूर जाना पड़ता है। ढलानदार और सीढ़ीनुमा खेतों में मक्की जौ, चना, मटर, दालें, आलू, फाफरा, सरसों की खेती होती है। गेहूँ और धान की खेती भी की जाती है। फलों में सेब, सन्तरे, माल्टा प्रमुख फल है।

हिमाचल की जनता धार्मिक प्रवृत्ति की है। यहाँ अनेक स्थानों पर माता के प्रमुख मंदिर हैं। चिन्तपुर्णी, ज्वाला जी, आदि तीर्थों में लाखों तीर्थ यात्री जाते हैं। कुल्लू का दशहरा, बिलासपुर में नैना देवी का मेला, बुशैहर का लवी मेला, मंडी में शिवरात्रि मेला, बहुत ही प्रसिद्ध मेले एवं उत्सव है। सामाजिक जीवन में अभी स्त्रियों की दशा में बहुत सुधार नहीं हुआ है लेकिन शिक्षा के प्रसार ने स्थिति बदल दी है।

शिक्षा के क्षेत्र में आज हिमाचल की दशा बहुत बंदल गई है। विश्व विद्यालय, कॉलेज, हायर सैकेण्डरी स्कूल, मिडल और प्राइमरी स्कूलों की संख्या बढ़ गई है। मिडल स्कूल तो गांव-गांव में हैं। शिमला विश्वविद्यालय और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय बहुत प्रसिद्ध है। पहले हिमाचल में चिकित्सा सुविधाएं बहुत कम थीं, फलत: मृत्यु-दर काफी ऊँची थी। लेकिन अब राज्य भर में अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या बहुत हो गई। है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाओं का निरन्तर प्रसार हो रहा है।

प्रदेश में छोटे-बड़े अनेक उद्योग स्थापित किए गए है। बिरोजा, तारपीन तेल, चाय, शाल, केन-क्रेशर और फल तथा सब्जियों को डिब्बा बन्द करने के उद्योगों का काफी विस्तार हो चका है। सोलन तथा कई अन्य नगरों में औद्योगिक बस्तियां बनाई गई हैं तथा सरकार उद्योगपतियों को काफी सुविधाएँ दे रही है। पहाड़ी प्रदेश होने से यहां फल आसानी से पैदा किये जा सकते है जैसे सेब, नाशपाती, खूबानी फलों का सीधा निर्यात किया जाता है। अब  कताई-बुनाई, शहद एकत्रित करना, गंदा बिरोजा, तारपीन का तेल एकत्रित करना जैसे उद्योगों को खूब अपनाया गया है। वनों पर आधारित उद्योग विकसित किए जा रहे हैं। सेब की खेती को तो बहुत ही विकसित किया गया है। परवाण, नाहन, पौंटा और सिरमौर ज़िलों में कारखाने लगाए गए हैं। कागज, चीनी मिट्टी, लोहे की ढलाई आदि के कारखाने स्थापित हुए हैं।

विद्युत के उत्पादन के लिए छोटे-छोटे पन बिजली घर बनाए जा रहे हैं और सतलुज-ब्यास लिंक परियोजना, गिरि-बांटा जल विद्युत परियोजना तथा अन्य कई योजनाएँ भी कार्यरत हैं। जिनसे यह प्रदेश बिजली की सुविधा प्राप्त करता है।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजनाएँ तथा सुधार कार्य किए जाते हैं जिससे अब यहाँ बहुत संख्या में सैलानी आते हैं तथा प्रकृति के सौन्दर्य से प्रसन्न होते हैं।

वर्तमान हिमाचल आज अपने नए रूप में प्रवेश कर रहा है। आधुनिक सभ्यता और फैशन ने अपना पूरा जाल यहां नहीं फैलाया है। अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण अब भी यहाँ के जीवन में परम्परा बसी हुई है। धार्मिक तीर्थ स्थलों ने भी यहाँ समृद्धि लाने में सहायता की है। शिक्षा के विकास ने युवकों को नई दिशा दी है। औद्योगिक विकास के लिए कठिनाइयां होते हुए भी अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रकृति की गोदी में बसे हिमाचल के रूप को आज निखारा जा रहा है जिसमें प्राचीन और नवीनता का सुखद संयोग है।

# History of Himachal Pradesh in Hindi # Short Essay on Himachal Pradesh in Hindi

पंजाब पर निबंध- Essay on Punjab in Hindi

हरियाणा पर निबंध- Essay on Haryana in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Himachal Pradesh in Hindi ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Logo

Essay on Himachal Pradesh

Students are often asked to write an essay on Himachal Pradesh in their schools and colleges. And if you’re also looking for the same, we have created 100-word, 250-word, and 500-word essays on the topic.

Let’s take a look…

100 Words Essay on Himachal Pradesh

Introduction.

Himachal Pradesh is a beautiful state in India. Nestled in the Himalayas, it’s known for its stunning landscapes and rich culture.

Natural Beauty

Himachal Pradesh is a paradise for nature lovers. It has lush forests, snow-capped mountains, and serene rivers.

Culture and Traditions

The people of Himachal Pradesh have a rich cultural heritage. They celebrate many festivals and have unique traditions.

Tourism is a major part of Himachal Pradesh’s economy. Visitors come to enjoy its natural beauty and cultural experiences.

Also check:

250 Words Essay on Himachal Pradesh

Himachal Pradesh, a northern Indian state nestled amidst the Himalayas, is a mesmerizing blend of sublime natural beauty, rich cultural heritage, and diverse flora and fauna. Known as the ‘Abode of Snow’, it’s a paradise for nature lovers and adventure enthusiasts.

Geographical Splendor

The state’s geographical diversity ranges from snow-capped mountains to verdant valleys, dense forests, and serene rivers. The state’s topography significantly influences its climate, with cold winters and mild summers, making it a year-round tourist destination.

Cultural Heritage

Himachal Pradesh is a cultural mosaic, home to numerous ethnic communities, each with its unique traditions, festivals, and art forms. The state’s vibrant culture is a testament to its rich history and the harmonious coexistence of its diverse communities.

Primarily agrarian, Himachal’s economy also thrives on horticulture, hydroelectric power, and tourism. The state’s apple orchards are renowned, while its handicrafts and handlooms are a significant part of its cultural identity and contribute to its economy.

Himachal Pradesh boasts one of the highest literacy rates in India, reflecting its commitment to education. The state’s educational institutions, including universities, research institutions, and vocational training centers, play a pivotal role in human resource development.

In conclusion, Himachal Pradesh is more than just a state; it’s a microcosm of India’s diverse culture and natural beauty. It stands as a beacon of sustainable development, maintaining a delicate balance between preserving its natural resources and advancing its socio-economic growth.

500 Words Essay on Himachal Pradesh

Introduction to himachal pradesh.

Himachal Pradesh, nestled in the lap of the Western Himalayas, is a northern Indian state renowned for its scenic beauty. Often referred to as the ‘Abode of Snow’, it boasts a diverse and rich culture, history, and natural beauty that attracts millions of tourists each year.

Geographical Significance

Himachal Pradesh is characterized by its diverse topography, ranging from verdant valleys to snow-capped mountains. It’s a paradise for nature lovers, with several national parks and wildlife sanctuaries like the Great Himalayan National Park and Pin Valley National Park. Rivers such as Beas, Chenab, Ravi, and Sutlej originate from this state, contributing significantly to the water resources of India.

Cultural Landscape

Economy and development.

The economy of Himachal Pradesh primarily relies on agriculture, horticulture, hydroelectric power, and tourism. The state’s apple orchards are particularly famous, contributing significantly to the national apple production. With the rise of eco-tourism and adventure tourism, the state has seen substantial economic growth. Himachal Pradesh is also recognized for its high literacy rate and excellent healthcare services, making it one of the most developed states in India.

Education and Research

Himachal Pradesh is an educational hub, housing several esteemed institutions like the Indian Institute of Technology (IIT) Mandi and Central University of Himachal Pradesh. The state’s focus on education has resulted in a high literacy rate. Furthermore, Himachal Pradesh is home to several research institutions, such as the Himalayan Forest Research Institute, contributing to the scientific exploration of the region’s unique biodiversity.

Environmental Conservation

Himachal Pradesh, with its diverse topography, rich cultural heritage, and focus on sustainable development, is a unique state that beautifully encapsulates India’s essence. It serves as a testament to the harmonious coexistence of man and nature, and the potential for economic growth without compromising environmental integrity. The state’s commitment to education, healthcare, and environmental conservation makes it a beacon of progress and an inspiration for other states to emulate.

That’s it! I hope the essay helped you.

Happy studying!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Lines on Himachal Pradesh in Hindi – 10 Lines Essay

10 lines on himachal pradesh in hindi language :.

Hello Student, Here in this post We have discussed about Himachal Pradesh in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Himachal Pradesh, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Himachal Pradesh in Hindi. This essay is very simple.

Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)

3) हिमाचल प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 55673 किलोमीटर² है।

5) हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 6864602 है

9) हिमाचल प्रदेश में कई सारे पर्यटन स्थल है।

Leave a Reply Cancel reply

We have a strong team of experienced teachers who are here to solve all your exam preparation doubts, pseb class 6 agriculture chapter 6 farm machinery and equipment solution, dav class 5 math solution chapter 16 triangles, up scert solutions class 6 english chapter 14 – netaji chandra bose, dav class 6 english literature book solution chapter 7 bharat desh.

  • Fundamentals NEW

Britannica Kids logo

  • Biographies
  • Compare Countries
  • World Atlas

Himachal Pradesh

Related resources for this article.

  • Primary Sources & E-Books

The Indian state of Himachal Pradesh lies in a mountainous region of great beauty in the northernmost part of the country. It shares borders with the Tibet Autonomous Region of China on the east and with the Indian states of Uttarakhand on the southeast, Haryana on the south, Punjab on the west, and Jammu and Kashmir on the north. Himachal Pradesh has an area of 21,495 square miles (55,673 square kilometers). It has one of the lowest population densities among India’s states, and only about a tenth of its people live in urban areas. Shimla, the state capital and a popular mountain resort, is the only city of significant size.

Himachal Pradesh is located within the western Himalayas . Its scenic terrain ranges from lofty snow-clad mountains to deep gorges, thickly forested valleys, large lakes, terraced fields, and cascading streams. The mountains in the southern part of the state have an average elevation of about 1,600 feet (500 meters). In the north are the highest peaks, which exceed 22,000 feet (6,700 meters). Himachal Pradesh has four major rivers—the Sutlej, Chenab, Ravi, and Beas—as well as numerous seasonal snow-fed rivers and streams. Much of the land is forested. The state’s varied wildlife is protected in many sanctuaries, including the Great Himalayan National Park.

The southern part of the state has hot summers, cold and dry winters, and a wet season. As elevations increase farther north, the climate becomes colder and wetter. In the high peaks of the north, the winters are bitterly cold and snowy.

The population of Himachal Pradesh encompasses many different ethnic groups and social castes. Among the most prominent communities are the Gaddi, Gujari, Kinnauri, Lahuli, and Pangwali. Roughly a quarter of the people belong to the Scheduled Castes, an official category for groups that occupy the lowest positions within the traditional Indian caste system. Hindi, which is the official state language, and Pahari are the most widely spoken languages. Both belong to the Indo-Aryan language group. The great majority of the state’s people are Hindus, though Buddhists form the majority in a couple of areas near the border with Tibet.

Many religious shrines, temples, and monasteries in Himachal Pradesh, some dating to ancient times, attract large numbers of Hindu and other pilgrims. The pilgrims come from within the state and from neighboring areas. The town of Dharmshala has become a modern pilgrimage site for Tibetan Buddhists. It was in Dharmshala that the Dalai Lama settled after he fled from Tibet in 1959.

Agriculture is an important sector of the economy, providing a livelihood for most of the state’s people. The major crops include corn (maize), wheat, rice, pulses (legumes), oilseeds, apples and other fruits, vegetables, and ginger. Manufacturing has grown rapidly since the late 20th century. Among the chief products are processed foods, cement, electronics, pharmaceuticals, and textiles.

Himachal Pradesh is governed by the Council of Ministers, which is headed by the chief minister. The constitutional head of state is the governor, who is appointed by the president of India. Like most Indian states, it has a one-house legislature.

The area’s known history dates to about 1500–500 bc . During that period the Vedic people (or Aryans) entered the region, and the indigenous peoples gradually adopted their way of life. The area was exposed to successive invasions through the centuries, ending with British domination starting in the 19th century. India became independent in 1947, and the following year Himachal Pradesh became an Indian province. The province consisted of 30 princely states and was administered by a representative of the government of India. Over the next two decades, Himachal Pradesh underwent various changes in size and administrative status. In 1971 it became an Indian state. Population (2011 census), 6,856,509.

It’s here: the NEW Britannica Kids website!

We’ve been busy, working hard to bring you new features and an updated design. We hope you and your family enjoy the NEW Britannica Kids. Take a minute to check out all the enhancements!

  • The same safe and trusted content for explorers of all ages.
  • Accessible across all of today's devices: phones, tablets, and desktops.
  • Improved homework resources designed to support a variety of curriculum subjects and standards.
  • A new, third level of content, designed specially to meet the advanced needs of the sophisticated scholar.
  • And so much more!

inspire icon

Want to see it in action?

subscribe icon

Start a free trial

To share with more than one person, separate addresses with a comma

Choose a language from the menu above to view a computer-translated version of this page. Please note: Text within images is not translated, some features may not work properly after translation, and the translation may not accurately convey the intended meaning. Britannica does not review the converted text.

After translating an article, all tools except font up/font down will be disabled. To re-enable the tools or to convert back to English, click "view original" on the Google Translate toolbar.

  • Privacy Notice
  • Terms of Use

हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi

Essay on himachal pradesh in hindi.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हिमाचल प्रदेश पर लिखें इस निबंध को पढ़ते हैं ।

essay on himachal pradesh in hindi

प्रस्तावना- हिमाचल प्रदेश भारत का सबसे सुंदर और पहाड़ी राज्य है । हिमाचल प्रदेश से भारत की सुंदरता जगमगाती है । भारत देश के हिमाचल प्रदेश का गठन 15 अप्रैल 1948 को किया गया था । पहाड़ी इलाकों के कई छोटे-बड़े 31 रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया था ।

जब 15 अप्रैल 1948 को प्रदेश का गठन किया गया था तब हिमाचल प्रदेश को ग श्रेणी में रखा गया था लेकिन बाद में हिमाचल प्रदेश को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया था जो कि आज भी है । हिमाचल प्रदेश भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है ।

हिमाचल प्रदेश की सुंदरता और सीमाएं – यहां की वादियां , ठंडे इलाके , पहाड़ी इलाके बहुत ही सुंदर एवं अद्भुत दिखाई देते हैं । इस प्रदेश की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । कई छोटे-बड़े पहाड़ों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश राज्य बनाया गया था ।

हिमाचल प्रदेश की सीमा जम्मू कश्मीर एवं पंजाब से लगी हुई हैं । यह बड़े गर्व की बात है कि हिमाचल प्रदेश जैसा स्थान भारत का हिस्सा है । यहां के हरे भरे गार्डन बहुत ही सुंदर लगते हैं । यहां के पहाड़ी इलाके बहुत ही सुंदर लगते हैं । हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य कहलाता है ।

हिमाचल प्रदेश को ऋषियों की भूमि , तपो भूमि , एवं देव भूमि कहकर भी संबोधित किया जाता है । यदि हम प्राचीन समय की बात करें तो यहां पर कई महान ऋषि यों ने कई महान कार्य इस प्रदेश से किए थे ।

महाभारत की रचना करने वाले महर्षि व्यास ने यहीं से महाभारत जैसे विशाल महाकाव्य की रचना की थी ।मांडूक्य ऋषि के द्वारा उपनिषद की रचना यहीं पर की गई थी ।

हिमाचल प्रदेश  के कई अन्य स्थान- हिमाचल प्रदेश का सबसे सुंदर और सबसे अच्छा शहर शिमला है । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है । शिमला को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है ।

शिमला के बारे में बात करें तो यह सबसे ठंडा इलाका है । यहां पर लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं । देश के साथ-साथ विदेशों के लोग भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं ।

शिमला में हरी-भरी भूमि , हरे भरे खेत खलियान , शिमला के पार्क बहुत ही सुंदर छटा बिखेरते हैं । यहां की सुंदरता और पहाड़ी इलाके बहुत ही अद्भुत दिखाई देते हैं । यह शहर बहुत ही सुंदर दिखाई देता है ।

इसलिए इस शहर को हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनाया गया है । प्राचीन समय से ही हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व रहा है । यहां पर कई ऋषि-मुनियों ने तपस्या की है, इसीलिए हिमाचल प्रदेश को तपो भूमि कहा जाता है ।

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लोग बहुत शांत स्वभाव के हैं । हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लोग धार्मिक प्रवृत्ति के हैं । शिमला के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के कुफरी , चम्बा , नालदेहरा , डलहौजी , मंडी , कांगड़ा , चायल , कुल्लू मनाली आदि शहर भी बहुत सुंदर छटा बिखेरने वाले शहर हैं ।

यदि हम हिमाचल प्रदेश को भारत का स्विजरलैंड कहे तो कोई गलत बात नहीं है क्योंकि भारत का सबसे सुंदर पहाड़ी इलाका हिमाचल प्रदेश है ।

यहां पर लाखों पर्यटक आते हैं और हिमाचल प्रदेश की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करके ले जाते हैं ।

हिमाचल प्रदेश के मेला एवं यहाँ की शिक्षा – हिमाचल प्रदेश में चम्बा का मेला बहुत प्रसिद्ध मेला है । जब यह मेला लगता है तब लाखों लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं ।

कुल्लू मनाली का दशहरा देखने के लायक होता है । कुल्लू मनाली के दशहरे को देखने के लिए लाखों करोड़ों लोग आते हैं और दशहरे का आनंद उठाते हैं । यदि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा के बारे में बात करें तो पहले से कई बेहतर सुविधाएं शिक्षा की हिमाचल प्रदेश में हो गई है ।

पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है ।

यहां की फसलें- हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सेव फल , नाशपाती की फसल की जाती है । पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पर अधिक मात्रा में सेवफल , आलूबुखारे की खेती अधिक की जाती है ।

उपसंहार – हिमाचल प्रदेश वास्तव में भारत देश का एक ऐसा राज्य है जहां पर हमें भ्रमण करने के लिए जरूर जाना चाहिए।

यहां की खूबसूरती के दर्शन जरूर करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश पर घूमने से वास्तव मेंं हमें प्रकृति की सुंदरता के दर्शन होते हैं। यहांं की प्रसिद्ध जगह पर देश-विदेश से लोग घूमने केेेे लिए भी आते हैं।

  • मध्यप्रदेश पर निबंध Hamara madhya pradesh essay in hindi
  • कश्मीर समस्या पर निबंध Essay on kashmir problem in hindi

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल हिमाचल प्रदेश पर निबंध essay on himachal pradesh in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Related Posts

hindi essay on himachal pradesh

Good and thank s For this essay

' src=

Thank you for this essay

' src=

Thankyou sir

' src=

Can youu plz make a essay on himachal Pradesh all dance forms and music……please…please…..please

' src=

Thankyou. …..love you

' src=

Thanks this is very helpful for me

' src=

Thanks helped a lot

' src=

nice sir thankyou so much for this wonderful essay.i like this essay so so so so so much!!!!

' src=

Nice good job

' src=

Thankyou so much

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Encyclopedia Britannica

  • History & Society
  • Science & Tech
  • Biographies
  • Animals & Nature
  • Geography & Travel
  • Arts & Culture
  • Games & Quizzes
  • On This Day
  • One Good Fact
  • New Articles
  • Lifestyles & Social Issues
  • Philosophy & Religion
  • Politics, Law & Government
  • World History
  • Health & Medicine
  • Browse Biographies
  • Birds, Reptiles & Other Vertebrates
  • Bugs, Mollusks & Other Invertebrates
  • Environment
  • Fossils & Geologic Time
  • Entertainment & Pop Culture
  • Sports & Recreation
  • Visual Arts
  • Demystified
  • Image Galleries
  • Infographics
  • Top Questions
  • Britannica Kids
  • Saving Earth
  • Space Next 50
  • Student Center
  • Introduction

Relief and drainage

Population composition, settlement patterns, agriculture and manufacturing, resources and power, transportation.

  • Constitutional framework
  • Cultural life

Kullu Valley

  • What are the oldest known civilizations of India?
  • What are the major holidays and festivals of India?

Orange basketball on black background and with low key lighting. Homepage 2010, arts and entertainment, history and society

Himachal Pradesh

Our editors will review what you’ve submitted and determine whether to revise the article.

  • IndiaNetzone - Himachal Pradesh, India
  • GlobalSecurity.org - Himachal Pradesh, India
  • Official Site of the Government of Himachal Pradesh, India
  • India Video - Himachal Pradesh, a land of its own
  • The Official Site of the District of Chamba
  • Himachal Pradesh - Student Encyclopedia (Ages 11 and up)
  • Table Of Contents

hindi essay on himachal pradesh

Himachal Pradesh , state of India , in the extreme northern part of the Asian subcontinent. It is bounded by Jammu and Kashmir union territory to the northwest and Ladakh union territory to the northeast, by the Tibet Autonomous Region of China to the east, and by the states of Uttarakhand to the southeast, Haryana to the south, and Punjab to the west. Himachal Pradesh occupies a region of scenic splendor in the western Himalayas , offering a multitextured display of lofty snow-clad mountains, deep gorges, thickly forested valleys, large lakes, terraced fields, and cascading streams. Indeed, the name of the state is a reference to its setting: Himachal means “snowy slopes” (Sanskrit: hima , “snow”; acal , “slopes”), and Pradesh means “state.”

The city of Shimla was the summer headquarters of preindependence British viceroys; it is now the state capital and, at an elevation of about 7,100 feet (2,200 meters), one of the largest and most popular mountain resorts in the country. Formerly a union territory, Himachal Pradesh became a state of India on January 25, 1971. Area 21,495 square miles (55,673 square km). Pop. (2011) 6,856,509.

hindi essay on himachal pradesh

Within the diverse terrain of Himachal Pradesh are several parallel physiographic regions corresponding to the northwest-southeast-trending ranges of the Himalayan mountain system. The region adjacent to the plains of Punjab and Haryana consists of two stretches of the Siwalik (Shiwalik) Range (the Outer Himalayas) separated by long, narrow valleys. Elevations in the southern tract of the region average about 1,600 feet (500 meters), while in the northern tract they range between 3,000 and 5,000 feet (900 and 1,500 meters). To the north of the Siwaliks are the Lesser (or Lower) Himalayas , which rise to about 15,000 feet (4,500 meters). Within this region are the spectacular snow-capped Dhaola Dhar and Pir Panjal ranges. To the north again is the Zanskar Range , which reaches elevations of more than 22,000 feet (6,700 meters), towering over the other ranges in the region. Many active mountain glaciers originate in this area.

Himachal Pradesh has many perennial snow-fed rivers and streams, in addition to four major watercourses. The eastern portion of the state is drained primarily by the Sutlej River , which rises in Tibet . Draining the western part of Himachal Pradesh are the Chenab (Chandra-Bhaga), Ravi , and Beas rivers, which have their source in the Great Himalayas .

Chandigarh. Statuettes at the Rock Garden of Chandigarh a sculpture park in Chandigarh, India, also known as Nek Chand's Rock Garden. Created by Nek Chand Saini an Indian self taught artist. visionary artist, folk artist, environmental art

The Siwalik region has hot summers (March to June), with temperatures rising above 100 °F (38 °C), cool and dry winters (October to February), and a wet season (July to September), with rains brought by the southwestern monsoon . As elevations increase farther north, the climate becomes wetter and cooler. In the Great Himalayas, winters are bitterly cold and snowy, with temperatures dropping below 0 °F (–18 °C).

The population of Himachal Pradesh is composed of a variety of distinct ethnolinguistic groups and social castes . Among the most prominent communities are the Gaddi (Gaddi), Gujari, Kinnauri, Lahuli, and Pangwali. Many Punjabi immigrants have settled in the major towns and cities since Indian independence in 1947.

hindi essay on himachal pradesh

The vast majority of the population is Hindu , although Buddhists form the dominant group in the sparsely populated districts of Lahaul and Spiti and Kinnaur, both of which share a border with Tibet . The state also has small minorities of Sikhs , Muslims , and Christians .

Although every former princely state within Himachal Pradesh has a local dialect named after it, Hindi (the official state language) and Pahari are the principal languages. Both are Indo-Aryan languages . In Lahaul and Spiti and in Kinnaur, however, the most widely spoken languages belong to the Sino-Tibetan family.

hindi essay on himachal pradesh

Himachal Pradesh is one of the least-urbanized states in India. In the early 21st century its urban population accounted for less than 10 percent of the total. There are more than 50 towns, and the capital, Shimla , constitutes a city of reasonable size. The capitals of the former princely states, including Bilaspur , Mandi , Chamba , and Kullu , are now district headquarters. Dalhousie , Kasauli, and Sabathu are hill resorts of British origin. Kangra , Palampur, Solan, and Dharmshala are other notable towns in the state.

Most people in Himachal Pradesh depend for their livelihood on agriculture, pastoralism, transhumance (seasonal herding), horticulture, and forestry. However, the government of Himachal Pradesh has encouraged the development and dispersal of manufacturing, with different towns—mostly in the southern part of the state—often specializing in the manufacture of particular goods. The town of Nahan , for instance, is known for its production of agricultural implements , turpentine, and resin, while television sets, fertilizer, beer, and liquor have been among the major manufactures of Solan. Meanwhile, Rajban is identified with cement production, and Parwanoo is recognized for its processed fruits, tractor parts, and electronics. Shimla is also known for its manufacture of electrical goods, while paper and hardboard products generally have come from Baddi and Barotiwala. Alongside the growth of heavier industry, thousands of artisan-based small-scale manufacturing units have remained in operation across the state.

The state has implemented a series of development plans based on the utilization of its abundant hydropower potential and mineral and forest resources. Himachal Pradesh produces a significant portion of India’s hydroelectric power. Existing hydropower plants include a station on the Ulh River at Jogindarnagar, the massive Bhakra Dam on the Sutlej River , the Pong Dam on the Beas River , and the Giri Dam on the Giri River. Himachal Pradesh also has embarked on joint-venture hydropower projects with the central government, such as the large Nathpa Jhakri project in Shimla district. To combat a serious soil-erosion problem in the Siwaliks and to protect the fragile Himalayan ecosystem, the state has launched a reforestation program. It also has instituted stricter enforcement of environmental laws.

Despite its remote location, Himachal Pradesh has a reasonably well-developed infrastructure that not only has aided domestic mobility but also has helped in the promotion of tourism. Scenic narrow-gauge rail lines run from Kalka to Shimla and from Pathankot (in Punjab ) to Jogindarnagar. There also is a railhead in Una . Roads, however, crisscrossing through the ranges and valleys, serve as the communications lifeline of Himachal Pradesh; the state operates many bus routes throughout the network. Regular domestic air service is available in Shimla and Kullu.

  • Essay On Himachal Pradesh

Essay on Himachal Pradesh

500+ words essay on himachal pradesh.

Himachal Pradesh is a state in Northern India that was anciently known as Dev Bhumi, meaning the land of God. This place is abundant with natural beauty. Himachal Pradesh is also known as the abode of snow because of the high snowy mountains and cold climate. The attractive places for tourists in Himachal Pradesh are Shimla, Manali, Kullu, Chamba and Dharamshala. This essay on Himachal Pradesh will help students know the beauty of this state and why it is an attraction for tourists. We have also compiled a list of CBSE Essays on different topics. By referring to them, students can improve their essay-writing skills.

About Himachal Pradesh

Himachal Pradesh has many beautiful towns and hamlets all over the state. This state of India offers tourists a variety of destinations to visit and relax. They can explore and enjoy different places in Himachal Pradesh in the summer as well as in winter. This place respites from the heat in the plains during summer seasons whereas, in winter, snow covers the terrains, delighting one and all who visit here. The outer border of Himachal is formed by the Shivalik hills, dense forests and shallow valleys. The mid ranges of the majestic Himalayan have cedar and spruces, followed by alpine grass.

In the 19th century, Himachal Pradesh received recognition during British time when they explored this hill station. In 1864, Britishers declared Shimla as the summer capital of India. Before that, Himachal had been a destination for pilgrims only. Once it has emerged as a tourist destination, local people easily earn their livelihood from tourism. Tourism contributes nearly 8% of the State’s Domestic Product.

Himachal has also emerged as an important pilgrimage destination. A large number of tourists visit the sacred shrines of Himachal Pradesh throughout the year. There are various types of places with historical significance. During important festivals, special measures are taken up for the safety and security of the tourists.

Popular Places of Himachal Pradesh

Shimla is one of the most popular places in Himachal Pradesh. Its tranquillity and peaceful atmosphere make it different from other places in India. This place is famous for its trekking trips, temples and parks. The other nearest place, which is the main attraction of tourists, is the Kullu Valley. It offers the breathtaking beauty of nature. Its gardens, apple orchards, temples and festivals make it a worthy destination for people to visit. Another famous place in Himachal Pradesh is Dalhousie. It is ornate with beautiful spots like Satdhara springs, Khajjiar, Chamba Valley and Kalatop.

Himachal has natural scenic beauty that attracts several filmmakers to shoot films, TV serials etc. The Government proposes to declare Commissioner-cum-Director Tourism as the sole authority for granting all types of permissions related to film shootings. In addition to this, the department also invites investment from private parties for setting up film cities and studios. Proactive actions are taken to attract film shooting parties to Himachal Pradesh.

Students must have found the “Essay on Himachal Pradesh” useful for improving their essay writing skills. They can get the study material and the latest updates on CBSE/ICSE/State Board/Competitive Exams, at BYJU’S.

CBSE Related Links

Leave a Comment Cancel reply

Your Mobile number and Email id will not be published. Required fields are marked *

Request OTP on Voice Call

Post My Comment

hindi essay on himachal pradesh

Register with BYJU'S & Download Free PDFs

Register with byju's & watch live videos.

brand-logo-img

  • Punjabi Tadka
  • Heart of Punjab
  • Heart of Haryana
  • Himachal Calling
  • Jammu & Kashmir
  • Uttarakhand
  • Uttar Pradesh
  • Madhya Pradesh
  • Chhattisgarh
  • Letters To The Editor
  • Latest News
  • Entertainment
  • Movie Reviews
  • Book Reviews
  • Jobs & Careers
  • Science & Technology
  • Coronavirus
  • Impact Feature
  • Classifieds
  • Grooms Wanted
  • property for sale
  • Situation Vacant
  • Other Classifieds
  • The Tribune Epaper
  • The Tribune App - Android
  • The Tribune App - iOS
  • Punjabi Tribune online
  • Punjabi Tribune Epaper
  • Punjabi Tribune App - Android
  • Punjabi Tribune App - iOS
  • Dainik Tribune online
  • Dainik Tribune Epaper
  • Dainik Tribune App - Android
  • Dainik Tribune App - ios
  • Subscribe Print Edition
  • Code of Ethics Us
  • Advertise with us Classifieds
  • Quick Links
  • Letters to the Editor
  • Code of Ethics
  • Brides wanted
  • Property For Sale
  • other Classifieds
  • Book Classifieds

Essay-writing competition held on Hindi Diwas

article_Author

Tribune News Service

Follow us

Harshita from Lakshmibai House in Government Model Girls Senior Secondary School, Portmore, secured the first position in inter-house essay-writing competition, while Harshita and Anjali Sharma from Aruna Asaf Ali stood second and third, respectively.

The competition was held on the occasion of Hindi Diwas, said Principal Rakhi Pandit. She added that several programmes such as declamation contests, calligraphy, and essay writing were held for students.

In the junior category, Rishikam and Manvi of Lakshmibai House stood first and second, respectively, in the calligraphy competition.

Kanika of Class IX and Nibha of Class XI delivered captivating speeches on the importance of the Hindi language, leaving the audience impressed. Nisha Verma also shared her thoughts on the significance of Hindi during the event. The principal spoke about the origin, history, and relevance of Hindi in today’s context. The function concluded with a vote of thanks by Dr Deshraj Sharma.

brand-logo-ftr

The Tribune, now published from Chandigarh, started publication on February 2, 1881, in Lahore (now in Pakistan). It was started by Sardar Dyal Singh Majithia, a public-spirited philanthropist, and is run by a trust comprising five eminent persons as trustees. The Tribune, the largest selling English daily in North India, publishes news and views without any bias or prejudice of any kind. Restraint and moderation, rather than agitational language and partisanship, are the hallmarks of the newspaper. It is an independent newspaper in the real sense of the term. The Tribune has two sister publications, Punjabi Tribune (in Punjabi) and Dainik Tribune (in Hindi).

Remembering Sardar Dyal Singh Majithia

hindi essay on himachal pradesh

My Subscriptions

ganesh chaturthi

Hindi Diwas: 'हिंदी होनी चाहिए राष्ट्रभाषा', मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की पैरवी, बोले- 'विदेश दौरे पर पीएम मोदी...'

Happy hindi diwas 2024: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विदेश दौरे पर पीएम मोदी संबोधन में हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी छोड़ हिंदी अपनाने का समय आ गया है..

Himachal Minister Vikramaditya Singh speech on Hindi Diwas in Shimla ANN Hindi Diwas: 'हिंदी होनी चाहिए राष्ट्रभाषा', मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की पैरवी, बोले- 'विदेश दौरे पर पीएम मोदी...'

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने की पैरवी की है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस दिशा में प्रयास करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और इसका फायदा भी विश्व पटल पर देश हासिल कर सकता है. विक्रमादित्य सिंह आज (शनिवार) हिंदी दिवस पर बोल रहे थे. भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में किया गया था. 

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "अब समय आ गया है कि हम लोग अंग्रेजी भाषा से बाहर निकलें और हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें. विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी भी मातृभाषा का प्रयोग संबोधन में करते हैं, जिससे हमारे देश को एक अलग पहचान मिली है. जी-20 समिट का आयोजन दिल्ली में किया गया. आयोजन से भारत को सशक्त देश के रूप में मान्यता मिली है." उन्होंने कहा कि आज भारत बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है. इसका फायदा भी भारत हिंदी भाषा के विकास की दृष्टि से उठा सकता है. विक्रमादित्य ने कहा कि देश भर की सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन हिंदी भाषा देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर सकती है.

हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा बनाने की पैरवी की है. विक्रमादित्य ने कहा कि हिंदी भाषा देश की राष्ट्रभाषा होनी चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रयास तेज करने चाहिए. @ABPNews @VikramadityaINC #HindiDiwas #HindiDiwas2024 pic.twitter.com/Yc2aj4dp5V — Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) September 14, 2024

विदेश में रह रहे हिमाचलियों से मेल मिलाप जरूरी- विक्रमादित्य सिंह मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश का निर्माण स्वर्गीय डॉ. यशवंत सिंह परमार के प्रयासों से हुआ. तब से लेकर आज तक हिमाचल प्रदेश ने देश और विदेश में अलग पहचान बनाई है. उपलब्धि में प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों ने योगदान दिया है." उन्होंने कहा कि अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विदेश में रह रहे हिमाचलियों से भी मेल-मिलाप जरूरी है. विदेशों में रह रहे हिमाचलियों से संपर्क के लिए ऑनलाइन माध्यम का भी विकल्प है.

ये भी पढ़ें-

'अवैध निर्माणों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई...', मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से की ये अपील

ट्रेंडिंग न्यूज

Accu Weather

टॉप हेडलाइंस

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे भी हैं कांग्रेस की कठपुतली? BJP नेता का तंज- राहुल गांधी को नहीं निकाला तो मानेंगे कि...

ट्रेडिंग ओपीनियन

अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्ट

पर्सनल कार्नर

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे भी हैं कांग्रेस की कठपुतली? BJP नेता का तंज- राहुल गांधी को नहीं निकाला तो मानेंगे कि...

IMAGES

  1. हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi

    hindi essay on himachal pradesh

  2. Essay on my himachal pradesh in hindi

    hindi essay on himachal pradesh

  3. मेरा हिमाचल पर निबंध || Mera Himachal par Nibandh || Essay on My Himachal in Hindi || extension.com

    hindi essay on himachal pradesh

  4. Himachal Pradesh essay in hindi

    hindi essay on himachal pradesh

  5. हिमाचल प्रदेश पर निबंध

    hindi essay on himachal pradesh

  6. हिमाचल प्रदेश पर निबंध (Himachal Pradesh Essay In Hindi Language)

    hindi essay on himachal pradesh

VIDEO

  1. सफलता पर हिंदी में निबंध

  2. Short note on Himachal Pradesh

  3. Essay Himachal Pradesh in English

  4. Himachal Pradesh

  5. 10 lines Essay on Himachal Pradesh/Essay on Himachal Pradesh in English. ll

  6. Essay on My / Our Himachal in English || Paragraph on My Himachal Pradesh in English ||extension.com

COMMENTS

  1. हिमाचल प्रदेश पर निबंध (Himachal Pradesh Essay In Hindi)

    हिमाचल प्रदेश पर निबंध (Himachal Pradesh Essay In Hindi) प्रस्तावना. भारत के बहुत ही खूबसूरत राज्यों में से एक का नाम है हिमाचल प्रदेश, यह भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य हैं ...

  2. हिमाचल प्रदेश पर निबंध

    June 10, 2023 Kanaram siyol HINDI NIBANDH. Essay on Himachal Pradesh in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम मेरा हिमाचल प्रदेश पर निबंध आपके लिए लाए हैं. सरल भाषा में लिखे ...

  3. Essay on Himachal Pradesh in Hindi हिमाचल प्रदेश पर निबंध

    Essay on Himachal Pradesh in Hindi. हिमाचल प्रदेश का गठन 15 अप्रैल, 1948 को इस पहाड़ी प्रदेश की 31 छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया था। तब यह 'ग' श्रेणी का राज्य बना था लेकिन ...

  4. हिमाचल प्रदेश

    [3] हिमाचल प्रदेश (अंग्रेज़ी: Himachal Pradesh, उच्चारण [hɪmaːtʃəl prəd̪eːʃ] (सहायता·info)) उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है। यह 21,629 मील² (56019 किमी²) [4] से अधिक क्षेत्र में ...

  5. हिमाचल प्रदेश पर निबंध… » हिंदी निबंध, Nibandh

    बेरोजगारी पर निबंध- Unemployment Essay in Hindi मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध Our Partner : WBখবর // আমার বাংলা.com // हिंदी Articles // CopyIndia //

  6. Essay on Himachal Pradesh in Hindi

    Here you will get Paragraph and Short Essay on Himachal Pradesh in Hindi Language for students of all Classes. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में हिमाचल प्रदेश पर निबंध मिलेगा।

  7. Essay On Himachal Pradesh

    100 Words Essay On Himachal Pradesh. In the past, the northern Indian state of Himachal Pradesh was referred to as Dev Bhumi, which is Hindi for "country of God." Himachal is a wonderful place to witness the beauty of nature. Due to its chilly environment and high, snowy mountains, Himachal Pradesh is also called the "abode of snow."

  8. हिमाचल प्रदेश का इतिहास

    हिमाचल प्रदेश का इतिहास । History Of Himachal Pradesh in Hindi. हिमाचल पश्चिमी हिमालय के मध्य में स्थित है, जिसे "देव भूमि" के रूप में पहचाना जाता है और इसे देवी-देवताओं का ...

  9. Geography of Himachal Pradesh in Hindi

    Longitude and latitude of Himachal Pradesh - हिमाचल प्रदेश का देशांतर और अक्षांश. Geographical Parts of Himachal Pradesh - हिमाचल प्रदेश के भौगोलिक भाग. 1. बाहरी या शिवालिक हिमालय (Outer ...

  10. Himachal Pradesh Essay

    Himachal Pradesh Essay - 100, 500, 1000 Words & 10 Lines. Entrance Exams. November 9, 2023. Essay. Himachal Pradesh Essay - Himachal Pradesh is situated in the western Himalayas, making it a mountainous state. It is known for its diverse terrain, including snow-covered peaks, lush valleys, forests, and rivers.

  11. culture of himachal in hindi हिमाचल की कला और संस्कृति हिंदी में

    Table of Contents. 1. Tribes of himachal हिमाचल की कला और संस्कृति हिंदी में. culture of himachal in hindi -हालाँकि हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का एक पहाड़ी राज्ये है लेकिन यह बाहरी चीज़ो से इतना ...

  12. History Of Himachal Pradesh : Dr. D.N. Kundra and Dr. A.S. Prashar

    booksbylanguage_hindi; booksbylanguage Language Hindi Item Size 565.6M ... Strictly according to the latest syllabus by Himachal Pradesh University. Addeddate 2016-04-05 22:58:23 Identifier HistoryOfHimachalPradesh Identifier-ark ark:/13960/t6vx4v97s Ocr language not currently OCRable ...

  13. हिमाचल प्रदेश पर निबंध- Essay on Himachal Pradesh in Hindi

    हिमाचल प्रदेश पर निबंध- Essay on Himachal Pradesh in Hindi. भारत की प्राकृतिक छटाएँ इसे अपूर्व सौंदर्य से मण्डित करती हैं। दक्षिण में इसके चरणों को सागर की लहरें धोती है तो ...

  14. Essay on Himachal Pradesh

    500 Words Essay on Himachal Pradesh Introduction to Himachal Pradesh. Himachal Pradesh, nestled in the lap of the Western Himalayas, is a northern Indian state renowned for its scenic beauty. Often referred to as the 'Abode of Snow', it boasts a diverse and rich culture, history, and natural beauty that attracts millions of tourists each year.

  15. Culture of Himachal Pradesh

    The North Indian state of Himachal Pradesh is a state that has remained largely uninfluenced by Western culture. Himachal Pradesh is a multi-religion practising, multicultural and multilingual state. Some of the most commonly spoken languages are Hindi and the various Pahari languages. [1] The Hindu communities residing in Himachal include the Brahmins, Rajputs, Kannets, Rathis and Kolis.

  16. 10 Lines on Himachal Pradesh in Hindi

    10 lines on Himachal Pradesh in Hindi Language : Hello Student, Here in this post We have discussed about Himachal Pradesh in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Himachal Pradesh, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Himachal Pradesh in Hindi. This essay is very simple.

  17. Himachal Pradesh

    Himachal Pradesh has an area of 21,495 square miles (55,673 square kilometers). It has one of the lowest population densities among India's states, and only about a tenth of its people live in urban areas. ... Hindi, which is the official state language, and Pahari are the most widely spoken languages. Both belong to the Indo-Aryan language ...

  18. Himachal Pradesh

    Himachal Pradesh (/ h ɪ ˌ m ɑː tʃ əl p r ə ˈ d ɛ ʃ /; Hindi: [ɦɪˈmäːtʃəl pɾəˈd̪eːʃ] ⓘ; lit. "Snow-laden Mountain Province" [9]) is a state in the northern part of India. Situated in the Western Himalayas, it is one of the thirteen mountain states and is characterised by an extreme landscape featuring several peaks and extensive river systems. ...

  19. मेरा हिमाचल पर निबंध || Mera Himachal par Nibandh || Essay on My

    मेरा हिमाचल पर निबंध || Mera Himachal par Nibandh || Essay on My Himachal in Hindi extension.com#extension.comIf you like my video please like, share and s...

  20. हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi

    Essay on himachal pradesh in hindi. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हिमाचल ...

  21. Himachal Pradesh

    Himachal Pradesh, state of India, in the extreme northern part of the Asian subcontinent.It is bounded by Jammu and Kashmir union territory to the northwest and Ladakh union territory to the northeast, by the Tibet Autonomous Region of China to the east, and by the states of Uttarakhand to the southeast, Haryana to the south, and Punjab to the west. . Himachal Pradesh occupies a region of ...

  22. Essay on Himachal Pradesh for Students in English

    500+ Words Essay on Himachal Pradesh. Himachal Pradesh is a state in Northern India that was anciently known as Dev Bhumi, meaning the land of God. This place is abundant with natural beauty. Himachal Pradesh is also known as the abode of snow because of the high snowy mountains and cold climate. The attractive places for tourists in Himachal ...

  23. Essay-writing competition held on Hindi Diwas

    The principal spoke about the origin, history, and relevance of Hindi in today's context. ... Home / Himachal Pradesh / Essay-writing competition held on Hindi Diwas.

  24. Himachal Minister Vikramaditya Singh speech on Hindi Diwas in Shimla

    Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री ...